पटना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ( Dr. CP Thakur ) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आप सभी के आशीर्वाद व प्रार्थना और प्रभु की कृपा से मेरा, मेरी पत्नी एवं ज्येष्ठ पुत्र का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है। मैं अब स्वस्थ हूँ। आज पटना एम्स से डिस्चार्ज हो गया। मेरे स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले सभी शुभचिंतकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। मालूम रहे कि 19 नवम्बर को भाजपा नेता डॉ.सीपी ठाकुर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर साझा की और कहा कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वे सभी कोविड की जांच करवा लें और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करें।डॉ ठाकुर ने बताया कि कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद डॉ ठाकुर ने खुद की जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद डॉक्टर पटना एम्स में भर्ती कराये गये। इस बीच उनका सांसद पुत्र विवेक ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण आने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी अपनी जाँच करवायें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अश्विनी कुमार चौबे 29 नवम्बर को पटना एम्स में इलाजरत वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सीपी ठाकुर जी, एमएलए अनिरुद्ध यादव जी समाजसेवी उपेंद्र विद्यार्थी जी से VC से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली। सभी के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कोरोना से जंग जीत कर पूर्व केंद्रीय मंत्री विश्व के प्रख्यात चिकित्सक डॉ सीपी ठाकुर पटना एम्स से घर वापस आ गए हैं भगवान उन्हें सदैव निरोग रखें।
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020
बिहार : कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें