झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी

धर्म रक्षक कि तीन दिवसीय खेल प्रतियोगता का हुआ समापन, फायनल मुकाबले मे रतलाम बेरछा ने झाबुआ को हराया


jhabua news
पारा । र्धम रक्षक सेवा समिती द्वारा बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल पारा मे आयोजित कि जा रही तीन दिवसीय देशी खेल प्रतियोगीता का समापन सोमबार देर रात को हुआ । जिसमे न्यु बेरछा क्लब रतलाम ने विजेता स्टार एकेडमी झाबुआ का हराया। धर्म रक्षक सेवा समिति द्वारा आयोजित  कि जा रही देशी खेल कबड्डी व तीरंदाजी  प्रतियोगीता समापन सोमवार कि देर रात को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिह नायक व विपणन संघ अध्यक्ष सोमसिह सांेलकी अतिथि भाजपा पारा मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिह अमलीयार , सहारा समय के जिला ब्युरो कुॅ नरेश प्रतापसिह राठोर, समाज सेवी निलेश कटारा किसान मोर्चा के दिलीप डावर थे। कार्यक्रम मे पहुचे अतिथियो ने मेदान मे पहुचकर तीरंदाजी कि वही फायनल मे पहुची कबड्डी टीम न्यु बेरछा क्लब रतलाम व स्टार विजेता एकेडमी झाबुआ के खिलाडीयो से परिचय प्राप्त कर होसला बडाया । दोनो टीम के बिच करिब 45 मिनिट तक चली कबडड्री प्रतियोगीता मे न्यु बेरछा क्लब रतलाम ने विजेता स्टार एकेडमी को एक पाईट से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त करने को गोरव हासील किया। प््रतियोगीता के समापन पर उपस्थित अतिथियो ने विजेता उपविजेता व रनर तीन व चार नम्बर कि टिम को पुरस्कार प्रदान किए। प्रथम स्थन पर रही न्यु बेरछा क्लब को 15 हजार , उपविजेता टीम स्टार विजेता एकेडमी झाबुआ को द्धितिय पुरस्कार 7 हजार रनर तृतिय पुरस्कार गोलु क्लब झाबुआ टीम को 3 हजार व चतुर्थ पुरस्कार जय बजरंग क्लब जोबट कि टीम को पन्द्रह सो रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। बेस्ट केचियर विकास भाबोर झाबुआ व बेस्ट रेडार अनिल भुरा थांदला को पांच पांच सो रुपए का पुरस्कार दिया गया। तिरंदाजी प्रतियोगीता मे प्रथम पुरस्कार सिकंदर चैहान को  11 सो रुपए द्धितिय पुरस्कार अर्थव बारिया को पांच सो रुपए तृतिय पुरस्कार यश सिकरवार को तीन सो रुपए सहीत बालीका सलोनी भुरिया को विशेष पुरस्कार दिया गया। तिन दिनो तक चली इस खेल प्रतियोगीता के अम्पायर कुलदीप धबई कीड़ा अधिकारी झाबुआ,जगत शर्मा,राकेश भूरिया, योगेश भूरिया, पुरोहित सर राकेश परमार , कमेंट्री मेन दीपेन जमरा, कमलेश मोहनिया थे। कार्यक्रम का संचालन रतनसिंह डावर  ने किया। इस अवसर पर धर्म-रक्षक के कर्यकर्ता, वीरेन्द्रसिंह चैहान, उमेश डामोर, चेतन देवड़ा,बालू बंडोड़, राजेश डावर, दिवान डामोर, नरपतसिंह डावर, रमेश डावर, मुनेश निगवाल, सज्जनसिंह जमरा, विजेंद्र चैहान आदी का विशेष योगदान रहा ।


वैष्य महासम्मेलन का हुआ आयोजन, संगठन को मजबुत बनाने को लेकर हुई बैठक


jhabua news
झाबुआ। वैश्य महासम्मेलन का आयोजन स्थानीय निजी गार्डन में सोमवार 18 जनवरी 2021 को आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी, प्रदेश महामंत्री युवा ईकाइ विकास जी डागा, संभागीय अध्यक्ष विनोद जी बाफना, जिलाध्यक्ष मनोहर जी सेठिया, जिला प्रभारी प्रवीण जी सुराणा, जिला प्रभारी युवा ईकाइ अजय जी पोरवाल, युवा ईकाई जिलाध्यक्ष पूर्वेश कटारिया,जिला महामंत्री बबलू सकलेचा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात् अतिथियो को स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि कोरोना काल के समय 22 मार्च के पश्चात् संगठन का कार्य थम सा गया था किन्तु आप कार्यकर्ताओ की मेहनत ओर लगन से 20 दिसम्बर से एक बार फिर से संगठन ने वापस से अपने कार्यक्रम की रूपरेखा को एक नविन रूप प्रदान किया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि 22 दिसम्बर को जबलपुर, 23 को रिवा , शहडोल, 27 को भोपाल , सांगर संभाग, 29 दिसम्बर को मंदसौर , उज्जैन संभाग एवं 30 दिसम्बर को इन्दौर संभाग के कार्यक्रमो का दौरा तय किया गया। इस कार्यक्रम को 13 संभागो में बांटा गया। जनवरी 2021 तक 57 जिलो की बैठक की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होने इस अवलोकन में तेहसील अध्यक्ष , युवा ईकाई, महिला ईकाइ, के कार्यकर्ताओ को बुलाकर संगठन को मजबुत करने का काम किया है। सोमवार को हुई इस बैठक में झाबुआ जिले के तेहसील अध्यक्ष एवं तेहसील प्रभारी व उपस्थित पेटलावद तेहसील अध्यक्ष विनोद जी बाफना, थांदला जिला महामंत्री अनील जी भंसाली की उपस्थिती भी रही। आज के इस भव्य कार्यक्रम में वैश्य समाज के कैलेण्डर एवं सदस्य कार्ड वितरण का भी आयोजन किया गया। आजीवन सदस्यो की सूची भी जारी की गई। बैठक में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें निर्मल जी अग्रवाल, प्रवीण जी सुराणा, अनील जी भंसाली एवं बबलू जी सकलेचा को जिले मे संगठन को ओर मजबुत करने के लिये गांव गांव एवं तेहसील तेहसील जाकर सदस्य अभियान जारी रखने का आग्रह श्री सुधीर जी अग्रवाल की ओर से किया गया। जिले में आजीवन सदस्य के कितने परिवार हर पंचायत में वैश्य समाज को मजबुत करने की बात रखी गई। जिले में कुल घटक के रूप में समग्र जैन समाज , माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, नीमा समाज , पोरवाल समाज, स्वर्णसमाज , हसौला समाज, शाह समाज, खण्डेलवाल समाज , विजयवर्गीय समाज, गुप्ता समाज, अरोरा समाज, मेडतवाल समाज, ओर भी वैश्य वर्ण से संबंधित समाज के सदस्यो एवं परिवार को मजबुत करने का संकल्प लिया गया। विनोद जी बाफना ने अपने उद्बोधन में एक सुन्दर गीत से शुरूआत करते हुये ’’सत्य अहिंसा का लगता है जहां डेरा, यह वैश्य समाज है हमारा’’। आपने अपने शब्दो में युवा शक्ति को बढावा देते हुये कहा कि आज समय आ गया है कि हमें एक माला में मोती की तरह रहकर काम करना है। आपने कहा कि जहा जिले को मेरी जरूरत लगेगी मे हर पल संगठन के लिये तत्पर रहुगा। उक्त कार्यक्रम में सुधीर जी अग्रवाल प्रदेश संघटन महामंत्री, विकास जी डागा प्रदेश महामंत्री युवा ईकाई, महेश जी माहेश्वरी प्रदेश महामंत्री, मनोहर जी सेठीया जिलाध्यक्ष, प्रवीण जी सुराणा जिला प्रभारी. आदि के द्वारा उद्बोधन दिये गये।  कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बबलू सकलेचा द्वारा किया गया। उपस्थित सदस्यो में प्रदीप रूनवाल, निर्मल अग्रवाल, पंकज कोठारी, सुनील कटकानी, कार्तिक नीमा, अर्पित संघवी, याशील शाह, संदीप जैन , कमलेश सोनी, अशेाक कटकानी, नाना राठोैर, नीलेश घोडावत, अमित जैन , दीपक माहेश्वरी, रिंकु रूनवाल, वैभव सुराणा, भावेश मूथा, राणापुर से गंभीरमल जी राठी, मयक राठी, हरशोला , मेघनगर से पंकज वागरेचा, सुरेन्द्र कटारिया, अनिल जैन , शरद बाफना, जयंत सिंहघल, सुमित जैन , राजेश भंडारी, झकनावदा से अभय जैन, पेटलवाद से विनोद बाफना, थांदला से अनिल भंसाली, मातृशक्ति पद्मा सकलेचा, स्वाती सुराणा, सरित कटारिया, निधि संघवी, कविता राठोैड,विश्वास शाह, अनिल पोरवाल, खुशबु पोरवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संदीप जैन राजरतन द्वारा दी गई।


झाबुआ विधानसभा की छः पंचायतों के फलिये हुए रोशन, बोरी पेयजल टंकी का भूमीपूजन एवं विघुतिकरण कार्यो का शुभांरभ


jhabua news
झाबुआ 19 जनवरी, झाबुआ विधानसभा की हर ग्राम पंचायत होगी रोशन तथा सभी ग्राम पंचायतों को मूलभूत सुविधा प्राप्त हो ऐसा हमारा प्रयास है। हम यहां के जनप्रतिनिधि है आपकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।  किसी को भी बिजली पानी आदि परेशान नहीं होने दिया जावेगा। यह बात झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलीराजपुर जिले के उदगयढ जनपद पंचायत अन्तर्गत बोरी सेक्टर तुफानी एक दिवसीय दौरे पर ग्रामीणों को कही है। श्री भूरिया ने क्षेत्र में सवा करोड के कार्यो का भूमीपूजन एवं शुभांरभ किया । लगभग 7 विघुत डीपी के शुभांरभ किया उक्त विघुतिकरण के कार्यो से जहां सिंचाई सुविधा मिलेगी साथ ही घर भी रोशन होगें बच्चों को पढने में सुविधा होगी। श्री कांतिलाल भूरिया ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सबसे पहले आम्बाखेडी के नाका फलिये पहुंचे जहां पर विघुतिकरण का विस्तार करते हुए नवीन डीपी जिसकी लागत 3.75 लाख का शुभांरभ किया ,उसके पश्चात ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बुडकुई में डीपी का शुभांरभ किया उसके पश्चात उदयगढ की सबसे बडी ग्राम पंचायत बोरी अन्तर्गत पेयजल हेतु टंकी निर्माण एवं बोरिग का भूमीपूजन किया गया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोरी के सरपंच बंशी ने स्वागत करते हुए जानकारी दी तथा अवगत कराया कि उक्त टंकी एवं गांव में पेयजल की पाईप लाईन जिस पर लगभग 1 करोड चार लाख खर्च होगे एवं सम्पूर्ण ग्राम को पेयजल प्राप्त होगा , उसके पश्चात काफिला ग्राम पंचायत रतनपुरा के बागबनीसालर मंदिर फलिया में नवीन डीपी का शुभांरभ किया  जिसकी लागत 4.04 लाख होगी । जहां पर ग्रामीणों द्वारा बोरी मेन रोड से गाबनीसारल कलझेर तक रोड निर्माण की भी मांग की उसे पूरा करने हेतु  विधायक महोदय ने आश्वस्त किया है, साथ ही ग्राम पंचायत कोल्याबरडा तालाब फलिया में 4.21 लाख तथा सियाली में भारी उपस्थित जनसमुह के साथ सिम फलिया में विघुतिकरण विस्तार एवं डीपी का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया साथ ही श्री भूरिया द्वारा कुण्डलवासा पहुचने पर वहां पर डीपी का शुभांरभ किया गया उसके पूर्व कुण्डलवासा के ग्रामीणों द्वारा श्री भूरिया का साफा पहनाकर एवं फुलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण ठा0 आदित्यसिंह बोरी ने स्थानीय भाषा में दिया साथ ही बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में हर ग्राम पंचायत में विकास कार्यो के लिए वादा किया था वह धिरे धिरे पूरा किया जा रहा है।  श्री भूरिया ने अपने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणो की हर समस्याओं का निदान किया जावेगा अब तक एक वर्ष में लगभग सभी ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से ग्रामीणों की मांग अनुसार कार्य करवाया जा रहा है इतनी अधिक संख्या में विघुत डीपी आज तक क्षेत्र में नहीं लगायी गयी है जो कि एक वर्ष में लगायी गयी है सभी कार्य विधायक निधि से किये जा रहे है सरकार द्वारा किसी प्रकार का आदिवासी क्षेत्रों में सहयोग नहीं दिया जा रहा है और सरकार आदिवासी क्षेत्रों की सुविधा छीन रही है आदिवासी क्षेत्रों के पांच हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिये गये है साथ ही छोटा उदयगपुर -अलीराजपुर -धार रेल्वे लाईन का कार्य भी बंद कराया जा रहा है । श्री भूरिया ने ग्रामीणों को नये केन्द्र सरकार के नये कृर्षि कानून से क्या नुकसान होगा उसके क्या दुश्परिणाम होगे इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । श्री भूरिया के भ्रमण के दौरान पेयजल एवं बिजली की समस्याओं से ग्रामीणों को अवगत कराया जिसे भूरिया ने दूर करने का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप  में उपस्थित कमरू अजनर ने अपने ओजस्वी भाषण में भाजपा सरकार को उल्टे हाथ लिया तथा बताया कि सरकार कोई सुविधा ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र में नहीं दे रही है। क्षेत्र में पेयजल संकट आने वाला है लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोई कार्ययोजना नहीं बना रहा है न उसे दूर करने की कोई कार्यवाही की जा रही है । कार्यक्रम ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेथू भाई ने भी सम्बोधित किया साथ ही क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष नसरू भाई,फुलचन्द जैन,बंशी सरपंच बोरी, पागू सरपंच सिंयाली नबूभाई आम्बाखेडी,किसन कोल्याबरडा, गुलसिंह सियाली एवं गोतम सरपंच, थामी सरपंच सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गांव के तडवी पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


झाबुआ के महाराजा नरेन्द्रसिंह का झाबुआ पधारने पर राजपूत समाज ने भेंट कर आत्मीय स्वागत किया


jhabua news
झाबुआ। झाबुआ के महाराजा श्रीमंत नरेंद्रसिंहजी राठौर के दिल्ली कॉलेज के निर्विरोध प्रेसिडेंट बनने के बाद प्रथम बार झाबुआ आगमन पर राजपूत समाज झाबुआ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उनसे भेंटकर कर आत्मीय स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए समाज के प्रभारी अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने बताया कि झाबुआ के महाराजा श्रीमंत नरेन्द्रसिंह का हाॅल मुकाम इंदौर होकर उनका समय-समय पर झाबुआ आना-जाना लगा रहता है। वह विभिन्न त्यौहारांे या कार्यक्रम के दौरान आवष्यक रूप से झाबुआ पधारकर उनका एवं परिवारजनांे का विश्राम तथा रहवास राजवाड़ा महल के अंदर ही स्थित है। इसी क्रम में उन्हें प्रसिद्ध दिल्ली काॅलेज के निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जब वह झाबुआ पधारे, तो राजमहल मंे उनसे मिलने राजपूत समाज झाबुआ के प्रतिनिधि मंडल में समाज के प्रभारी अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, नीरजसिंह राठौर बालमुकुंदसिंह चैहान, रतनसिंह राठौर, गोपालसिंह चैहान, राघवेंद्रसिंह सिसोदिया एवं अभिजीतसिंह बेस आदि ने भेंटकर महाराज श्री से चर्चा की। बाद उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर आत्मीय बधाई प्रेषित की।


जैन सोष्यल ग्रुप ‘मेन’ की वर्ष 2021-23 की अध्यक्ष श्रीमती सुनिता बाबेल मनोनीत, पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी


jhabua news
झाबुआ। जैन सोश्यल ग्रुप ‘मेन’ झाबुआ के चुनाव 18 जनवरी, सोमवार को स्थानीय पाॅवर हाऊस रोड स्थित निजी रेस्टोरेंट के सभा कक्ष में संपन्न हुए। जिसमें वर्ष 2021-23 के लिए सर्वानुमति से अध्यक्ष सुनिता भरत बाबेल को मनोनीत किया गया।  इसी प्रकार उपाध्यक्ष प्रदीप ओएल जैन एवं मनोज कटकानी, सचिव अमित सकलेचा, सह-सचिव आभा राजेन्द्र संघवी एवं कोषाध्यक्ष मनोज बाबेल चुने गए। नवीन अध्यक्ष श्रीमती बाबेल का सभी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई प्रेषित की। नव-मनोनीत पदाधिकारियांे को जेएसजी ‘मेन’ झाबुआ के वर्तमान अध्यक्ष प्रेमप्रकाष कोठारी, वरिष्ठ शषिकांत छाजेड़, पंकज जैन ‘मोगरा’, प्रवीण रूनवाल, अंतिम पोरवाल, प्रदीप भंडारी, राजेन्द्र संघवी, अषोक सकलेचा, भरत बाबेल, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, मनोज संघवी, अभय रूनवाल, जितेन्द्र बाबेल, कांतिलाल पगारिया आदि ने शुभकामनाएं देकर हर्ष व्यक्त किया है।


नगरपालिका के आजाद चैक स्थित षिविर मंे आवष्यक रूप से जमा करवाएं बकाया संपत्ति कर एवं दुकान किराया, अन्यथा जल्द ही कुर्की की कार्रवाई कर बकायादारों के नाम किए जाएंगे सार्वजनिक


झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा शहर के समस्त संपत्ति करदाताओं एवं नगरपालिका की स्वामित्व की दुकानदारांे को सूचित किया गया है कि नपा द्वारा संपत्ति कर एवं दुकान किराया बकायादारांे के बिल एवं डिमांड नोटिस जारी किए जाने के बाद भी जिन संपत्ति करदाताओं एवं दुकानदारांे ने बकाया कर जमा नहीं करवाया है, वे जल्द ही नगरपालिका के आजाद चैक पर लगाए जा रहे बकाया वसूली षिविर में आकर अपना बकाया कर जमा करवाना सुनिष्चित करे। ऐसा नहीं करने पर बकाया कर वसूली हेतु कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थानों पर बकायादारों के नाम फलेक्स (होर्डिंग्स) पर चस्पा किए जाएंगे। अतः असुविधा से बचने के लिए सभी ऐसे बकायादारांे से केंप में उपस्थित होकर अपना संपत्ति कर एवं दुकान किराया आवष्यक रूप से जमा करने का आव्हान मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया एवं नगरपालिका राजस्व शाखा झाबुआ की ओर से किया गया है। इस बाबत् शहर में एक सप्ताह तक एलाउंस करवाकर भी लोगांे को जानकारी दी जाएगी।


कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का जायजा


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मंगलवार को झाबुआ में स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का जायजा लिया। श्री सिंह ने महाविद्यालय परिसर तथा महाविद्यालय के प्रत्येक कक्षों का जायजा लिया और महाविद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था नहीं पाई जाने पर असंतोष जताया। श्री सिंह ने प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि वे  महाविद्यालय तथा परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही महाविद्यालय भवन की रंगाई-पुताई कराने के भी निर्देश दिए। 


तहसीलदार श्री अलावा पर 5 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित

     

झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मध्य प्रदेश लोक सेवा प्रदाय की गांरटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत पेटलावद तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा पर 217 आवेदनों में समय पर  सेवाएं नहीं देने पर 5 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। श्री अलावा ने इस संबंध में दिए गए नोटिस का जवाब भी प्रस्तुत नहीं किया है। श्री सिंह ने आदेश दिए हैं कि अधिरोपित शास्ति की वसूली आगामी वेतन से की जावे।


जिला स्तरीय रोजगार मेला आज


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अन्तर्गत रोजगार सृजित किये जाने के उद्देश्य से 20 जनवरी 2021 को शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविद्यालय परिसर, झाबुआ में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जावेगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। जिला रोजगार अधिकारी श्री टी.एस.डुडवे द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो कि 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक किसी भी विषय में आईटीआई, पाॅलीटेक्नीक एवं इंजीनियरिंग उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हैं और मध्य प्रदेश स्थित किसी भी जिले एवं अन्य प्रदेशों में नौकरी करने के इच्छुक हैं, ऐसे आवेदक 20 जनवरी 2021 को प्रातः 10ः30 बजे शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविद्यालय परिसर झाबुआ में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: