अगले सप्ताह तक उपलब्ध हो जाएगी कोविड-19 वैक्सीन : ट्रम्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 6 दिसंबर 2020

अगले सप्ताह तक उपलब्ध हो जाएगी कोविड-19 वैक्सीन : ट्रम्प

next-week-vaccine-trump
वाशिंगटन, 06 दिसंबर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में अगले सप्ताह से बाजार में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगे। श्री ट्रम्प ने जॉर्जिया के वाल्डोस्टा में एक रैली को संबोधित करते कहा, “ वैक्सीन बाजार में आने वाला है। इसके इतनी जल्दी तैयार हो जाने को लेकर किसी ने नहीं सोचा होगा। ज्यादातर लोगों को लगा होगा कि इसे बनने में पांच वर्ष लगेंगे। लेकिन हमने इसे सात महीने में तैयार कर दिया। अगले सप्ताह से यह बाजार में आ जाएगा।” अमेरिका की रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) समिति ने स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सिंग होम के कर्मचारियों को सबसे पहले टीका लगाने के लिए अनुशंसा की है। सीडीसी के मुताबिक दिसंबर के अंत तक एजेंसी को लगभग चार करोड़ कोविड-19 वैक्सीन के डोज के तैयार होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: