नीतीश ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया नमन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 6 दिसंबर 2020

नीतीश ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया नमन

nitish-bowed-to-baba-saheb-dr-bhimrao-ambedkar
पटना 06 दिसंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कुमार ने रविवार को बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर यहां एक, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में डाॅ. अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आज 64वीं पुण्यतिथि है। उनका निधन 06 दिसंबर 1956 को दिल्ली में हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: