लोजपा का समीक्षा बैठक, हारे हुए प्रत्याशियों को मिला सख्त निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

लोजपा का समीक्षा बैठक, हारे हुए प्रत्याशियों को मिला सख्त निर्देश

ljp-bihar-review-meeting
पटना : 17 वीं बिहार विधानसभा चुनाव में बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ रहे पार्टी लोजपा हार के बाद आज समीक्षा बैठक कर रही है। इस बैठक का नेतृत्व खुद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान कर रहे हैं। इस बैठक में पार्टी के कई नेता मौजूद हैं। चिराग पासवान ने एलजेपी की हार को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस दौरान सभी नेताओं फीडबैक लिया जा रहा है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव लड़ रहें एलजेपी उम्मीदवारों का हार का क्या कारण है और किस जगह पर गलती हुई। इस इस विषय पर चर्चा की गई है। साथ ही साथ निर्देश दिया गया है कि गलती को जल्द से जल्द दूर करें। इस बैठक में प्रदेश संसदीय बोर्ड, प्रदेश के सभी उपाध्यक्ष,सांसद, पूर्व सांसद, पार्टी के सभी प्रवक्ता समेत कई नेता मौजूद रहे। कई चुनाव हार चुके उम्मीदवार भी बैठक में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: