सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद द्वारा कैंप आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद द्वारा कैंप आयोजित

save-the-children-patna
पटना। पटना नगर निगम में 75 वार्ड है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वे करना है। सर्वे करने के बाद फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग कार्ड व प्रमाण पत्र वितरण करना है। इतना करने के बाद प्रमाण पत्रधारी वेंडरों का पीएम स्वनिधी के तहत लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए कैम्प लगाना है।प्रभाकर कुमार,परियोजना समन्वयक, सेव द चिल्ड्रन, पटना ने जानकारी दी है। सेव द चिल्ड्रन एक एनजीओ है जो पटना के वार्ड नं 19 में काम करती है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा पटना के सभी 75 वार्ड में सर्वे कराकर वेंडर कार्ड बनाया जा रहा है। अभी तक 13000 वेंडर कार्ड बनाया जा चुका है। शेष वेंडर के पहचान के लिए निगम द्वारा पुनः सर्वे कराया जा रहा है। आज पटना नगर निगम के तहत वार्ड संख्या 19 में फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग कार्ड, प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।  पटना नगर निगम के तहत वार्ड संख्या 19 में फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग कार्ड, प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद द्वारा कैंप का आयोजन किया गया तथा 100 से अधिक फुटपाथ विक्रेताओं को जिनका वेंडिंग कार्ड बन गया है उनका प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरों में फुटपाथ विक्रेताओं के प्रबंधन के लिए ‘‘स्ट्रीट वेंडरर्स (प्रोटेक्शन आॅफ लाइवलीहूड रेगूलेशन ऑफ स्ट्रीट वेंडिंग) एक्ट, 2014 की धारा 4(1) के अनुसार फुटपाथ विक्रेताओं को स्ट्रीट वेंडिंग कार्ड तथा प्रमाणपत्र बनाया गया है। इसके आधार पर स्ट्रीट वेंडरों को सरकार द्वारा वेंडिंग जोन बना कर व्यवस्थित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नं. 19 की वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा देवी ने किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा रोजगार की सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 2014 मेंकानून बनाकर उनके अधिकारों को सुरक्षित किया गया। इस कानून के तहत सभी नगर निकायों में फुटपाथ विक्रेताओं को सरकार द्वारा प्रमाण पत्र तथा वेंडर कार्ड वितरित किया जा रहा है। वार्ड 19 में अब तक लगभग 800 वेंडरों का वेंडर कार्ड तथा प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है। सेव द चिल्ड्रन द्वारा वेंडर कार्ड धारी वेंडरों का प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत 10000 का बैंक लोन के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। इसके लिए कैंप लगाया गया है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सीटी मिशन मैनेजर गजेन्द्र सिंह ने कहा कि पटना नगर निगम के द्वारा वेंडरों के पहचान के लिए तेजी से सर्वे कराया जा रहा है। साथ ही साथ वेंडरों को अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 10000 का आरंभिक लोन भी दिया जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। सीटी मिशन मैनेजर, आरीफ ने कहा कि पटना नगर निगम के तहत आने वाले सभी वेंडरों को चिन्हित कर वेंडर कार्ड जारी करने के लिए युद्ध स्तर पर कैंप लगाकर वेंडरों को जोड़ा जा रहा है। पटना नगर निगम के अब तक 13000 वेंडर कार्ड जारी किया जा चुका है। अगले 10 दिनों में लगभग 15000 और छूटे हुए वेंडर को चिन्हित कर वेंडर कार्ड तथा प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। सेव द चिल्ड्रन के परियोजना पदाधिकारी आसीम मंडल ने कहा कि सेव द चिल्ड्रन बच्चों की सुरक्षा पर काम करने वाली एक अंतराष्ट्रीय संस्था है। पटना नगर निगम के तहत वार्ड संख्या 19 तथा 21 में सुरक्षित तथा समुत्थानिक आजीविका के लिए परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत सरकार द्वारा संचालित स्कील मिशन से बेरोजगार युवकों को जोड़ा जा रहा है, फुटपाथ विक्रेतओं को सरकारी योजनाओं के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सेव द चिल्ड्रन द्वारा कैंप लगाया जा रहा है। आज वार्ड नं. 19 में 3 स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का आवेदन कराया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड प्रतिनिधि टींकू राज, सुजीत कुमार, अनुराग कुमार, सेव द चिल्ड्रन से राजीव कुमार, राणा रणजीत, मंजू डूंगडुंग, पैंसी आदि शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: