बिहार : पूर्व विधायक पुत्र की गोली मारकर हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

बिहार : पूर्व विधायक पुत्र की गोली मारकर हत्या

ex-mla-son-shot-dead
पटना : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी द्वारा लगातार पुलिस विभाग को खुलेआम चैलेंज दिया जा रहा है। हालांकि राज्य के अंदर कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री लगातार मैराथन बैठक कर रहे हैं। इसके बावजूद इस बैठक का कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। जिसके बाद नीतीश कुमार की नई सरकार पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच बिहार के सारण जिला अंतर्गत छपरा के पूर्व जदयू विधायक राम प्रवेश राय के पुत्र प्रिंस कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार विधायक पुत्र जिले के दाउदपुर में किसी परिचित के यहां किसी काम बस गए हुए थे। जिसके बाद देर रात उसके घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इसी बीच पुलिस ने कोनिया माई के समीप पुरानी चिराई घर के पास डेड बडी को पाया। जिसे पुलिस द्वारा नजदीक में ही चिराई घर ले जाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान रामप्रवेश राय के पुत्र प्रिंस के रूप में की गई। वहीं इसके बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया है। जानकारी हो कि इस बार के नीतीश कुमार के 1 महीने के कार्यकाल में राज्य के अंदर अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर सत्तापक्ष के भी कुछ नेता बिहार पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं तो विपक्षी दलों द्वारा नीतीश कुमार को लगातार घरने की कोशिश की जा रही है। तो वहीं सीएम खुद मोर्चा संभाल लिए हैं और सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि उनके द्वारा रात्रि गश्ती पूरी मुस्तैदी के साथ किया जाए। अब देखना यह होगा कि उनकी इस बात को कितना असर पदाधिकारियों पर पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं: