सभी राज्य बरतें नये साल पर अधिक सावधानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

सभी राज्य बरतें नये साल पर अधिक सावधानी

state-take-care-for-new-covid
नयी दिल्ली 30 दिसंबर, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों के जरिये कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की आशंका अधिक होने के प्रति सचेत किया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि नये साल के अवसर पर आयोजत समारोहों के दौरान संक्रमण के प्रसार की आशंका बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह देते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने साथ ही सर्दी के मौसम में संक्रमण के मामले बढ़ने के प्रति भी सचेत किया है।श्री भूषण ने सभी राज्यों से कहा है कि वे स्थानीय परिस्थिति के अनुसार 30 और 31 दिसंबर तथा एक जनवरी 2021 को समुचित प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकते हैं। कोई भी राज्य हालांकि राज्यों के भीतर और दो राज्यों के बीच व्यक्तियों तथा सामान की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता।स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही ब्रिटेन में पाये गये कोरोना के नये स्वरूप को देखते हुए ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक लगाये गये प्रतिबंध की सीमा बढ़ाकर सात जनवरी करने की भी सिफारिश की। स्वास्थ्य मंत्रालय की इस सिफारिश पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर सात जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही यह भी कहा है कि सात जनवरी 2021 के बाद भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों की संख्या सीमित किये जाने पर भी विचार किया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: