बिहार : बधाई पटना ईसाई धर्मप्रान्त के नए माननीय आर्चबिशप जी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

बिहार : बधाई पटना ईसाई धर्मप्रान्त के नए माननीय आर्चबिशप जी को

पटना महाधर्मप्रान्त में एक नए भले गड़ेड़िया के रूप में आगमन होने से महाधर्माध्यक्ष श्रद्धेय स्वामी सेबेस्टियन कल्लूपुरा का पटना महाधर्मप्रान्त के भक्तगण हृदय से स्वागत करते हैं और उनको बधाई देते हैं.उनके प्रति पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हैं कि उनकी छत्रछाया एवं देख-रेख में पटना महाधर्मप्रान्त का और ज्यादा विकास होगा....

congratulation-to-father-arch-bishop
पटना. पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बनने पर सेबेस्टियन कल्लूपुरा को बधाई देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.सोशल मीडिया फेसबुक, मैंसेजर और वाट्सऐप पर हजारों ने बधाई दी है.फिलवक्त बक्सर धर्मप्रांत के प्रशासक व  पटना महाधर्मप्रांत के कोदजुटोर के पद शोभित थे बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा. इससे पहले पटना महाधर्मप्रांत का आर्चबिशप पद पर थे विलियम डिसूजा. आर्चबिशप विलियम डिसूजा के इस्तीफा देने के बाद ही बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को आर्चबिशप मनोनीत किया गया.मनोनीत आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा  67 साल के हैं. निवर्तमान पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विलियम डिसूजा ने 74 साल  होने पर इस्तीफा दे दिये हैं. निवर्तमान आर्चबिशप ने शानदार ढंग से 13 साल कार्य किया. उन्होंने अपना इस्तीफा संत पिता फ्रांसिस के पास प्रेषित किया था. संत पिता फ्रांसिस ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया.लगे हाथ संत पिता फ्रांसिस ने बक्सर धर्मप्रांत के प्रशासक व  पटना महाधर्मप्रांत के कोदजुटोर सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पदोन्नत कर पटना महाधर्मप्रांत का आर्चबिशप मनोनीत कर दिया. सेबेस्टियन कल्लूपुरा को  आर्चबिशप मनोनीत करते पटना महाधर्मप्रांत में खुशी की लहर फैल गयी.


आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लुपुरा, का जन्म 14 जुलाई, 1952 को केरल के पलाई के धर्मप्रांत  टेकोय में हुआ था.1971 में वे पटना महाधर्माध्यक्ष के लिए पलाई में माइनर सेमिनरी में शामिल हुए, और 14 मई, 1984 को उन्हें पुरोहित बना दिया गया. उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने 1984 से 1999 तक विभिन्न चर्चों में पल्ली पुजारी के रूप में पटना महाधर्माध्यक्ष की सेवा की, सहायक कोषाध्यक्ष 2000- 2002 के रूप में, पटना महाधर्मप्रांतीय सोशल एपोस्टोलेट 2008-2009 के निदेशक और 2009 में बिहार सोशल फोरम के निदेशक.वह 7 अप्रैल, 2009 को बक्सर के बिशप चुने गए और 21 जून, 2009 को आयोजित किए गए.पोप फ्रांसिस ने उन्हें 29 जून 2018 को पटना के कोदजुटोर महाधर्मप्रांत के रूप में नियुक्त किया.वह वर्तमान में परिवार और कारितास इंडिया के लिए सीसीआर कमीशन के अध्यक्ष हैं. पटना महाधर्मप्रांत के धर्मप्रांतीय बिशप हैं सेबेस्टियन कल्लूपुरा.जो पहली बार आर्चबिशप बने है.वे सबसे कम उम्र में आर्चबिशप बनने का मुकाम हासिल करने वाले बने हैं.पटना महाधर्मप्रांत के प्रथम आर्चबिशप स्व.बी.जे. ओस्ता बने थे.पटना महाधर्मप्रांत के द्वितीय आर्चबिशप विलियम डिसूजा हैं.इनके अवकाश ग्रहण करने के बाद पटना महाधर्मप्रांत के तीसरे आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा हैं.आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा के जिम्मे पटना, बक्सर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर  धर्माध्यक्ष में है.इसके अलावे नेपाल भी है. पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बनने पर सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पटना महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर अमल राज,सिसिल साह, राजन क्लेमेंट साह, पिंकी संजय,फादर रेमंड, सिस्टर मार्टिना,सुशील लोबो, जेवियर लुइस,एसके लौरेंस आदि ने बधाई दी है.

कोई टिप्पणी नहीं: