सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर

राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच आज, वैभव के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत एमपी इलेवन आष्टा की टीम सेमीफाइनल में


sehore-news
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को क्वाटर फाइनल मैच खेले गए। जिसमें पहले मैच में एमपी इलेवन आष्टा क्रिकेट टीम ने लालघाटी भोपाल टीम को एक तरफा मुकाबले में 38 रन से हराया, वहीं एक अन्य मुकाबला में सेंट माइकल भोपाल ने आईपीसी क्रिकेट टीम को हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रविवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल खेला जाएगा। शनिवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमपी इलेवन आष्टा की टीम ने निर्धारित 17 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे, जिसमें वैभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन की विस्फोटक अद्र्धशतकीय पारी खेली, अभिजीत ने 33 रन और जतिन ने 28 रन बनाए। वहीं लाल घाटी भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए योगेश-रोहित ने दो-दो विकेट और अजय-नवीन ने एक-एक विकेट हासिल किया। इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालघाटी भोपाल की परी टीम 16.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। जिसमें विकास ने 30 रन और जगतार ने 25 रन की पारी खेली। वहीं आष्टा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरफनमौला क्रिकेटर वैभव ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, फिरोज ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट के अलावा बलवीर और राहुल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

सेंट माइकल भोपाल पहुंची सेमीफाइनल में

इधर एक अन्य मुकाबले में सेंट माइकल टीम ने भोपाल की आईपीसी को  24 रन से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इस मैच में सेंट माइकल ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 180 रन का लक्ष्य दिया था, जिसमें दानिश ने 80 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं सलमान बेग 47 रन और अंबर ने 10 रन बनाए। आईपीसी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ-अलीजर ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में चुनौती का  पीछा करने उतरी आईपीसी की पूरी टीम 156 रन पर ढेर हो गई। इसमें शम्मी ने 38 रन, शिवम 26 रन और सलमान ने 22 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। सेंट माइकल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुदस्सर आलम ने तीन विकेट, मयंक जैन, सहराब मलिक औरर अरबाज ने 2-2 विकेट हासिल किए। मैच के अंत में बीएसआई क्लब के अध्यक्ष शरद यादव ने आज के मैच के हीरो आष्टा के वैभम और सेंट माइकल के दानिश को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया।

आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला एमपी इलेवन आष्टा और सेंट माइकल एवं दूसरा मुकाबला जूनियर बीएसआई और एनसीसीसी भोपाल के मध्य खेला जाएगा।


आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच तहसील पहुंचकर दिया राष्ट्रपति के  नाम तहसीलदार को ज्ञापन  

sehore news
सीहोर। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच और आल इडिया राजीव गांधी युवा मंच ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन दिया है। प्रदेशाध्यक्ष नोशाद खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के  द्वारा शनिवार को कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के  नाम नायब  तहसीलदार अमित सिंह को ज्ञापन दिया मंच के  प्रदेश महासचिव मौलाना खान के द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया।   संयुक्त रूप से दिए गए ज्ञापन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी बिल पारित किया है उसे तत्काल वापस लिए  जाने और जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों  को  रिहा   करने की मांग  की गई। कार्यकर्ताओं को  संबोधित  करते  हुए  श्री खान ने  कहा  की सरकार के द्वारा  दोहरी नीति अपनाई जा  रहीं है। केन्द्रीय कृषि मंत्री पूरे भारत में किसान किसी को भी फसल बेच  सकते  है और किसी भी किसान से  स्थानीय  या  फिर बाहर के व्यापारी कंपनी फसल खरीद सकते है बता रहे है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बाहरी किसानों और व्यापारयिों  को प्रदेश  में आने  नहीं दुंगा  बोल रहे है।  जिस  से  किसान  भ्रमित  हो  रहा है। नीति को स्पष्ट किया जाए।  दोनों मंच के कार्यकर्ता किसानों  के  साथ है। किसान देश का अन्नदाता है जो देश को चलाने में सरकार बनाने और बिगाडऩे में विशेष   भूमिका रखता है। ज्ञापन सौपते  समय ऑल इंडिया राजीव गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुतुबुद्दीन शेख,फारुक भाई, आफताब अली, किशनलाल मनवा, आरिफ कुरेशी,डेनी भाई, अयूब पठान,शकील भाई सलीम भाई आदि मौजूद रहे।

प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी आज मनाएगी बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज होगा  रैली और जनसभा का आयोजन

sehore news
सीहोर। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। प्रसपा के द्वारा प्रमुख कार्यक्रम इछावर बस स्टेड पर आयोजित किया जाएगा। परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर में रेली निकाली जाएगी जिस के बाद जनसभा का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा प्रभारी इछावर राजेश मालवीय ने बताया की पहले जनसभा होगी इस के बाद रैली का प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब के साथ महात्मा फुले शाहूजी, महाराज संत कबीर, संत रविदास, टंट्या भील जैसे महापुरूषों को भी नमन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान,विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम खान, प्रदेश प्रवक्ता मा.जगदीश द्रविड़, दशरथ सिंह गुणवान, सीहेार जिलाध्यक्ष रामचरण दवारिया सम्मिलित होंगे।   कार्यक्रम में  पहुंचने  की अपील बंशीलाल बाम्बे, मदनलाल भदोरिया, फूलसिंह दादा, एस.एन.तोमर जितेन्द्र मालवीय, पदमसिंह मालवीय, मोतीलाल सरपंच, केशर सिंह, बाबूलाल मालवीय उमरखाल सरपंच , रामेश्वर मालवीय , देवकरण मालवीय, राजाराम मदाज़्निया, द्वारका प्रसाद, रामप्रसाद चित्तोडिय़ा निवेदकगण बलवान सिंह, विनोद कुमार, जितेन्द्र परिहार, सुरेश, संजय, अभिषेक जाटव, दीपक मालवीय, रितेश, बबलु , देववगस सौलंकी, कैलाश , देवबगस परमार, गोविन्द सिंह, राधेश्याम , शिवनारायण, सुनील कुमार, रमेश मालवीय , रतनलाल , तुलसीराम , रघुनन्दन , कन्हैयालाल , कपिल मालवीय आदि ने की है।

रासेयो ने सिखाया फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज स्वच्छता की अपील के साथ स्वस्थ रहने का दिया संदेश 

सीहोर। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्बारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला सीहोर के स्वयंसेवकों द्वारा फिट इंडिया साइक्लोथोन का आयोजन जिला स्तर पर किया गया, जिसमें 30 स्वयंसेवकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साइकल चलाकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। जिले में स्थित टाउन हॉल मैदान पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव ने एन.एस.एस. की प्रशंसा की और स्वास्थ्य सहित स्वच्छता का ध्यान रखने का आग्रह किया, साथ ही हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया । खेल और युवा कल्याण विभाग में पदस्थ जिला खेल अधिकारी पूर्णिमा जोशी ने स्वस्थ रहने का महत्व समझाते हुए आयोजन की सराहना की। चर्च मैदान पर रैली के समापन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र राय और ब्लू बर्ड संचालक श्री जयंत दासवानी ने युवाओं को प्रेरित किया। अंत में सीएमओ नगर पालिका द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की रूपरेखा तथा संचालन राज्य स्तर पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ स्वयंसेवक उमेश पंसारी ने तैयार की। सभी स्वयंसेवकों को नगर पालिका द्वारा स्वच्छता एप डाउनलोड कराया। वरिष्ठ स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा, निहारिका गुप्ता, आशीष, अमित यादव सहित नगरपालिका की टीम, और युवा कल्याण विभाग के समस्त विभागीय लोग उपस्थित रहे। 

14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 119 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के  राजा बाग, फ्रीगंज मंडी, वार्ड नंबर 1,  वार्ड नंबर 17, न्यू बस स्टैंड  के 7 व्यक्ति, श्यामपुर के चरनाल एवं बिलकिसगंज से 2 व्यक्तियों,  बुधनी के सेमरी, वार्ड नंबर 8, रेहटी, निन्नौर से 5 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।  जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 119 है। आज कुल 24 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। कुल रिकवर की संख्या 2261 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 452 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 38 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 144, आष्टा से 33, इछावर से 91, श्यामपुर से 48 बुदनी से 98 सैम्पल लिए गए है।    आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2428 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2261 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 119 है। आज 452 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 46602 हैं जिनमें से 43651 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 413 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 452 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

विभागों के आधिपत्य में अनुपयोगी शासकीय परिसंपत्तियों के प्रबंधन हेतु निर्देश

डिप्टी कलेक्टर सीहोर द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि समस्त विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग के आधिपत्य में अनुपयोगी शासकीय परिसंपत्ति को पोर्टल पर दर्ज करें एवं 7 दिसंबर 2020 को समय सीमा बैठक के पश्चात अपर कलेक्टर से जानकारी के साथ संपर्क करना सुनिश्चित करें। 

कोविड-19 ऑनलाईन भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

sehore news
कोविड-19 जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं तथा दो गज की दूरी, मास्क जरूरी... विषय पर ऑनलाईन भाषण प्रतियोगिता स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार राशि तथा हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा प्रदान किया गया। जिला कोविड-19 प्रभारी अधिकारी  डॉ.जे.डी.कोरी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केन्द्रीय विद्यालय सीहोर की छात्रा कुमारी रोहिणी घोडेश्वार ने प्राप्त किया गया उन्हें 1000/-(एक हजार रूपए) का पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वित्तीय स्थान आक्सफोर्ड स्कूल से कुमारी रिमझिम राठौर ने  प्राप्त किया उन्हें 750 रूपए की राषि प्रदान की गई। तृतीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्यमिक विद्यालय के छात्र संजय भारती तथा महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की  छात्रा कुमारी पूजा मेवाड़ा द्वारा प्राप्त किया गया इन्हें 500-500 की राशि प्रदान की गई। प्रोत्साहन पुरस्कार हाईस्कूल ग्वालटोली की छात्रा कुमारी प्रेरणा यादव, उत्कृष्ट विद्यालय से छात्र गिरधर गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय सीहोर की छात्रा कुमारी सानिया मर्दानिया तथा एमटीटीएएचएच के छात्र मोहम्मद साद ने प्राप्त किया।  उक्त छात्रों को  300-300 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुमारी सानिया मर्दानिया तथा कुमारी रोहिणी द्वारा उत्कृष्ट काव्य पाठ किया गया। सीएमएचओ डॉ डेहरिया ने इस अवसर पर कहा कोविड-19 के संबंध में जागरूकता जरूरी है, छात्रों को स्वयं जागरूक होकर परिवार एवं समाज का जागरूक करना है। मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना तथा हाथों को साबुन से अथवा सेनिटाईजर  से समय-समय पर धोने की आदत सभी को डालनी होगी। प्रतियोगिता में 8 स्कूलों के करीब 20 छा़त्र/छात्रओं ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों का आभार प्रदर्शन जिला कोविड-19 अधिकारी डॉ.जे.डी.कोरी द्वारा व्यक्त किया गया।

लक्षण दिखाई देने पर फीवर क्लिनिक में शीघ्र जांच कराने की अपील सार्थन लाईट एप डाउनलोड कर रहे सुरक्षित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जन सामान्य से अपील की है कि सभी व्यक्ति अपने एनड्राईड मोबाइल पर सार्थक लाईट एप अवश्य डाउनलोड करें। सार्थक लाईट एप में नजदीकी फीवर क्लिनिक का पूर्ण पता प्रभारी अधिकारी का मोबाइल नंबर फीड है जिसके आधार पर उपचार एवं जांच से संबंधित उचित सलाह ली जा सकती है। डॉ.डेहरिया ने कहा कि सर्दी,खांस,बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर करीब के फीवर क्लिनिक में जाकर कोविड-19 की अतिषीघ्र निःशुल्क जांच कराई जा सकती है। सीएमएचओ डॉ.डेहरिया ने पॉजीटिव आने वाले सभी व्यक्तियों से अपील की है कि कोविड पॉजीटिव आने पर इस बात का संदेष सोषल मीडिया पर डालकर अपने संपर्क में आए व्यक्तियों को स्वयं की जांच शासकीय चिकित्सालय में जाकर कराने का संदेश दें। जिससे करीबी व्यक्तियों को शीघ्र ही उचित उपचार प्रदान कर स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। डॉ.डेहरिया ने कहा संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सभी व्यक्ति मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, समय-समय पर सेनिटाईजर अथवा साबुन से हाथ धोएं तथा सोषल डिस्टेंश का पालन करें उन्होंने कहा वैश्विक महामारी के इस दौर में  सावधानी ही बचाव हैं।  

जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर में 838 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए

sehore news
विश्व दिव्यांग दिवस पर नसरूल्लागंज में आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांगता शिविर में 838 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया के मागदर्शन तथा सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा के दिशा-निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय विकलांगता शिविर के लिए गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में अस्थि बाधित 536 प्रमाण पत्र, मुक बधिर 58, नेत्र बाधित 93, मानसिक 86 विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 23 दिव्यांग व्यक्तियों का उपचार किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय परिसर नसरूल्लागंज में आयोजित दिव्यांग शिविर में अस्थि बाधित 31, मुख बधिर 06, नेत्र बाधित 03, मानसिक 02 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। मेडिकल बोर्ड में डॉ.मनीष सारस्वत बीएमओ नसरूल्लागंज, डॉ एस.के.ढोबले अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ.राकेश वर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.सुधीर श्रीवास्तव ईएनटी विशेषज्ञ, डॉ.फैजल सिद्धिकि मनोरोग विशेषज्ञ, श्री मधु सिंह प्रभारी लिपिक जि.चि.सीहोर, श्री धर्मेन्द्र डाबी डीईओ तथा मुकेश पुरबिया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपनी सेवाएं जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड तथ जिला स्तरीय दिव्यांगता शिविर में सेवाएं दी।

जिलावार मतपत्रों के मुद्रण के लिए मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल की ओर से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भोपाल द्वारा सम्पूर्ण भोपाल संभाग के जिला भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन तथा राजगढ़ के लिए वर्ष 2020-21 में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों के मुद्रण के लिए जिलावार मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से सम्पर्क कर एवं www.raisen.nic.in पर प्राप्त की जा सकती है।

एनएसपी पोर्टल पर आवेदन के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की तिथि बढ़ी

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट योजना के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदनों के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की (एनएसपी) तिथि कोविड-19 को देखते हुए बढ़ा दी गई है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने अवगत कराया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर, स्कूल स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तथा जिला स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: