बिहार : पशु स्वास्थ्य जांच जागरुकता शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

बिहार : पशु स्वास्थ्य जांच जागरुकता शिविर

animal-awareness-camp
कुढ़नी। बिहार स्थायी आजीविका विकास परियोजना के तहत पशु स्वास्थ्य जांच जागरुकता शिविर का आयोजन प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में कुढ़नी, मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ। आज दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को प्रगति ग्रामीण विकास समिति एवं Heiper India के सहयोग से बिहार स्थायी जीविकोपार्जन विकास परियोजना के अन्तर्गत पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  इसके पहले छाजन गोला चौक पुस्तकालय भवन में  भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर कुमार, Heiper के कार्यक्रम पदाधिकारी अंजनी हर्ष , प्रगति ग्राणीण विकास समिति के परियोजना समन्वयक रंजीत कुमार, स्थानीय उप मुखिया छाजन हरिशंकर, पश्चिमी श्री श्यामनन्दन कुशवाहा, पूर्वी शंकर मांझी एवं आदरणीय अतिथिगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कुढ़नी में उद्घाटन किया। भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर कुमार ने मौसमी रोग एवं लाइलाज रोग पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर प्रगति ग्राणीण विकास समिति के परियोजना समन्वयक ने परियोजना के संबंध मे बता.मौके पर आगत सभी लोगों का स्वागत किया। Heiper के अंजनी सर के द्वारा पहले किए गए कार्यक्रम एवं भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। उनके द्वारा बताया गया कि जो आपलोगों के द्वारा निर्मित समूह है।उक्त समूह को और अधिक मजबूत बनाकर काम करने की जरूरत है। इस पर Heiper जोड़ देगा। पशु के गर्भाधान के समय होने वाली समस्या पर चर्चा किया गया एवं बैठक के दौरान परियोजना के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार, परियोजना पारामेट ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: