सेंसेक्स 181 अंक उछला;निफ्टी 37 अंक सुधरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

सेंसेक्स 181 अंक उछला;निफ्टी 37 अंक सुधरा

sensex-jumps
मुम्बई 08 दिसंबर, विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और दूरसंचार समूह में रही गिरावट के बीच ऊर्जा और आईटी कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 181.54 अंक की छलांग लगाकर नये रिकॉर्ड स्तर 45,608.51 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.20 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त में 13,392.95 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरों से निवेशकों का रुझान बना रहा लेकिन वैश्विक पटल में जारी उथलपुथल का असर भी शेयर बाजार पर रहा। मोबाइल कांग्रेस में अगले साल के मध्य तक भारत में 5जी नेटवर्क शुरू करने की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेया अंबानी की घोषणा से रिलायंस के शेयरों की लिवाली बढ़ गयी। सेंसेक्स आज बढ़त में 45,568.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 45,742.23 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 45,335.17 अंक के दिवस के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 181.54 अंक की तेजी में 45,608.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां तेजी में और 14 गिरावट में रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी तेजी में 13,393.85 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 13,435.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,311.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 37.20 अंक की तेजी में 13,392.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 19 कंपनियां तेजी में और 30 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों में टिकाव रहा। अल्ट्रा टेक सीमेंट, टीसीएस, रिलायंस, विप्रो और एचसीएल टेक निफ्टी की सबसे कमाऊ पांच कंपनियां रही।

कोई टिप्पणी नहीं: