झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 दिसंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर

सकल व्यापारी संघ द्वारा आयोजित रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ आरंभ  18 टीम लेगी भाग। 


jhabua news
पारा। सकल व्यापारी संघ द्वारा आयोजितं शीत कालीन रात्रि प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार शाम से हुआ। व्यापारियों के इस क्रिकेट टुर्नामेट मे कुल 18 टीमें भाग लेगी । मेच का आयोजन शुक्रवार देर शाम स्थानीय बस स्टैंड प्रांगण पर व्यापारी संघ के संरक्षक प्रकाश तलेसरा, चैकी प्रभारी श्याम कुमावत,पत्रकार अशोक बलसोरा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन राठौड़,सचिव सौरव कोठारी , उपाध्यक्ष इदरीस अम्बावाला,कोषाध्यक्ष तरुण चैधरी के मुख्य आतिथ्य मे दूधिया रोशनी के बीच मैदान में अतिथियों द्वारा क्रिकेट में हाथ आजमाइश के साथ शुरुआत हुई। इससे पहले मैच की दोनों टीमो से परिचय लिया गया।ं टूर्नामेंट  के पहले दिन 6-6 ओवर के 4 मैच कराए गए पहला मैच गली क्रिकेट ओर अपना टाइम आएगा के बीच खेला गया जिसमें अपना टाइम आएगा कि टीम ने विजय हासिल करी वहीं दूसरा मैच नाम चले व यंग एंड यंगर्स के बीच खेला गया  । चोथा मेच बन्देमातरम व नेशनल राईट राईडर्स के बिच खेला गया। जिसमें नाम चले के खिलाड़ियों व बन्देमातरम के खिलाडीयो ने अपना उम्दा खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए मैच अपने नाम किया वही नाम चले टीम के बल्लेबाज जयदीप चैहान को लगातार 3 छक्के मारने पर पुलिस चैकी पारा द्वारा 1500 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया पूरे टूर्नामेंट में आकर्षक ट्राफियां व पुरस्कार दिए जारहे है । टुर्नामेंट का पहला इनाम 7777 रुपये ब्रजेन्द्र चुन्नू भैया शर्मा की और से दूसरा इनाम 4444 एचडीएफसी बैंक और तीसरा इनाम 2222 रुपये भंडारी ब्रदर्स अतुल भंडारी के द्वारा दिया जाएगा वंही विजेता टीम को फेना डिटर्जेंट अमित जैन की और से 1111 रुपये साथ ही उपहार भी मेन ऑफ द सीरीज 1111 जेके सुपर सीमेंट नवकार ट्रेडर्स, बेस्ट बॉलर 1111 व बेस्ट बल्लेबाज को 1111 रुपए जय जिनेन्द्र कलेक्शन रिंकल नाहटा एवं उमेश भटेवरा की और से दिया जारहा है झाबुआ नवकार ज्टै दिव्य चोपड़ा की और से फेयरप्ले अवार्ड 5100 रुपए पूरे टूर्नामेंट में ईमानदारी व अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को दिया जाएगा वही विजेता व उप विजेता टीम को कोकोकोला हेमंत बसेर की ओर से भी आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा वहीं विजेता टीम को 1111 रुपए श्री कृष्ण ट्रेडर्स रमेश  राठौड़ को और से दिया जाएगा। गुरुकृपा स्टोन क्रशर नीलेश कटारा की ओर से विजेता टीम को 2222 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।  7 स्टार रिटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अशोक बलसोरा की ओर से टूर्नामेंट में बेस्ट कैच व बेस्ट फील्डर को 500-500 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।


स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्य पूरे देषवासियों के लिए है प्रेरणा स्त्रोत -ः क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर

सांसद कार्यालय पर उत्साहपूर्वक मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

jhabua news
झाबुआ। देष के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज और वरिष्ठ नेता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर, शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सांसद कार्यालय पर उत्साहपूर्वक मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़ एवं भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक उपस्थित थे। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रारंभ में अतिथियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। बाद उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी स्व. वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हे नमन किया। स्वागत उद्बोधन भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़ ने देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को भाजपा के दिग्गज एवं वरिष्ठ नेता बताते हुए उनके कार्यों को स्मरण किया। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयीजी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व काफी उज्जवल और प्रखर था। वह जितने महान व्यक्तित्व थे, उतना ही उनका व्यवहार एवं कार्यकुषलता सरल एवं मृदुभाषी थी। उनके कार्यों से संपूर्ण देषवासियांे को प्रेरणा लेने की जरूरत है। आज हम सभी भी उनके नक्षे कदम पर चलकर भाजपा आज भारत की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।


स्व. वाजपेयी को कभी भूलाया नहीं जा सकता

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयीजी जैसी प्र्रखर एवं महान व्यक्तित्व को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। उनके कार्यों को हमेषा याद रखा जाएगा। प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआंे को उनके कार्यों को अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूत एवं सषक्त बनाने की दिषा मंे कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा एवं भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष श्री पाठक ने भी स्व. वाजपेयी के जीवन पर प्रकाष डाला।


यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय चैहान, सांसद प्रतिनिध मनोज अरोरा, भाजपा मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, दिनेष अमलियार, शोभा राकेष कटारा नरेन्द्र राठौरिया, ओम भदौरिया, किषोर भाबोर, अमित शर्मा, अमरू भाई, कल्याणपुरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भुरूभाई चैहान, आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी सहित सहित अन्य पंच-सरंपच और कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री एवं युवा पार्षद पपीष पानेरी ने किया एवं अंत में आभार भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओपी राय ने माना।


आदिवासी विकासखण्डों में स्कूल बंद करने का विरोध

भाजपा सरकार अपने कर्तव्य से विमुख हो रही है,युवाओं का बेरोजगार बना रही है - कांतिलाल भूरिया

झाबुआ । प्रदेश की भाजपा सरकार अपने कर्तव्य से विमुख हो रही है तथा आदिवासी क्षेत्रों में स्कूल बंद कर अजजा क्षेत्रों की जनता को शिक्षा से वंचित करने एवं बेरोजगारी बढा रही है, यह कभी भी स्वीकार नहीं किया जावेगा। एक ओर स्कूल बंद होने से अजजा वर्ग एवं अन्य जाति के लोगों को प्रांरभिक शिक्षा से वंचित होगें एवं क्षेत्र में पढे लिखे युवाओं को रोजगार से वंचित होगें। उक्त आरोप झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने सरकार पर लगाते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार आदिवासी विकासखंण्डों के एक ही परिसर एक विद्यालय के नाम पर 89 आदिवासी विकास खण्डों के लगभग 5700 विद्यालय जो कि प्राथमिक एवं माध्यमिक है उन्हे बन्द  करने कि कोशिश की जा रही है, सरकार द्वारा लगभग 20 हजार स्कूल शिक्षा विभाग के पूर्व में बंद कर दिये गये है। उक्त स्कूल बंद होने से आगामी समय में शिक्षकों की भत्र्ती नहीं होगी साथ ही आदिवासी क्षेत्र के गरीब बच्चे पढाई से वंचित होगें। भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों से भत्र्ती के नाम पर लाखों रूपये फिस के रूप में प्राप्त करने के बाद आज तक शिक्षकों की भत्र्ती नहीं की जा रही है जिससे अनेक बच्चे अपनी आयु पूर्ण कर चुके है तथा बेरोजगार दर दर भटक रहे है। श्री भूरिया ने यह भी बताया कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासी जिलों में अधिक से अधिक स्कूल छात्रावास खोले जिससे गरीब बच्चों को बहार न जाना पडे एवं उन पर आर्थिक बोझ न हो । लेकिन भाजपा की सरकार उन स्कूलों को संचालित नहीं कर पा रही है एक ओर जहां शिक्षकों के लगभग 92 हजार से अधिक पद रिक्त है। स्कूल कालेजों में पर्याप्त शिक्षक नहीं है।  पर्याप्त मात्रा में फनिर्चर नही है , पुस्तकालय, कन्या स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल,शौचालय,खेल मैदान,पानी की कमी आदि समस्याओं से जुझ रहे है उसे दूर नहीं किया जा रहा है और स्कूलों को बंद करने की कार्यवाही की जा रही है। भूरिया ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार नीजिकरण को बढावा दे रही है सरकारी स्कूलों के लिए दूरी का माप दण्ड है वही नीजि स्कूलों हेतु ऐसा कुछ नहीं है जिससे बिना सुविधा के नीजि स्कूल खोले जा रहे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया कि अजजा बहुल क्षेत्रों में स्कूल बंद करने के निर्णय पर प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रान्त भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा , पूर्व विधायक जेवियर मेडा, कार्यवाह अध्यक्ष रूपसिंह डामोर,हेमचन्द्र डामोर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर सहित जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष गेन्दला डामोर, गीता शंकरसिंह भूरिया आदि ने आदिवासी क्षेत्रों के स्कूल बंद करने का विरोध किया है तथा शासन से मांग की है कि तत्काल आदिवासी क्षेत्रों के स्कूल की समस्याओं का निदान किया जावे तथा पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों एवं अन्य व्यवस्था की जावे। जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी समस्याओं का हल निकाला जा सकें। यदि स्कूल बंद करने का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो कांग्रेस बेरोजगार ,शिक्षित युवाओं के साथ आन्दोलन करने की तैयारी करेगी।


विधायकद्वय ने दी क्रिसमस की बधाई


jhabua news
झाबुआ । क्रिसमस त्यौहार यीशु के जन्म दिवस के रूप में मनाये जाने वाला त्यौहार, करूणा, दया प्रम एवं अंहिसा तथा एक दूसरे से जुडने वका एवं विश्व में भ्रातृत्व की भावना प्रसारित करने एवं परस्पर शांति एवं सौहार्दता फैले तथा पूरी मानव जाति को करूणा एवं शांति के संदेश को फैलाने वाला त्यौहार है। उक्त बात झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने क्रिसमस के अवसर पर जिले के मेघनगर चर्च पहुंच कर बिश्प बसील भूरिया को पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई देते हुए कही। भूरिया ने इस अवसर पर भ्रमण करते हुए पिपल्या ईशगढ, गोपालपुरा, रानापुर भूरीमाटी भी पहुंच कर समाजजन को एवं फादर, सिस्टर को बधाई दी । श्री भूरिया के साथ इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया युवक कांग्रेस के श्री आशिष भूरिया, सुनिल भूरिया फ्रासिंस कटारा आदि भी उपस्थित थें ।


हमारी विचारधारा सनातनी होकर एकात्म मानववाद दर्शन के विचारो को लेकर काम कर रहे है - दौलत भावसार


sehore news
झाबुआ । आज देवझिरी ग्रामीण मंडल के प्रशिक्षण वर्ग मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार प्रमुख वक्ता बनकर भाजपा की विचारधारा ओर हमारी विचारधारा  विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आदि अनादिकाल से सनातनी विचारधारा के अग्रदुत होकर भाजपा मे एकात्म मानव वाद दर्शन की विचारधारा को लेकर कार्य कर रहे है। हमारी विचारधारा राष्टधर्म को प्राथमिकता देती है जाति धर्म ओर व्यक्ति को बाद मे आजादी के बाद देश मे लोकतांत्रिक सरकार का गठन हुआ ओर उसके प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु बने जिनकी विचारधारा पाश्चात्य विचारधारा ओर वंशवाद वाली तथा तुष्टीकरण ओर विघटनकारी विचारधारा के रुप मे पोषकधारी विचारधारा पर कार्य कर रहे थे। इसके खिलाफ उन्ही के मंत्रिमंडल मे उद्योगमंत्री रहे डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने उद्योगमंत्री का पद छोडकर 1951 मे भारतीय जनसंघ की स्थापना की जिसकी विचारधारा सांस्कृतिक राष्टवाद की अवधारणा को लेकर कार्य प्रारंभ किया। बाद मे यह विचारधारा भारतीय जनता पार्टी के रुप मे प्रार्दुभाव हुआ ओर उसका विस्तार हुआ आज केन्द्र से लगाकर कई प्रांतो मे एकात्ममानववाद विचारधारा के साथ सांस्कृतिक राष्टवाद की अवधारणा को लेकर हमारी संरकारे व संगठन कार्य कर रहा है। सतयुग, द्वापर युग, त्रेतायुग मे भी विचारीक संघर्ष दैविक शक्तियो से ओतप्रोत विचारधारा ओर असुरी शक्तियो की विचारधारा के बीच संधर्ष चला कलयुग मे संघर्ष का स्वरुप बदला है अब राजनैतिक दलो ओर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओ मे विचारो की लडाई आज भी जारी है। इस विषय पर विस्तार से विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व देवझिरी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी वर्ग व्यवस्था प्रमुख हरु भुरिया प्रवीण सुराणा सहित मिजिया कटारा बहादुर हटिला मांगीलाल भुरिया आदि बडी संख्या मे अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी भाजपा मंडल मिडिया प्रभारी देवझिरी ने हमारे प्रतिनिधि को दी है।


कलेक्टोरेट स्पोर्टस क्लब झाबुआ ने जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के पदाधिकारी-सदस्यों का किया भावभरा स्वागत, पेंषनर्स एसोसिएषन ने आयोजकों की प्रसंषा करते हुए सराहना की


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टोरेट स्पोर्टस झाबुआ द्वारा आनंद उत्सव ट्राफी-2020, विभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के काॅलेज मैदान पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ही 26 दिसंबर, शनिवार को अतिथि के रूप में जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के पदाधिकारी-सदस्य सम्मिलित हुए। जिनका आयोजक सीएसजे की ओर से भावभरा स्वागत किया गया। सीएसजे क्लब झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पांच दिवसीय विभागीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को जिला पंेषनर्स एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह चैहान, जिला कोषाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी, वरिष्ठ सदस्य गोपालसिंह चैहान,एमएल फुलपगारे, बहादुरसिंह चैहान, बापूसिंह कटारा, निरंजन चैहान, रूपसिंह खपेड़, भागीरथ सतोगिया बामनिया जामुनिया, श्रीमती जामुनिया आदि ने अतिथि के रूप में भाग लिया। जिनका स्वागत ीएसजे झाबुआ के वरिष्ठ जितेन्द्रसिंह शक्तावत, सवेसिंह गामड़, भूपेन्द्र बरड़े, नरेषराज पुरोहित, विनोद बड़ई, नितेष डामोर, जाॅन भूरिया, एसएस कुरैषी, प्रदीप रामावत, अषोक चैहान, भूपेन्द्र मयड़ा आदि ने किया।


अधिकारी-कर्मचारियों में होता है आनंद और स्फूर्ति का संचार

इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में पेषनर्स एसोसिएषन के जिला कोषाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताआंे से विभागीय अधिकारी-कर्मचारियांे में आनंद और स्फूर्ति का संचार होता है। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी वर्षभर की थकान को उतारने के लिए प्रतिवर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार करते है और इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन कर जिले को गौरवान्वित करते है। इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ एमएल फुलपगारे एवं भागीरथ सतोगिया ने भी उक्त आयोजन की जमकर सराहना की। अंत में पधारे अतिथियांे एवंे पेंषनरों के प्रति आभार सीएसजे के सवेसिंह गामड़ ने माना।


जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) पर जिला स्तरीय पाॅवर लिफटींग प्रतियोगिता हुई संपन्न, सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में पुरूष एवं महिलाआंे के लिए अलग-अलग भार वर्गों में हुआ आयोजन


jhabua news
झाबुआ। जिला पाॅवर लिफटींग एसोसिएषन द्वारा स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित जय बजरंग व्यायाम शाला पर 25 दिसंबर, शुक्रवार को सुबह 9 बजे से परंपरागत तरीके से हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर व्यायाम शाला के वरिष्ठ ललित शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक मनोज मेहता, प्रकाष चैहान, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुषील वाजपेयी द्वारा जिला स्तरीय पाॅवर लिफटींग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न भार वर्गों में रखी गई। जानकारी देते हुए जय बजरंग व्यायाम शाला के चन्दरसिंह चंदेल एवं राजेष बारिया ने बताया कि स्पर्धा में खिलाड़ियांे ने अपना शानदार एवं दमदार प्रदर्षन किया। जिले से पहली बार बेटियों द्वारा पाॅवर लिफटींग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। जिसमें झाबुआ से अर्चना गरवाल, षिवानी भूरिया, मीनाक्षी डोडियार, कृष्णा बारिया, किरण बारिया, प्रियंका बारिया, मेघनगर से विंध्या मेड़ा एवं अपूर्वी पाल, पुरूष वर्ग से झाबुआ से गुलाबसिंह गुंडिया, उमेष मेड़ा, तुषार त्रिपाठी, राकेष मेड़ा, हरिओम, बाबु खपेड़, दिनेष सिंगाड़, कुलदीपसिंह दीवाकर, ओम सोनी, मोहम्मद अफजल, शषांक डामोर, राहुल डामोर, मेघनगर से जानिसार, खवासा से पवन पाटीदार, हरिष प्रजापत, लीलाषंकर परमार, विषाल मालवी, प्रांषु चैहान, सावन सेन ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने-अपने भार वर्ग मंे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तद्अनुसार विजेता खिलाड़ियों को प्रषस्ति-पत्र प्रदान किए गए।


पोषक आहार भी प्रदान किया

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियांे को जय बजरंग व्यायाम शाला मंे पोषक आहार भी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता पूर्णतः निःषुल्क रहीं। झाबुआ जिले के प्रथम पाॅवर लिफटर एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन में पूरी प्रतियोगिता उत्साह और उमंग के माहौल मंे संपन्न हुई। जीम द्वारा ‘‘स्वस्थ्य युवा शक्तिषाली भारत’’ की परिकल्पना को सार्थक किया जा रहा है। विजेता प्रतिभागी आगामी दिनांे में राज्य स्तरीय पाॅवर लिफटींग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए पूर्व व्रषिक्षण भी आगामी दिनांे में उन्हें उक्त संस्था पर दिया जाएगा।


दी गई शुभकामनाएं

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने दम-खम का श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियांे को जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) के प्रेमसिंह उस्ताद, किषोर खलीफा, चंदर खलीफा, उमंग सक्सेना, नारायणसिंह ठाकुर, राजेन्द्र यादव, मोहनभाई माहेष्वरी, प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास, दिनेष सक्सेना, यषवंत भंडारी, वीरसिंह भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोक द्विवेदी, निकलेष डामोर, महेष राठौर, अनोखीलाल रावत आदि ने बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


रजक समाज ने स्वच्छता के जनक संत श्री गाड़गे महाराज की 65वीं पुण्यतिथि मनाई, राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण जन-जागरूकता हेतु महिला मंडल ने किए भजन-कित्रन


jhabua news
झाबुआ। स्वच्छता के जनक राष्ट्रीय संत गाड़गेजी महाराज की 65वीं पुण्यतिथि जिला सकल रजक समाज ने मिलकर मनाई। इस अवसर पर समाजजनों ने बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोपाला-गोपाला के किर्तन कर सभी ने प्रतिमा पर भोग लगाया। अंत में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रजक महासंघ की महिला प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती चेतना चैहान, समाज के वरिष्ठजनों में राजेष नागरू, सतीष अहेरिया, कपिल चैहान, रमेष चैहान, रेखा पिपलौदिया, सावित्री बारिया, ज्योति ब्रजवानी, कुसूम अहेरिया, पुष्पा बज्रवानी, चिंकी अहेरिया, माधुरी चैहान, भूमि अहेरिया आदि उपस्थित थे।


स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई, लिया संकल्प

इसी प्रकार समाज की महिला इकाई की प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती चेतना चैहान के नेतृत्व में मोक्षदा एकादषी एवं श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर जन-जागरण हेतु तथां देष के पूर्व प्रधानमंत्री, और प्रखर वक्ता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में रजक समाज महिला मंडल द्वारा भजन-किर्तन किए गए। करीब एक घंटे तक भजनांे की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण एवं संत श्री गाड़गेजी महाराज की प्रतिमा के सम्मुख सवां 5 किलो साबुदाने की खिचड़ी और खीर का भोग भी लगाया। आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विषेष रूप से उपस्थित मातृ शक्तियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क का उपयोग करने, सोष्यल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा साबुन से नियमित हाथ धोने का भी संकल्प लिया।


जिला स्तरीय युवा उत्सव 30 दिसम्बर 2020 को


झाबुआ। म0प्र0 शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के सांस्कृतिक क्षेत्र में उद्यामान 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 30 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सामुदायिक भवन, पुलिस लाईन झाबुआ में किया जावेगा।युवा उत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु का कोई भी युवा कलाकार चाहे वे अध्ययनरत हो/गैर अध्ययनरत, कार्यरत,शहरी,ग्रामीण आदि युवा उत्सव में भाग ले सकता हैं। युवा उत्सव में शास्त्रीय वाद्य यंत्र- सितार, बांसुरी, गिटार, तबला, हारमोनियम, शास्त्रीय नृत्य- भरत नाट्यम, कत्थक, शास्त्रीय गायन-हिन्दुस्तानी शैली आदि को सम्मिलित किया गया हैं । युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सामुदायिक भवन, पुलिस लाईन झाबुआ में किया जायेगा । युवा उत्सव में सहभागिता करने हेतु युवाओं को अपने साथ 2 फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति एवं वाद्य यंत्र लाना अनिवार्य हैं । विभाग द्वारा वाद्ययंत्र उपलब्ध नहीं कराया जावेगा । युवा उत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकार 29.दिसम्बर तक कार्यालय जिला खेल अधिकारी, बहुउद्देषीय खेल परिसर झाबुआ, (कलेक्टर कार्यालय के पीछे) कार्यालयीन समय में आवेदन प्राप्त कर अपना पंजीयन करा सकते हैं । खेल अधिकारी ने जिले के युवाओं से आव्हान किया है कि वे जिला स्तरीय युवा उत्सव के माध्यम से अपनी प्रतिभा को आगे बढाने के लिए युवा उत्सव में सहभागिता करें ।


वर्चुअल माध्यम से 28 को होगा नेशनल यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन


झाबुआ। भारत के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की तरफ से नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ पार्लियामेन्ट फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत झाबुआ जिला में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर सोमवार को वर्चुअल माध्यम में किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी प्रीति ने बताया की इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष के युवा भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद तैयार की गयी थी। 31 दिसंबर 2017 को प्रधानमंत्री ने ’मन की बात’ के अपने कार्यक्रम के दौरान 18 से 25 वर्ष आयु समूह के युवाओं से अपील की थी कि वह देश के निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभायें। प्रधानमंत्री के इसी आह्वान के बाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने ’राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव’ का आयोजन करना प्रारंभ किया। पिछले कुछ वर्षों में इस कार्यक्रम से जुड़कर लाखों युवा अपनी बात राष्ट्रीय मंच पर रख चुके हैं। जिला और राज्य स्तर के बाद राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का राष्ट्रीय आयोजन, संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा। पहले जिला स्तर से फिर राज्य स्तर से चुने गये प्रतिभागी ही राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में भाग ले पायेंगे। प्रतिभागियों को ’राष्ट्रीय युवा नीति 2020’, ’उन्नत भारत अभियान’, ’जीरो बजट प्राकृतिक खेती’ एवं ’सामान्य होते हालातों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करना’ विषयों पर अपने विचार 4 मिनट की समय सीमा में रखने होंगे। पहले तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगित तक पहुचेंगे और उसमें चुने गये पहले तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले पायेंगे। हर स्तर पर प्रतिभागी को आयोजन में भाग लेने का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।


रामा में आयोजित जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 412 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन, 126 युवक-युवतियों का चयन


jhabua news
झाबुआ। रतलाम-झाबुआ-अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने शनिवार को यहां रामा में स्थीत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय रोजगार मेले का माॅ सरस्वती का पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया। श्री डामोर ने इस मेले में उपस्थित शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक परिस्थितयों के कारण युवक-युवतियाॅं आगे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ऐसे युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जरूरतमंद बेरोजगार युवक-युवतियां इस सुविधा का लाभ लेकर अपने परिवार को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करें। श्री डामोर ने युवक-युवतियों से कहा कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बडे़ और अपने परिवार तथा जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आए। उन्होने विभिन्न कम्पनियों के स्टालों का अवलोकन भी किया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह इश्क्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी 15 जनवरी को एक वृह्द जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार जिले में शिक्षित बेरोजगारों के लिए जनपद स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के जरूरतमंद युवक-युवतियां विभिन्न कम्पनियों में रोजगार के लिए इन मेलों में पंजीयन कराकर रोजगार पा सकते हैं। इस मेले में बांसवाडा सिन्टेक्स लिमिटेड राजस्थान ने 38 युवकों 3 युवतियों तथा प्रतिभा सिन्टेक्स ने 28 युवकों तथा 13 युवतियों, सिपेड भोपाल ने 24 युवकों तथा वेलसन फर्टिलाइजर आणन्द गुजरात ने नौकरी के लिए चयन किया है। इस मेले में 212 युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया। इस रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी श्री टी.एस.डुडवे ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्री एम.एल.टाक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद परमार ने किया। इस मेले में प्रतिभा सिन्टेक्स लिमिटेड खेडा पीथमपुर सेक्टर नंबर 3 तथा बांसवाड़ा सिन्टेक्स लिमिटेड यूनिट बीएफएल बांसवाडा राजस्थान ने भाग लिया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री बाबुलाल बिलवाल  कम्पनियों के जनरल मेनेजर व उनका स्टाफ, अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या मे युवक-युवतियां मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: