सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

किसानों को मिलेगा गेंहू का 1975 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य

लाभ लेने के लिए जल्दी पंजीयन कराए किसान-विधायक सु़देश राय, परेशानियों से  बचने के लिए सहीं जानकारी दें किसान

sehore news
सीहोर। किसानों को गेंहू का 1975 रूपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। कृषक हितैशी विधायक सुदेश राय ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त किसानों से समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने के लिए शीघ्र पंजीयन कराने की अपील की है। प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं के पंजीयन केन्द्र गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क कॉमन केंद्र के माध्यम से किसान पंजीयन करा सकते है। पंजीयन का कार्य सोमवार से विधिवत शुरू हो जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किसान अपने पंजीयन करवा सकते है। विधायक सुदेश राय ने किसानों से कहा है की पंजीयन केन्द्रों पर किसान पंजीयन के  साथ संशोधन कार्य भी किया जाएगा। किसानों को अगर अपने पूर्व में कराए पंजीयन में कोई बदलाव परिवर्तन कराना है तो वह भी किया जाएगा। जिन किसानों ने पहले कुछ वर्षो पूर्व गेहूं का पंजीयन कराया है तो अब उन्हें नवीन पंजीयन करवाने की जरूरत नहीं है।  विधायक श्री राय ने कहा की कई बार पंजीयन में गलत जानकारी के कारण किसानों को समय पर भुगतान नहीं होने सहित अन्य परेशानियों का सामना करना होता है दिक्कतों से बचने के लिए किसान गेंहू बेचने से पूर्व  हीं पंजीयन में हुई गलमियों को दुरूस्त कराने ले। विधायक श्री राय ने कहा की वनाधिकार पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों को वनपट्टा तथा सिकमी अनुबंध की प्रति कार्यालय पर उपलब्ध कराना होगी। जिन किसानों द्वारा विगत रबी विपणन एवं खरीफ विपणन में पंजीयन नहीं कराया गया था और ई.उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है ऐसे किसान समिति स्तर पर पंजीयन के लिए आधार नम्बर बैंक खाता नम्बर मोबाईल नम्बर एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध करवा देवें। विधायक सुदेश राय ने किसानों को सचेत करते हुए कहा की किसानों को गेंहू का भुगतान जीआईटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में किया जाएगा जिस के चलते  किसान पंजीयन में केवल राष्ट्रीय कृत या फिर जिला केंद्रीय बैंक की शाखाओं के हीं एकल खातों के नम्बर दें जिस से की कोई परेशानी नहीं हो। पंजीयन में नाबालिगों के बैंक खाते नम्बर भी मान्य नहीं है।  


सचिव पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार आज आये सीहोर के बिल्किसगंज

  • सुनियोजित विकास ही समय की मांग है - श्री सुनील कुमार
  • मनरेगा गांव की पुनर्रचना का अवसर है- श्री मनोज श्रीवास्तव

sehore news
सचिव पंचायती राज भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय श्री सुनील कुमार आज  सीहोर के बिल्किसगंज आये। श्री राजेश जांगडे, सरपंच ग्राम पंचायत बिल्किसगंज द्वारा श्री सुनील कुमार एवं उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बिल्किसगंज कुछ वर्ष पूर्व ही खुले में शौच मुक्त हो चुका है, स्वसहायता समूहों की महिलाओं की मदद से गांव को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। बिलकिसगंज ग्राम में गौशाला भी बनाई गई है, अच्छी सड़कें बनाई गई हैं और आंगनबाडी बनाई जा रही है। सचिव श्री सुनील कुमार ने कहा कि प्रत्येक गाँव मे सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों ने, पंचायत व प्रशासन ने शासकीय योजना के लक्ष्य को अपना लक्ष्य मानकर कार्य किया है, तभी योजनाए सफल हुई है। गांव के लोग अपने भविष्य को संवारने के लिए आगे आ रहे हैं। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर ने बिलकिसगंज का मानचित्र तैयार किया है । गांव के प्रत्येक व्यक्ति को इस योजना के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए। सुनियोजित विकास ही समय की मांग है। गाँव के विकास की दिशा गाँव-वासी ही तय करेंगे। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में भी बिलकिसगंज में बेहतर कार्य किया जा है। इसी प्रकार ग्राम को कुपोषण से मुक्त करने का लक्ष्य बनाए। सार्वजनिक भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करें। शिक्षा का स्तर बेहतर हो इसके प्रयास भी सबको मिलकर करने होंगे। शासन से मिलने वाली धनराशि का उचित उपयोग करते हुए विकास करें। ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कार्य किये जायें। सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ना है। अब ऐप्प से सारी जानकारी आम व्यक्ति देख सकते हैं। आने वाले समय मे हर पंचायत की ऑडिट भी की जाएगी। आपत्ति व उसका निराकरण सार्वजनिक किया जाएगा, ग्राम सभा के जानकारी दी जाएगी। भारत सरकार व प्रदेश सरकार मिलकर इस क्षेत्र में कार्य कर रही है। आप सभी के सहयोग से लक्ष प्राप्ति में मदद मिलेगी। अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री मनोज श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि सभी इस ग्राम में पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। गाँव के लिए सामुहिक निर्णय लिए जाते हैं इससे पंचायती राज की सही भूमिका प्रकट होती है। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कोरोना काल में कई तरीकों से समाज की मदद की है। शासकयी कार्यालयों में सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बनाये सामान के लिए आउटलेट बनाये जाने चाहिए। इस वर्ष 350 करोड़ रुपये की लागत से गणवेश बनाने का कार्य सेल्फ हेल्प ग्रुप को दिया गया है। जल्दी ही वो दिन आएका जब शासकीय वर्दी भी स्वसहायता समूह की महिलाएं बनायेंगी। गाँव की महिलाएं साफ सफाई का बेहतर ध्यान रख पायेंगी। बिल्कसगंज ने जिस तरह की स्वच्छता की पहल की है वह पूरे प्रदेश में फैलनी चाहिए। गौशालाओं के साथ चारागाह भी बनाया जाए। गौचर भूमि की सुरक्षा करना भी अब एक चुनौती है सबके सामने।हमारा उद्देश्य यह है कि गौशाला में महिलाएं अपनी रचनात्मकता दिखाऐं।।इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाई जाए जो पर्यावरण के आइये नुकसानदायक न हों। समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता के लिए पहले निर्भरता को चिन्हांकित करें, फिर अपनी कला से उस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि मनरेगा गांव की पुनर्रचना का अवसर है। पंचायत भवन, तालाब,अन्न भंण्डारण भवन आदि का निर्माण मनरेगा से हो सकता है। परिसंपत्तियों की मरम्मत, सुधार एवं संरक्षण भी किया जा सकता है। स्पेशल डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत स्वामित्व योजना, आबादी अभिलेख ग्रामीणों को दिलवाना, जी.आई.एस. के माध्यम से 3 चरणों में कार्य किये जायेंगे जिसमें प्रथम चरण में ग्राम सभा का अयोजन करवाना, चूने से चिन्हांकित करवाना। दूसरे चरण में ड्रोन से प्रारूप नक्शा तैयार करवाना। पटवारी या अन्य किसी के द्वारा सत्यापन करवाना,  और अंतिम चरण में भू-अभिलेख हितग्राहियों को वितरित किये जायँगे। इस दिशा में बिलकिसगंज का ड्रोन सर्वे किया जा चुका है। अंत मे सभी ने बिलकिसगंज स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। गोशाला के पास बने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण भी किया जिसमें गीले कचरे को एकत्र कर खाद बनाया जा रहा है। इसमें गांव की स्व सहायता समूह की महिलाएं भी कार्य कर रही हैं।गोशाला में गोकाष्ठ बनाने का यंत्र भी है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिकात्मक तौर पर कुछ हितग्राहियों को भू अभिलेख दस्तावेज प्रदान किये गये । बिल्किसगंज के कुछ निवासियों को नवीन बने आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में इस अवसर पर श्री के एस सेठी, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार, श्री के पी नगर, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्री बी एस जामोद, आयुक्त पंचायती राज, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह आदि उपस्थित थे।

पागल बाबा की टाटा स्ट्रोम सफारी की नीलामी आज  

सीहोर। पूज्य गुरुदेव अवधूत श्री 1008 पागल बाबा के द्वारा श्री राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा अयोध्या में बन रहे श्रीराममंदिर निर्माण में निधि समर्पण के अंतर्गत स्वेच्छा से निधि सर्मपण कार्यालय जिला सीहोर में अपनी निजी वाहन टाटा स्ट्रोम सफारी वाहन कृमांक रूक्क04ष्टरु0648 माडल 2013 को विगत दिनों दान कर दिया था। बुधवार 27 जनवरी दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि सर्मपण कार्यालय में वाहन विकृय के लिए नीलामी प्रक्रिया की जाएगी।

बोद्धिक के लिए शिक्षा और शरीरिक के लिए खेल खेलना है जरूरी
  • विधायक ने किया स्टूडेंटस लीग कमनाक आउट क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ

sehore news
सीहोर। बीएसआई मैदान पर खेली जा रही स्टूडेंटस लीग कम नाक आउट क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ विधायक सुदेश राय के द्वारा किया गया। कोठरी इलेवन की टीम और सीहोर बीएसआई इलेवन  क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों से विधायक सुदेश राय ने मैदान पर पहुंचकर परिचाय प्राप्त करने हुए हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया। शुभारंभ अवसर पर बच्चों का खेल के प्रति उत्साह वर्धन करते हुए विधायक श्री राय ने बच्चों को पढ़ाई के साथ क्रिकेट फुटबॉल हॉकी कबड्डी जैसे खेल खेलने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि मानसिक विकास के लिए जहां बच्चों को ज्ञान की आवश्यकता है वही शारीरिक विकास के लिए मैदान पर उतरकर खेल खेलना भी महत्वपूर्ण है। स्टूडेंटस लीग कम नाक आउट क्रिकेट टूनामेंट शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री राय का अतुल तिवारी, शरद यादव, विक्रम वर्मा, सुरेंद्र रल्हन, प्रदीप पाहुजा, अताउल्ला खान, मदन कुशवाह,आशीष शर्मा आदि ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किक्रेट खिलाड़ी उपस्थित रहे।

आज नेताजी की 125 वी जंयती को "पराक्रम दिवस" के रूप में मनाया जाएगा

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती को "पराक्रम दिवस" के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर समस्त जनप्रतिनियों की उपस्थिति में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर/ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके अदम्य साहस एवं राष्ट्र के लिए उनके नि:स्वार्थ सेवा का स्मरण किया जायेगा। इस अवसर पर कोविड-19 के समस्त दिशा निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेंहूँ का न्यूनतम मूल्य 1975 रूपये प्रतिक्विंटल निर्धारित 

मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस वर्ष कृषकों से गेहूँ के उपार्जन हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसान पंजीयन दिनाँक 25 जनवरी से दिनाँक 20 फरवरी 2021 के मध्य सेवा सहकारी समितियों के निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर किये जायेंगे। कृषक प्राथमिक साख सहकारी समितियों के निर्धारित पंजीयन केन्द्र के अतिरिक्त, गिरदावरी एवं क्योस्क ( कॉमन सर्विस सेंटर) एवं लोक सेवा केन्द्र पर भी पंजीयन करा सकेंगे। किन्तु सकमीदार एवं वनाधिकार पटटाधारी का पंजीयन सिर्फ सहकारी समिति के पंजीयन केन्द्र पर ही कराया जा सकेगा जिसके लिए वनपटटा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। कृषक पंजीयन हेतु दो विकल्प रहेंगे, यदि किसान विगत वर्ष पंजीकृत रहा है तो उसकी समग्र आई.डी., मोबाईल नंबर दर्ज कर पुराने पंजीयन में संशोधन कराया जा जा सकेगा। नवीन किसान पंजीयन हेतु किसान का नाम, बैंक खाता, आई.एफ.एस.सी. शाखा, मोबाई नंबर , आधार नंबर, फसल विक्रय हेतु अनुमानित तीन तिथियां, विक्रय की जाने वाली फसल के भण्डारण स्थल की जानकारी पंजीयन केन्द्र पर उपरोक्त दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतिलिपि जमा कराना होगी। किसान की भूमि का रकबा, फसल की जानकारी गिरदावरी एप के आधार पर किसान सहमत होने पर पंजीयन किया जा सकेगा। पंजीयन ओटीपी आधारित व्यवस्था से होगा, पंजीयन उपरांत पंजीयन की सूचना किसान को एस.एम.एस. एवं उपार्जन पोर्टल से पंजीयन का प्रिंटआउट निकालकर दी जा सकेगी। उपार्जित फसल का भुगतान जे.आई.टी. के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खाते में किया जावेगा, जिसमें केवल राष्ट्रीयकृत बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं के एकल खाते ही मान्य होगें। जनधन,ऋण नाबालिक बंद एवं अस्थाई रूप से खोले गये खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।

निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर आयोजित, एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ शिविर का आयोजन

sehore news
संकल्प वृद्धाश्रम में निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर आज आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त शिविर में जिला चिकित्सालय सीहोर की एनसीडी प्रभारी डॉ.इन्दू राठौर द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। शिविर में वृद्धजनों का सम्मान भी किया गया। शिविर में फिजियोथेरोपिस्ट श्री आर.एस.ओड. द्वारा वृद्धजनों को नियमित व्यायाम के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। पंजीयन मेल स्टॉफ नर्स श्री देवेन्द्र हजारे, स्टॉफ नर्स श्रीमती बंसती दुरास्वामी, श्रीमती दुर्गा यादव द्वारा किया गया।

टी.बी.हारेगा,देश जीतेगा निंबध प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रतिभागी किए गए सम्मानित, 8 स्कूलों के 60 प्रतिभागियों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा

sehore news

टी.बी.हारेगा, देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शास.उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय के सभाकक्ष में किया गया । प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा कुमार ईशा राठौर, द्वित्तीय स्थान ग्वालटोली हाईस्कूल की छात्रा कुमारी साक्षी यादव, तृतीय स्थान एम.एल.बी.स्कूल की छात्रा कुमारी अंजली अहिरवार तथा प्रोत्साहन पुरस्कार शास.सुभाष विद्या.के  छात्र श्री शुभम वर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा कुमारी ईकरा तथा कस्तूरबा उच्च.माध्य.विद्या.की छात्रा कुमारी महक विश्वकर्मा को जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.जे.डी.कोरी द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार में मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ.कोरी ने कहा दो सप्ताह से अधिक की खांसी या अधिकतर शाम के समय बुखार आना या भूख न लगना एवं वजन घटना या बलगम में खून आना आदि लक्षण है। टीबी की जांच एवं उपचार निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र मे निःशुल्क कराई जाती है। टीबी के नियमित हितग्राहियों को निक्षय पोषण आहार योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 500 रूपए की राश उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। डीटीओ डॉ.जेडी कोरी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में शास.उत्कृष्ट विद्यालय, सुभाष उच्च.माध्य., शास.मनू बेन कन्या विद्यालय, शास. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय, शास.कस्तूरबा बालिका विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय सीहोर, आक्सफोर्ड विद्यालय,ग्वालटोली हाईस्कूल के करीब 60 छा़त्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता की सफलता के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अशोक राठौर, एनएसएस प्रभारी श्री डीके राय, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेस कुमार, टीबी शाखा  से श्री असद कुमार, एसटीएस श्री प्रदीप भावसार, स्कूलों के साहित्यिक प्रभारी शिक्षक श्रीमती दुर्गा फरेला, श्रीमती ज्योति त्यागी, जिरवाना खान,श्री महेश अहिरवार, श्रीमती हेमलता राठौर, श्रीमती पूनम पाठक का विषेष योगदान रहा।

चार दिनों में  में 1190 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोविड का टीका, 285 पुरूष  तथा 905 महिला कर्मचारियों ने लगवाया टीका

sehore news
कोविड-19 का टीका विगत चार दिनों के 16 टीकाकरण सत्रों में 1600 के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 1190 स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों को लगाया गया। जिसमें 285 पुरूष तथा 905 महिला कर्मचारियों ने कोविड का टीका लगवाया। जिला स्तर पर आयोजित अंतिम दिवस के सत्र में जिला कोविड-19 प्रभारी अधिकारी डॉ.जेडी कोरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके तथा जिला चिकित्सालय के  विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.वर्मा सहित जिला चिकित्साल तथा मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कुछ स्टॉफ को भी कोविड का टीका लगाया गया। जिला चिकित्सालय सीहोर में 258 स्वास्थ्य कर्मचारी जिसमें 132 महिला तथा 126 पुरूष, सिविल अस्पताल आष्टा में 346 को टीका लगाया गया जिसमें 270 महिला तथा 76 पुरूष शामिल है। सीएचसी बुदनी में 280 हेल्थ कर्मचारियों को टीका लगाया गया जिसमें 243 महिला तथा 37 पुरूष कर्मचारी, सीएचसी श्यामपुर में 306 को टीका लगाया गया जिसमें 260 महिला तथा 46 पुरूष स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि कोविड-19 टीकाकरण के अगले चरण में सोमवार से टीकाकरण प्रारंभ होगा। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा, इछावर तथा सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। सोमवार से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण सत्र में अब 7 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण किया जाएगा। जिले के चारों टीकाकरण सत्र के लिए 176 वॉयल वैक्सीनेशन के लिए प्रदान किए गए थे जिसमें से 123 वॉयल उपयोग में लाए गए। प्रथम चरण के शेष 53 वॉयल अगले सत्र के लिए संबंधित संस्थाओं के कोल्डसुरक्षित रखे गए है। सोमवार से आयोजित टीकाकरण सत्र मंगलवार, शुक्रवार तथा अवकाश दिवस रविवार को छोड़कर शेष दिवसों में निरंतर रहेंगे।

04 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 39 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 04 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के मंडी क्षेत्र से, श्यामपुर के बिल्किसगंज, नसरूल्लागंज के सतदेव तथा आष्टा के जावर से 1-1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हे । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 39है। कुल 01 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2692  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 411 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 22 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 58, आष्टा से 194, इछावर से 25, श्यामपुर से 53,  बुदनी से 59 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2779 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2692 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 39 है। आज 4112 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 65423 हैं जिनमें से 61616  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 435 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 957 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  

कोई टिप्पणी नहीं: