रोहित की वापसी पर रहेंगी निगाहें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

रोहित की वापसी पर रहेंगी निगाहें

eyes-on-rohit-sharma
मेलबोर्न, 30 दिसम्बर, ऑस्ट्रेलिया की टीम में विस्फोटक सलामी  बल्लेबाज डेविड वार्नर की सिडनी में सात जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वापसी हो चुकी है और अब सभी निगाहें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित  शर्मा की तीसरे टेस्ट में वापसी पर लगी हुई हैं।  भारत ने मेलबोर्न में दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है लेकिन भारत की ओपनिंग की समस्या पहले दोनों टेस्टों में बनी हुई है।  भारत ने एडिलेड में दिन रात्रि टेस्ट में शून्य और सात रन की ओपनिंग साझेदारी की जबकि मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक और 16 रन की ओपनिंग साझेदारी की। एडिलेड में पहले टेस्ट में ओपनिंग में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल उतरे लेकिन दोनों फ्लॉप रहे। पृथ्वी को शून्य और चार रन बनाने के कारण मेलबोर्न में बाहर होना पड़ा। मयंक भी अब तक चारों पारियों में फ्लॉप रहे हैं और उन्होंने 17, 9, 0, 5 के स्कोर बनाये हैं। मेलबोर्न में ओपनिंग में उतारे गए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने मौके का फायदा उठाया और बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हुए 45 और नाबाद 35 रन बनाकर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। गिल को कप्तान रहाणे और कोच शास्त्री दोनों की तारीफ मिली है। यह माना जा रहा है कि रोहित तीसरे टेस्ट में एकादश में उतरेंगे। यदि रोहित सिडनी में सात जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होते हैं तो मयंक को एकादश से बाहर बैठना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: