बिहार : महबूब आलम सड़क पर उतरे, दुकानदारों को उजाड़ने पर रोक लगवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

बिहार : महबूब आलम सड़क पर उतरे, दुकानदारों को उजाड़ने पर रोक लगवाई

  • दुकानदारों को धोखा दे रही है सरकार, खाली की गई जमीन को बना दिया डंपिंग इलाका 

mahboob-alam-protest-for-shopkeepr
पटना 3 दिसंबर, पटना जंक्शन स्थित न्यू मार्केट में सरकार के आदेश पर दुकानदारों को उजाड़ने के खिलाफ आज भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम सड़क पर उतर गए और अपनी पहलकदमी पर उजाड़ने की प्रक्रिया पर रोेक लगवाई. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट से वार्ता हुई और फिर उसके बाद कार्रवाई रोकी गई. महबूब आलम के साथ आरवाईए के राज्य सचिव सुधीर कुमार व माले नेता मुर्तजा अली शामिल थे. महबूब आलम ने वहां दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के रवैये से डरने व आतंकित होने की जरूरत नहीं है. प्रशासन लगातार दुकानदारों को धोखा दे रही है. पहले यह कहकर दुकानदारों को उजाड़ा गया कि सरकार सही तरीके से दुकानें बनाकर दुकानदारों के बीच आवंटित करेगी. इस नाम पर 3 एकड़ की जमीन खाली करा दी गई, लेकिन वह पूरा इलाका आज डंपिंग क्षेत्र बन गया है और वहां कचड़ा डाला जा रहा है. यह न केवल दुकानदारों को परेशान करने की कोशिश है बल्कि पूरे शहर के वातावरण को बिगाड़ने का भी मामला है. कहा कि प्रशासन ने हमारे आंदोलनों के दबाव में दुकानदारों को उजाड़ने पर रोक लगायी गई थी, लेकिन एक बार फिर से आज प्रशासन आतंक पैदा करके दुकानदारों को उजाड़ने पहुंच गई है. वैसी जमीन से भी दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है, जो लीज पर है और उसका नवीकरण नहीं कराया जा रहा है. इस मामले को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और दुकानों को उजाड़ने पर रोक लगवायें.

कोई टिप्पणी नहीं: