झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 दिसंबर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव पर किए गए कायराना हमले का विरोध


jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाष नड्डा एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाष विजयवर्गीय पर पष्चिम बंगाल में हुए प्राण-घातक हमले के विरोध में भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा शहर के मध्य राजवाड़ा पर पष्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नारेबाजी के साथ पुतला दहन किया गया। साथ ही इस कायरना हमले की सभी ने कड़े शब्दों में निंदा भी की। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम किया गया। मंडल अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाष विजयवर्गीय पर हमला पूरे देष पर हमले के समान है और संपूर्ण देष में भाजपा संगठन इस घटना पर अपना कड़ा विरोध प्रकट करती है। यह हमला पष्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार एवं उसकी मुखिया ममता बनर्जी के रहते हुए हुआ है।


ममता बनर्जी का पुतला जलाया

जिसका भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा भी विरोध करते हुए शहर के मध्य राजवाड़ा पर 10 दिसंबर, गुरूवार देर शाम 7.30 बजे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाष राय एवं अजय पोरवाल, जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, नेता प्रतिपक्ष जुवानसिंह गुंडिया, पार्षद पपीष पानेरी, नरेन्द्र राठौरिया, सत्येन्द्र यादव, आयोजक भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, हेमेन्द्र नाना राठौर, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय चैहान, राजेष मेहता, मनोहर मोदी, आईटी सेल जिला संयोजक अपित कटकानी, सांसद प्रतिनिधि मनोज अरोरा, हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बिट्टू सिंगार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा ममता बनर्जी हाय-हाय के नारे के साथ उनका पुतला दहन किया। अंत में आभार भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष श्री पाठक ने माना।


जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई


jhabua news
झाबुआ। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के प्रारम्भ में श्री सिंह ने राज्य शासन के निर्देशो से अवगत कराया। श्री सिंह ने कहा की इस बैठक में प्राप्त सुझाओं को शासन को प्रेषित किए जावेगे, और प्राप्त आवश्यक सुझाओं को अमल मे लाने के प्रयास किए जावेगे। श्री सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष ध्यान दे। साथ ही विद्यार्थियो को मास्क का वितरण कराए। श्री सिंह ने मास्क का उपयोग न करने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही करने और विकल्प के रूप में उन्हे मास्क उपलब्ध कराए। साथ ही आम जनता को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक किया जावे। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कक्षा 9 वी से 12 तक कक्षाएं प्रारम्भ की जाना चाहिए। जिसमे मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी किया जाना चाहिए। सप्ताह में 5 दिन कक्षाएं लगाई जाना चाहिए। विद्यार्थियों को दो माह में रीविजन करवाया जाना चाहिए ताकि परीक्षा परिणाम अच्छा आ सके। बैठक में विधायक श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक श्री वीरसिंह भूरिया ने भी आवश्यक सुझाव दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 जे.पी.एस. ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बी.एस.बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 


कोविड से मृत्यु रोकना हमारा मुख्य उद्देश्य : श्री पोरवाल

 

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले के ओआईसी एवं प्रमुख सचिव श्री विवेक पोरवाल ने कहा की प्रत्येक कोविड के मरीज की जान बचाना हमारा उद्देश्य है। इसके लिए जिले में पर्याप्त उपकरण आॅक्सीजन की व्यवस्था रखें, लोगों की जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। लोगों में मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी के प्रति जागरूकता लाई जाए। यह बात शुक्रवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कोविड की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में झाबुआ जिले के ओआईसी एवं प्रमुख सचिव श्री विवेक पोरवाल ने कही। श्री पोरवाल ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए गये प्रयासों की सराहना करते हुए जिला प्रसाशन तथा जिले की टीम को बधाई दी है। इस बैठक में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए किए गए आवश्यक प्रबंध एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से अवगत कराया। इस बैठक में ईपीडिमियोलाॅजिस्ट डाॅ0 रिया शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से कोविड-19 की जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इस बैठक में अवगत कराया कि जिले में कोविड-19 के तहत 55 हजार 162 सेम्पल लिए गए, जिसमे 2 हजार 88 नमूने कोरोना पाॅजीटिव पाए गए और 51 हजार 588 नमूने नेगेटिव पाए गए है। जिले में कुल 123 एक्टिव मरीज है तथा 1 हजार 941 मरीजों का उपचार उपरान्त छुट्टी दी गई है। जिले में कोराना वायरस से 24 मरीजो की मृत्यु हुई है। बैठक में बताया गया की जिले में फीवर क्लीनिक 8, आॅक्सीजन बेड 30 और आईसीयू बेड 10 है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर राजस्व श्री जे.एस. बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 जे.पी.एस. ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, डीपीएम, डीएचओ, समस्त बीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: