नये शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने लगायी 97 अंक की छलांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

नये शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने लगायी 97 अंक की छलांग

sensex-jumps
मुम्बई 07 दिसंबर, अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद दूरसंचार, पीएसयू और उपभोक्ता उत्पाद समूह की कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 347.42 अंक की तेज छलांग लगाकर 45,426.97 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.73 प्रतिशत की तेजी में 13,555.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज तेजी में 45,099.92 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 45,458.92 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में आयी गिरावट से यह कारोबार के दौरान 45,024.47 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.77 प्रतिशत यानी 347.42 अंक की बढ़त में 45,426.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां हरे निशान में और 11 लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी बढ़त में 13,264.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 13,366.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,241.95 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 97.20 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त में 13,555.75 अंक पर बंद हुआ।हिंदुस्तान यूनीलीवर और आईटीसी जैसी कंपनियों में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया जिससे निफ्टी को बल मिला। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक चीन के कुछ अधिकारियों पर अमेरिका द्वारा जल्द प्रतिबंध लगाये जाने की खबरों से शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने वाले एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। हालांकि , कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरों ने बाजार को समर्थन दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: