बिहार पुलिस में कार्यरत संजय कुमार मिश्रा की पुत्री फ्लाईओवर से कूदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

बिहार पुलिस में कार्यरत संजय कुमार मिश्रा की पुत्री फ्लाईओवर से कूदी

bihar-police-daughter-sucide
पटना। आज फ्लाईओवर से कूद कर लड़की ने की आत्महत्या कर ली।इस सिलसिले में पुलिस पड़ताल शुरू कर दी है। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आयी है जहाँ फ्लाईओवर से कूद कर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। यह फ्लाईओवर हाल ही में बना है। इसकी ऊंचाई काफी ज्यादा है। घटना थोड़ी देर पहले की है।जींस और टीशर्ट पहने एक युवती ने जब फ्लाईओवर से छलांग लगाई तो वहां मौजूद लोग सन्न रह गए।नीचे गिरते ही युवती की मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुंची सचिवालय थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पटना में रह रही 20 साल की श्वेतांगी अपने घर में हुए चोरी से परेशान थी। उसे यह लग रहा था कि वो खुद का घर खाली छोड़कर बुआ के घर नहीं जाती तो ऐसा नहीं होता। उसका घर सुरक्षित रहता। न कोई सामान चोरी होती और न ही कैश जाता। यह बात उसके दिमाग में बैठ गई। वो लगातार परेशान रहने लगी। उसे गिल्ट फिल होने लगी। इसी का नतीजा है कि उसने आर ब्लॉक में बने नए फ्लाईओवर से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। नीचे सड़क पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। सड़क पर खून फैल गया। उसके एक पैर का चप्पल मौत के काफी देर बाद भी घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। श्वेतांगी के पिता संजय कुमार मिश्रा बिहार पुलिस में एएसआई हैं और काफी समय से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पोस्टेड हैं। गुरुवार की दोपहर हुए इस घटना ने हड़कंप मचा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय और कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना वाली जगह सचिवालय थाना के तहत है। थानेदार सीपी गुप्ता के हाथ लड़की का मोबाइल फोन लगा। उसके मोबाइल से पुलिस वालों ने ही परिवार को कॉल किया। इसके बाद ही श्वेतांगी की पहचान हुई। परिवार मूल रूप से सीवान जिले के महाराजगंज का रहने वाला है। जो करीब 15 सालों से पटना के यारपुर राजपूताना मुहल्ले के शिवाजी पथ स्थित रत्नेश्वर तिवारी के मकान में किराए पर रह रहा है। सुसाइड के इस मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया। आर ब्लॉक में जिस जगह पर श्वेतांगी ने कूद कर अपनी जान दी, उसके ठीक सामने में पुलिस चेक पोस्ट है। सिपाही अरूण कुमार संतरी ड्यूटी में थे। बात दोपहर 12:15 से 12:20 बजे के बीच की है। सिपाही अरूण के अनुसार उनकी नजर नीचे में चेकपोस्ट के चारों तरफ घूम रही थी। उसी बीच अचानक 'धप' सी एक आवाज आई। जब उन्होंने देखा तो एक लड़की गिरी हुई दिखी। सबसे पहले वो उसके पास पहुंचे। जब उसके नब्ज को चेक किया तो उसकी सांसे थम चुकी थी। आर ब्लॉक में बने नए फ्लाई ओवर पर गोलंबर बना है। गोलंबर के पश्चिम साइड से श्वेतांगी ने नीचे छलांग लगाई। जिस वक्त सिपाही अरूण कुमार मौके पर पहुंचे, ठीक 5 मिनट बाद 5-7 बाइक सवार लोग भी आए। सिपाही की मानें तो बाइक सवार लोग फ्लाई ओवर पर ही थे। उनके सामने श्वेतांगी कूदने जा रही थी। यह देख उन लोगों ने उसे पकड़ने व बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वो देखते रह गए और चंद मिनटों के अंदर ही पूरी घटना हो गई। परेशान श्वेतांगी दोपहर 12 बजे से पहले अपने घर से निकली थी। मां और पिता को उसने कहा था कि बुआ के घर जा रही है। परिवार वालों ने उसे जाने भी दे दिया, लेकिन वो वहां गई नहीं। परिवार वालों को इस बात का पता तब चला, जब वो अपने बुआ के घर नहीं मिली। दरअसल, उसके निकलने से कुछ देर बाद ही छोटा भाई श्वेतांगी को खोजने बुआ के घर गया था, पर वो वहां पहुंची नहीं थी। यह जानकर परिवार वाले भी हैरान और परेशान थे। इसके कुछ देर बाद ही सचिवालय थाना से उन्हें फोन पर जानकारी मिली। श्वेतांगी ग्रेजुएशन की स्टूडेंट थी और खगौल महिला कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। एक दिसंबर को छपरा के मशरख में एक रिश्तेदार के घर शादी थी। पिता संजय कुमार मिश्रा, मां रेणु देवी और छोटा भाई शादी में शामिल होने के लिए उसी दिन शाम को मशरख चले गए थे। अकेले रहने की वजह से श्वेतांगी अपने घर को लॉक कर करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित बुआ के घर रहने चली गई थी। जब दो दिसंबर की सुबह वो वापस अपने घर आई तो उसे लॉक टूटा हुआ मिला, घर के सामान बिखरे मिले। ज्वेलरी और कैश की चोरी हो चुकी थी। इस वजह से वो तनाव में थी। कॉल कर पिता को जानकारी दी। मशरख से ही पिता ने गर्दनीबाग थाना और पुलिस के अपने कुछ साथियों को कॉल किया था। युवती के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं की जा सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: