बाइस सौ मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंत्रिमंडल की मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

बाइस सौ मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंत्रिमंडल की मंजूरी

cabinet-approves-auction-of-2200-hz-spectrum
नयी दिल्ली 16 दिसम्बर, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2251.25 मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी को आज मंजूरी दे दी ये स्पेक्ट्रम 20 वर्ष के लिए आवंटित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई बैठक में इस निर्णय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुल 2251.25 मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी का निर्णय लिया गया है जिसकी वैधता 20 वर्ष तक रहेगी। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम का रिजर्व मूल्य 3,92,332.70 करोड़ रूपये रखा गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि इसके लिए इसी महीने आवेदन से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जायेगी और नीलामी आगामी मार्च में शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ये स्पेक्ट्रम 700 , 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगा हर्टज फ्रीक्वेंसी बैंड में आवंटित किये जायेंगे। इससे पहले स्पेक्ट्रम की नीलामी का फैसला चार साल पूर्व वर्ष 2016 में लिया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: