चिंटू और काजल राघवानी ने ससुरा बड़ा सताबे ला की शूटिंग शुरू की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

चिंटू और काजल राघवानी ने ससुरा बड़ा सताबे ला की शूटिंग शुरू की

chintu-kajal-raghwani-sasura-bada-satabe-la
मुंबई, 09 दिसंबर, भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी ने आने वाली फिल्म ससुरा बड़ा सताबे ला की शूटिंग शुरू कर दी है। प्रदीप पांडेय चिंटू की ब्यस्ता इन दिनों काफी बढ़ गई। वह बैक टू बैक के फिल्मो की लगातार शूटिंग कर रहे है। उनकी नयी फिल्म ससुरा बड़ा सताबेला की शूटिंग उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू हो गई है। साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक राजकुमार.आर. पांडेय है। फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के अलावा काजल राघवानी, प्रकाश जैस,सोनिया निश्रा,संजय पांडेय की मुख्य भूमिकायें है। राजकुमार.आर पांडेय ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक कहानियों से ओत प्रतोत होगी। हमने हमेशा से पारिवारिक फिल्मे बनायी जो दर्शकों ने बेहद पसंद की है। ससुरा बड़ा सताबेला भी दर्शक काफी पसंद करेंगे। प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा फिल्म ससुरा बड़ा सताबेला का विषय काफी काफी स्ट्रांग है, जो दर्शको को काफी पसंद आयेगा। यह आने वाले वर्ष में सबसे ब्लाकबास्टर फ़िल्म साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: