मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) भाकपा (माले), किसान महासभा एवं खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राज्यब्यापी चक्का जाम कार्यक्रम के तहत मधुबनी समाहरणालय के समक्ष किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क जाम किया। सड़क जाम आंदोलन का नेतृत्व माले नेता अनिल कुमार सिंह,खेग्रामस जिला सचिव बेचन राम, किसान महासभा के मनोज झा ने किया। उक्त नेताओं ने कहा कि तीनों कृषि बील किसानों मजदूरों एवं अस्सी प्रतिशत जनता के लूट का दस्तावेज है। अडानी,अंम्बानी के हाथों खेत, खेती और किसानों को गुलाम बनाने की मोदी सरकार की साज़िश है। हजारों लाखों किसान इस ठंड से मुकाबला करते हुए, मोदी सरकार के फासीवादी शासन का मुकाबला कर रहा है। किसान संगठनों से सम्मानजनक वार्ता कर इस तीनों काले कानूनों को वापस ले,वर्ना 08 दिसंबर को अभूतपूर्व भारत बंद के तहत अभूतपूर्व रुप से मधुबनी बंद भी कराया जायेगा। सड़क जाम में माले नेता दानी लाल यादव,बिशंम्भर कामत, शंकर पासवान, मनीष मिश्रा, संतोष यादव, राजेंद्र यादव, गुणेश्वर यादव, सुबोध यादव, योगेन्द्र महतो, सुनील पाठक, राम प्रसाद पासवान, राम बृक्ष पासवान, गणेश यादव, सोमन पासवान,जय लाल दास, श्रीचंद सदाय,सुशिल पासवान,भरत पासवान,सोनधारी राम,शत्रोधन राम, गुड्डू मंडल वगैरह ने भाग लिया।
रविवार, 6 दिसंबर 2020
मधुबनी : वाम ने किया किसानों के समर्थन में चक्का जाम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें