बिहार : जमुई में 20 किलोग्राम विस्फोटक बरामद। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

बिहार : जमुई में 20 किलोग्राम विस्फोटक बरामद।

explosive-seized-in-jamui-bihar

जमुई (आर्यावर्त संवाददाता) 
जिले के झाझा थाना अंतर्गत मानिकस्थान गांव के समीप से पुलिस के जवानों ने 20 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है।  आशंका जताई जा रही है कि अवांछित तत्व बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए ऊक्त विस्फोटक को भंडारित किया था।विस्फोटक बरामदगी को जमुई पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है।  पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार मंडल ने विस्फोटक बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थानाध्यक्ष और एसटीएफ की टीम मानिकस्थान गांव जाकर वहां से उसे कब्जे में लिया। उन्होंने आगे कहा कि अवांछित तत्वों ने सम्बंधित विस्फोटक को दो डब्बे में भरकर जमीन के नीचे गाड़ दिया था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे बरामद कर लिया गया।   एसपी श्री मंडल ने इसे जमुई पुलिस की बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि अवांछित तत्वों को बैकफुट पर रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: