बेगूसराय : पुलिस द्वारा पूछताछ में हुई झड़प, करना पड़ा लाठीचार्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

बेगूसराय : पुलिस द्वारा पूछताछ में हुई झड़प, करना पड़ा लाठीचार्ज

police-lathicharge-begusarai
अरुण कुमार ( बेगूसराय ) रतौली गांव से प्राप्त जानकारी के आलोक में।बीते रात की घटना कड़कड़ाती ठंड में अलाव तापना ग्रामीणों को उस वक्त महंगा पड़ गया जब सिंघौल थाने की पुलिस ने सभी ग्रामीणों को जमकर पिटाई कर दी।इस तरह की पुलिसिया दबंगई में आमजनों की हुई पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने भी पुलिस पर हमला बोल दिया।जिससे सभी पुलिसकर्मी जैसे तैसे उस जगह से अपनी जान बचाकर भागे।यह घटना सिंघौल क्षेत्र के रतौली गांव की है।इस घटना के बारे में ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि रतौली गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात ठंड होने के कारण सभी लोग एकत्रित होकर अलाव को जलाकर ताप रहा थे।तभी गस्ती लगाते पुलिस वहां पहुंची और भीड़ देखकर सिंघौल थाने की पुलिस ने उस जगह रुककर  अलाव तापते ग्रामीणों से पूछताछ करने लगी उसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया।इससे नाराज पुलिस वालों ने ग्रामीणों पर जमकर लाठियां बरसाने लगी।पुलिस द्वारा किए गए ऐसी हरकतों से नाराज ग्रामीणों ने भी पुलिस वालों पर हमला बोल दिया।ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है।लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।पुलिस के जवानों को आनन-फानन में किसी तरह भागकर जान बचानी पड़ी।दूसरी तरफ पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ ग्रामीण भी घायल बताए जा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि रात में अलावा ताप रहे लोगों को पुलिस अचानक पिटाई करने लगी।इसमें कई ग्रामीण घायल हो गए।इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।ग्रामीणों के हमले में पुलिस के साथ साथ पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।पुलिस को जानकारी मिली थी की वहां दो पक्ष आपस में लड़ाई कर रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार गस्ती कर रही पुलिस की गाड़ी वहां रुकी और पुलिस अलाव के पास बैठे लोगों से पूछताछ करने लगी और पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई।हुए झड़पों के दौरान पुलिस कार्यवाई में कुछ लोगों को चोट लग गई।इससे माहौल खराब हो गया। ओपीअध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ हल्की झड़प हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: