कटिहार : शारीरिक शिक्षा प्रभारी पदाधिकारीका पटना में इलाज के दौरान मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

कटिहार : शारीरिक शिक्षा प्रभारी पदाधिकारीका पटना में इलाज के दौरान मौत

officer-died-katihar
बेगूसराय (अरुण कुमार) कटिहार जिला के शारीरिक शिक्षा के प्रभारी उपाधीक्षक पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह के असामयिक निधन का समाचार मिलते ही न सिर्फ खेल जगत में वल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों में भी पूरे शोक की लहर दौड़ गई है।इनकी मृत्यु खेल जगत के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे पूरा करना सम्भव नहीं।एक जिन्दादिल इंसान का इस दुनिया से चले जाने की खबर मिलने से हम सभी हतप्रभ हैं। जिनका पिछले दिनों पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान असमायिक मृत्यु हो गई। ऐसे दुःखद खबर को सुनकर कटिहार जिला वॉलीबॉल संघ में शोक की लहड़ दौड़ गयी।उसके बाद विनोदपुर स्थित "बरेटा हाउस" में जिला वॉलीबॉल संघ के संगठन सचिव सह राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी शुभम् कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाकर उनके चिर आत्मा की शांति के लिए  दो मिनट का मौन रखा गया,तथा आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिवार को इस विपत्ति की घङी में धैर्य पूर्वक दुख सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। सभी उपस्थित लोगो ने एक स्वर से बोला कि दिवंगत रणधीर कुमार सिंह एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान भी  थे,वे प्रभारी पदाधिकारी रहते हुए भी ज़िले के प्रत्येक खेल - कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता पूर्वक करते रहते थे।  इस शोक सभा में उपाध्यक्ष किरण कुमार रॉय,श्रीकांत सिंह,खेल शिक्षक हृषीकेश चौबे,अमन कुमार,संयोग कुमार ठाकुर,मानस कुमार,रौशन कुमार झा सहित अन्य संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।ज़िला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष सह पुलिस अधीक्षक, कटिहार विकास कुमार ने भी दिवंगत स्मृतिशेष रणधीर कुमार सिंह के असामयिक निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है। वही बेगूसराय मंझौल वाँली वाँल  प्रतियोगिता के आइकोन दिवाकर भारती ने भी उनके निधन की खबर सुनकर अपनी आन्तरिक शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रणधीर कुमार सिह के निधन से बेगूसराय के भी खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है।वो सही माइने में एक खेल अधिकारी के साथ-साथ एक जिन्दा दिल इंसान थे।ईश्वर इस दु:ख की घड़ी में पूरे परिवार के लोगो को दुख सहन करने की शक्ति दें।मेरी उनकी चिर आत्मा की शांति के लिए भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि।।

कोई टिप्पणी नहीं: