रविशंकर प्रसाद ने किया आश्वस्त, जमीन पर कोई बंधन नहीं, MSP नहीं हटेगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 दिसंबर 2020

रविशंकर प्रसाद ने किया आश्वस्त, जमीन पर कोई बंधन नहीं, MSP नहीं हटेगी

ravi-shankar-prasad-in-patna
पटना : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में किसान सम्मान निधि का फायदा 80 लाख किसानों को हुआ। इस योजना के तहत बिहार के किसानों को 8 हजार करोड़ रुपया दिया गया। रविशंकर ने कहा कि ये नया कानून किसानों को काफी मजबूत करेगा। बिहार के किसान अच्छा टमाटर पैदा करते हैं। अगर तमिलनाडु की कोई कंपनी आती है तो किसानों को अच्छा पैसा देते हैं तो किसानों उन्हें अपना अनाज क्यों नही बेचे? लेकिन, कुछ लोगों की जिद्द है कि किसान मंडी में ही अपना अनाज बेचे। रविशंकर ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एक प्रदेश के लोग चाहते हैं कि किसान मंडी के चंगुल से बाहर नहीं जाए। बिहार को एक लाख करोड़ का विशेष पैकेज मिला है। मखाना, लीची को विदेशों तक पहंचाने की कोशिश हो रही है। किसानों को आश्वस्त करते हुए रविशंकर ने कहा कि इस कानून के अंतर्गत किसान की जमीन पर कोई बंधन नहीं होगा। किसानों की जमीन लीज पर नहीं ली जाएगी। अगर कोई गड़बड़ करेगा तो नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार किसान के पीछे खड़ी रहेगी। गड़बड़ी करनेवाले जेल जाएंगे। पीएम मोदी ने साफ तौर कहा है कि MSP नहीं हटेगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविशंकर ने कहा कि आंदोलन की आड़ में जो किसानों के कंधे से गोली चलाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली व महाराष्ट्र में दंगा फैलाया, अब किसानों के पीछे आ खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिल का विरोध कर रही है। राहुल गांधी को किसानी कितनी आती है। कभी राहुल गांधी आएं तो उनसे किसानी के बारे में जानना चाहिए। 2019 में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में मंडी सिस्टम खत्म करने की बात कही थी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चला रही है। भाजपा इसे लेकर 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपाल आयोजित करने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: