झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा में बुधवार से शुरू हुआ कोविड टीकाकरण अभियान


jhabua news
पारा । कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारा मे आज बुधवार से शुरुआत हुई। जिसमे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारि व आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का टिकाकरण किया गया। समुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर आज बुधवार से कोविड 19 कोराना के टिकाकरण करने के कार्य का आरंभ हुआ हे। स्वासथ्य केन्द्र पर आज पहला कांेविड का टीका स्वासथ्य विभाग के कर्मचारी  बहुउद्देशिय स्वास्थ्य कार्यकर्ता दलसिह कटारा को लगाया गया। उसके पश्चात ग्राम आम्बा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता को कोविड का कांेविशिल्ड टिका लगाया गया। टीकाकरण के लिए 100 कर्मचारीयो का चयन हुआ व उन्हें मैसेज के माध्यम से टीकाकरण के लिए सूचना दी गई । टीकाकरण सुबह 9 बजे शुरू हुआ शाम 5 बजे तक चलेगा। जिसमे प्रतिदिन सो लोगो का टिकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयारियां की गई थी टीकाकरण के लिए आने वाले स्वास्थ्य कर्मी को पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के पास सूची में अपना नाम दिखाना उसके बाद वेटिंग रूम मे जाकर बैठना जहां पर 10 स्वास्थ्य कर्मी होने पर पंजीयन व उसके बाद टीकाकरण वैक्सीन लगवाना वैक्सीन लगने के बाद प्रथम तल स्थित ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घंटे के लिए रखा गया उसके बाद उन्हें आवश्यक टेबलेट दी गई।इस अवसर पर बीएमओ डॉ शैलेश बबेरिया मेडिकल ऑफिसर डा के एस डोडवा सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित था।


भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्री नायक ने किया ध्वजारोहण, सांसद कार्यालय पर निर्धन बच्चांे को क्षेत्रीय सांसद ने किया मिठाई का वितरण

 

jhabua news
झाबुआ। 72वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर प्रातःकाल भाजपा जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने ध्वज फहराया बाद। बाद राष्ट्र गान हुआ। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर मंे भी भाजपा जिलाध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर सभी बच्चों को मिठाई का वितरण किया। जानकारी देंतें हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री नायक के साथ क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शंतिलाल बिलवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, जिला मंत्री संगीता पलासिया, जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह, बारिया, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, महामंत्री पपीष पानेरी एवं जुवान सिंह गुड़िया, अमित शर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, रतनसिंह डावर, सत्येन्द्र यादव, आईटी सेल संयोेजक अर्पित कटकानी, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री सायरा खान, चेतना चैहान, शोभा राकेष कटारा, रमिला निनामा, अनिता चैहान, रतनी भगोरा, कोकिला भाबोर आदि सहित अन्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


सरस्वती षिषु विद्या मंदिर मंे भी भाजपा जिलाध्यक्ष ने फहराया ध्वज

बाद भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक के साथ पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने स्थानीय लक्ष्मीहनगर स्थित सरस्वती षिषु विद्या मंदिर पहुंचकर यहां भी ध्वज फहराया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने उक्त विद्यालय में बच्चों को दी जा रहीं भारतीय संस्कृति और संस्कार की षिक्षा की जमकर सराहना की। साथ ही कहा कि इस स्कूल से बच्चें निकलकर आगामी भविष्य में निष्चित ही राष्ट्र भक्त बनकर देष की सेवा मंे रत होंगे। यहां जिलाध्यक्ष श्री नायक एवं पूर्व विधायक श्री बिलवाल ने सरस्वतीजी एवं भारत माता की पूजन कर ध्वजारोहण किया। बाद सभी बच्चों को मिठाई का वितरण हुआ। अंत में आभार संस्था के व्यवस्थापक जितेन्द्र पटेल ने माना।


क्षेत्रीय सांसद ने निर्धन बच्चांे से ध्वजारोहण करवाकर मिठाई का वितरण किया

इसी प्रकार शहर के इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सांसद कार्यालय पर भी प्रातःकाल ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां पूरा कार्यक्रम गरिमामय रूप से एवं सा-आनंद संपन्न हुआ। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर की मौजूदगी में गडवाड़ा, मोहनपुरा, किषनपुरी के सैकड़ों बच्चांे ने कार्यक्रम मेे सहभागिता की। सांसद श्री डामोर ने बच्चों से ध्वजारोहण करवाकर सभी ने राष्ट्रगान किया। अंत में सांसद श्री डामोर एवं भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री तथा युवा पार्षद पपीष पानेरी ने अपने हाथों से सभी छोटे-छोटे बच्चांे को मिठाई का वितरण करते हुए 72वें गतणंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सांसद कार्यालय पर भी बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


वीपीएल के 150 खिलाड़ियों के साथ सकल व्यापारी संघ ने निकाली भव्य प्रभात फैरी, राजवाड़ा पर मातृ शक्तियों एवं वीपीएल के संयोजक तथा कप्तानांे ने फहराया ध्वज


jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रातःकाल भव्य प्रभात फैरी निकाली गई।जिसमंे इस बार व्यापारी प्रीमियर लीग के 150 से अधिक खिलाड़ियों, जिसमें लड़कियों ने भी सम्मिलित होकर रैली को भव्य रूप प्रदान किया। साथ ही प्रभात फैरी में बड़ी संख्या में सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ महिला इकाई भी पदाधिकारी एवं सदस्याएं भी शामिल हुई। बाद राजवाड़ा पर मातृ शक्तियों के साथ वीपीएल संयोजक अषोक शर्मा तथा टीमांे के कप्तानांे ने संयुक्त रूप से भारत माता के जयकारों के बीच ध्वज फहराया। प्रभात फैरी सुबह 7.30 बजे शहर के मध्य राजवाड़ा से आरंभ हुई। सबसे आगे बैंड-बाजों पर देषभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इसके पीछे वीपीएल में ओपनिंग मैच खेलने वाली शहर की होनहार बालिकाएं अपने चेहरों पर तिरंगा एवं भारत का नक्षा बनाकर जयघोष लगाए हुए शामिल हुई। इसके पीछे वीपीएल खेलने वाली 12 टीमों के कप्तान के साथ उनके खिलाड़ी भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष लगाते हुए कदमताल करते हुए चले। उन्होंने सिर पर टोपी पहनकर और हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रभात फैरी की शान मंे अभूतपूर्व वृद्धि की। इसके पीछे महिला इकाई की पदाधिकारी-सदस्याएं और सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्यों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया।


पूरा शहर हुआ राष्ट्रप्रेम से सराबोर

प्रभात फैरी शहर के लक्ष्मीबाई मार्ग, जैन मंदिर तिराहा, रूनवाल बाजार, थांदला गेट, मेन बाजार, बस स्टेंड गांधी चैराहा से पुनः थंादला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, नेहरू मार्ग होते हुए राजवाड़ा पहुंची। इस दौरान युवा व्यापारीं खिलाड़ियों और बालिकाओं ने देषभक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। प्रभात फैरी पूरे देषभक्तिय माहौल से पटी रहीं और रैली में भारत माता तथा वंदे मातरम् जैसे जयघोष से पूरा शहर गूंजायमान हुआ।


9.15 बजे राजवाड़ा पर फहराया ध्वज

प्रभात फैरी राजवाड़ा पर पहुंचने के बाद समारोह में तब्दील हुई। प्रारंभ में ‘‘दिल दिया है, जान भी देेंगे, ये वतन तेरे लिए ...’’ देषभक्ति गीत युवा गायक नीतिन यादव ने प्रस्तुत किया। कवि सुरेष पुरोहित ने देषभक्ति से ओत-प्रोत रचनाआंे और कविताओं का मंचन किया। बाद मुख्य अतिथि के रूप मंे उपस्थित बालाजी मोटर्स वीपीएल के मुख्य संयोजक अषोक शर्मा, मातृ शक्तियांे में सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती कुंता सोनी, ज्योति रांका, अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी, सचिव नेहा संघवी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा ने वीपीएल कप्तानों के साथ राजवाड़ा के मंच पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान बाद सभी ने जयघोष लगाए। अतिथियों का स्वागत व्यापारी संघ के वरिष्ठ नुरूद्दीनभाई बोहरा, अषोक सकलेचा, संजय शाह, मनोज बाबेल, कमलेष पटेल, अजय रामावत, अब्बासभाई बोहरा, लालाभाई मिस्त्री, प्रदीप जैन, गुड्डूभाई सोनी, अरूण भावसार आदि ने किया। अतिथियों द्वारा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।


महिला इकाई स्वयं करेगी अपनी कार्यकारिणी का गठन

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि पहले सकल व्यापारी संघ से जुड़ी महिला इकाई का गठन व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की अनुसंषा पर होता था, लेकिन अब महिला इकाई स्वयं अपनी कार्यकारिणी का विस्तारीकरण एवं गठन कर सकेगी। साथ ही अध्यक्ष श्री राठौर ने इस दौरान गैल स्थित मुक्तिधाम जीर्णोद्धार के कार्य मंे ओर तेजी लाने के लिए एक 12 सदस्यीय समिति गठित करने की बात कहकर इसका प्रमुख व्यापारी संघ के परामर्षदाता प्रवीण रूनवाल को बनाया। इसके अतिरिक्त 27 जनवरी से आरंभ हुए बालाजी मोटर्स वीपीएल-2021 आयोजन का सभी खिलाड़ियांे द्वारा भरपूर उत्साह के साथ आंनद लेने और शहर की जनता से भी दर्षक के रूप में अधिक से अधिक संख्या मंे पधारकर इसे भव्य एवं सफल बनाने हेतु आव्हान किया।


इनका रहा विषेष सहयोग

संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में विषेष सहयोेग सकल व्यापारी संघ के सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, सह-कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, अमित जैन, मनोज कटकानी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, हार्दिक अरोरा आदि ने प्रदान किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मंे व्यापारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नितेष कोठारी ने किया एवं आभार व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने माना।


जिला पेंषनर्स एसोसिएषन द्वारा पेंषनर्स कार्यालय पर फहराया गया ध्वज, लघु वेतन कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपसिंह खपेड़ का किया गया सम्मान


jhabua news
झाबुआ। शहर के थांदला गेट स्थित पेंषनर्स काया्रलय पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से मप्र के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित लघु वेतन कर्मचारी कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपसिंह खपेड़ की सेवाओं का नमन करते हुए उनका सम्मान किया गया। प्रारंभ में एसोसिएषन के सभी पदाधिकारी-सदसयों ने भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ ध्वज फहराया। बाद सावधान की मुद्रा में राष्ट्रगान हुआ। लघु वेतन कर्मचारी संघ के पूर्व में जिलाध्यक्ष रहते हुए रूपसिंह खपेड़ द्वारा सराहनीय कार्य करने पर प्रदेष के मुख्यमंत्री द्वारा श्री खपेड़ का सम्मान किया गया था। कार्यक्रम में सम्मान-पत्र का वाचन पेंषनर्स एसोसिएषन के जिला सचिव सुभाष दुबे ने किया वहीं जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने यह सम्मान-पत्र श्री खपेड़ को प्रदान किया। बाद उपस्थित पेंषनरांे ने बारी-बारी से उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।


श्री दुबे एवं श्री सोलंकी मिला भरपूर सहयोग

अपने सम्मान के प्रति उत्तर में पूर्व जिलाध्यक्ष श्री खपेड़ ने कहा कि उन्हें अपने शासकीय कार्यकाल में गुरू के रूप में रमेषचन्द्र दुबे का आर्षीवाद एवं मप्र कर्मचारी कांग्रेस के संरक्षक भेरूसिंह सोलंकी का मार्गदर्षन सदैव प्राप्त होता रहा। कार्यक्रम में रमेषचन्द्र दुबे, बहादुरसिंह चैहान, गोपालसिंह चैहान, जितेन्द्र शाह, नीरज चैहान, मगन मेड़ा, मोहनलाल पंडित, जर्नादन शुल्का, श्रीमती मुन्नीबाई, भान्नी भूरिया आदि सहित बड़ी संख्या में पेंषनर्स एसोसिएषन के पदाधिकारी-सदस्यगण तथा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। अंत मंे आभार एसोसिएषन के जिला कोषाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने माना।


जो शहीद हुए है उनकी, जरा याद करो कुर्बानी .... -ः विषाखा पंवार, संस्कार भारती के ‘‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकारों और कवियों ने देषभक्ति रचनाओं से आजाद चैक को किया राष्ट्रमय

  • 200 दीपकों से भारत माता की महाआरती कर प्रसादी का हुआ वितरण

jhabua news
झाबुआ। 72वंे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी की शाम 7 बजे से संस्कार भारती इकाई झाबुआ द्वारा स्थानीय आजाद चैक पर ‘‘एक शाम, शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारों और कवियों ने जहां देषप्रेम से ओत-प्रोत कविताओं और रचनाओं से समां बांधा वहीं युवा गायकों ने देषभक्ति गीत गाकर माहौल को राष्ट्रमय बनाया। इस दौरान नायडू सिस्टर्स द्वारा प्रस्तुत देषभक्ति नृत्य को भी काफी सराहना मिली। उक्त आयोजन बाद मां भारती की 200 दीपकों से महाआरती कर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। प्रारंभ मंे देष के वीर सपूत, आजाद नगर (भाबरा) में जन्म शहीद चन्द्रषेखर की आजाद की प्रतिमा पर विद्युत सज्जा कर माल्यार्पण किया गया। संस्कार भारती से जुड़े युवा वालेंटियर्स द्वारा आजाद चैक के मंच को दीपकों से सुसज्जित किया गया। बाद मंच पर भारत माता की तस्वीर संस्कार भारती अध्यक्ष प्रदीप ओएल ने विराजमान की। मंच के आगे सुंदर तिरंगा आकृति की रांगोली का निर्माण संस्कार भारती महामंत्री स्मृति (मोना) भट्ट एवं मातृ शक्ति प्रमुख प्रिया सारोलकर ने किया। अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के अध्यक्ष मनोज अरोरा, संस्कार भारती के पनरामर्षदाता पं. गणेष्रप्रसाद उपाध्याय, पीडी रायपुरिया, जय भीम जागृति समिति से एमएल फुलपगारे आदि ने भारत माता की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्जवलन किया। सरस्वती वंदना प्रकाषचन्द्र त्रिवेदी ने प्रस्तुत की।


भारत है पहचान मेरी, तिरंगा शान मेरी

बालिका गरिमा सोनी ने ‘‘विष्व की जान है तिरंगा हमारा, भारत की शान है तिरंगा हमारा’’ गीत प्रस्तुत किया। विषाखा पंवार ने जो शहीद हुए है, उनकी जरा याद करो कुर्बानी ..... एवं स्वर कोकिला निहाली चैहान ने वंदे मातरम् गीत गाया। युवा कवि प्रवीणकुमार सोनी ने ‘‘मैं ना छंद लिखता हूॅ, ना गजल लिखता हूॅ, मैं मातृ भूमि का वंदन करता हूॅ ....’’ रचना प्रस्तुत की। आदिवासी कलाकार श्रीमती अन्नू भाबर ने आदिवासी भाषा में ‘‘भारत है पहचान मेरी, तिरंगा शान मेरी’’ रचना प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। महेन्द्रकुमार खुराना ने प्रसिद्ध फिल्म मणिकर्णिका का सांग्स ‘‘देष से है प्यार मेरा, ये प्यार यू हीं रचना चाहिए, मैं रहू या ना रहंू, भारत ये रहना चाहिए’’ प्रस्तुत किया।


ये मंदिरांे का देष है, ये मस्जिदो की सरजमीं

युवा रोहित सारोलकर ने देषभक्ति गीत गाया। मंजुला गरवाल ने ‘‘ये मंदिरो का देष है, ये मस्जिदों कर सरजमीं’’ गीत प्रस्तुत कर सभी की खूब दाद बटोरी। भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने ‘‘आजादी का जष्म मनाएंगे, वंदे मातरम् गाएंगे’’, सुरेष पुरोहित ने अपनी ओजस्वी वाणी में ‘‘भारत माता का वंदन हम, चंदन के तिलक से करंेगे’’, पीडी रायपुरिया ने ‘‘हम भारत माता के वीर सिपाही’’, वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ ने ‘‘हर शक्ति में श्रद्धा हमारी, हर धर्म का सम्मान है’’, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय ने ‘‘उठो नौजवानांे, देष की तस्वीर बदल दो’’ रचना प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। नायडू ग्रुप्स की कु. दर्षनी, सुदीप्ता एवं राषि ने शानदार देषभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंदित कर दिया। उपस्थितजनों ने इस दौरान भारत माता और वंदे मातरम् के जमकर जयघोष भी लगाए।


पूर्व रिटायर्ड सैनिकों का किया गया सम्मान

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हम सभी देष के शहीद वीर सैनिकों को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित करते है। सुनिता बाबेल ने अपने उद्बोधन मंें संस्कार भारती के उक्त गरिमामय कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्था की निरंतर प्रगति के लिए कामना की। कार्यक्रम के दौरान ही गैल से पधारे पूर्व रिटायर्ड सैनिकों मंे रामपति सिंह, मुरारीजी आदि का सम्मान संस्कार भारती परिवार की ओर से अध्यक्ष प्रदीप जैन, महामंत्री श्रीमती स्मृति भट्ट, सीमा चैहान, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, पवनेन्द्रसिंह चैहान, डाॅ. वरूण बैरागी, कुलदीपसिंह पंवार, वचना परमार आदि ने किया।


200 दीपकों से हुई महाआरती

यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चलने के बाद अतिथियों एवं संस्कार भारती परिवार द्वारा भारत माता की 200 दीपकों से महाआरती कर बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें संस्कार भारती से जुड़े युवा वालेंटियर्स का सराहनीय सहयोग रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार संस्कार भारती के कोषाध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने माना।


हिंदी साहित्य भारती द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित     

    

झाबुआ । हिंदी साहित्य भारती की झाबुआ इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय पत्र लेखन  प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ।  गरिमामय सारस्वत कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना संपादक - स्वदेश ने की तथा मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा एवं कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र शुक्ल थे वहीं विशेष अतिथि हिंदी साहित्य भारती मध्य प्रदेश की अध्यक्ष डॉ.स्नेहलता श्रीवास्तव रहीं। पत्र लेखन प्रतियोगिता में 8 राज्यों के 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिनमें से तीन निर्णयकों ने मूल्यांकन करते हुए  कुल 11 प्रतिभागियों का चयन पुरस्कार के लिए किया । प्रथम पुरस्कृत तीन पत्रों में से एक स्वयं के पत्र का वाचन श्रीमती शेफालिका श्रीवास्तव भोपाल ने किया । अतिथियों ने पत्र लेखन के महत्त्व को राष्ट्र निर्माण,  वैचारिक क्रांति व मानसिक जुड़ाव के संदर्भो के साथ रेखांकित किया । इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन झाबुआ इकाई की अध्यक्ष डॉ.जया पाठक द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में पुरस्कारों की घोषणा विशिष्ट अतिथि एवं मध्यप्रदेश की अध्यक्ष डॉ. स्नेह लता श्रीवास्तव ने  की वही मालवा प्रांत के अध्यक्ष डॉ. जीवन आर्य ने पुरस्कृत पत्र लेखकों को आशिर्वचन कहे । निर्णायकों का परिचय डॉ. सीमा शाहजी ने दिया व तरंग मंच का संयोजन डॉ. रश्मि बजाज ने किया । वंदना एवं कल्याण मंत्र श्रीमती भारती सोनी  तथा  कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता दुबे द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन डॉ.अंजना सोलंकी नेे किया  


ंगणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की झांकीयों मंे जिला स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रथम एवं नगरपालिका परिषद् की झांकी रहीं तृतीय, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की सराहना


jhabua news
झाबुआ। 72वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय झाबुआ पर मुख्य समारोह का आयोजन शहर के काॅलेज मैदान पर किया गया। जहां मुख्य रूप से ध्वजारोहण, परेड, मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन, मार्च पास्ट बाद विभागीय झांकियों का प्रदर्षन हुआ। जिसमें सर्वश्रेष्ठ झांकी का खिताब जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्राप्त किया। वहीं तृतीय नंबर पर नगरपालिका परिषद् झाबुआ की स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 को लेकर निकाली गई सुंदर एवं आकर्षक झांकी रहीं। मुख्य समारोह में झांकी प्रदर्षन के दौरान करीब 18 विभागों की एक से बढ़कर एक झांकीयों का प्रस्तुतिकरण हुआ। जिसको लेकर निर्णायक भी असमंजस मंे रहे कि आखिर किस झांकी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया जाए। निर्णायकों के निर्णय बाद प्रथम स्थान जिला स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय आदिवासी विकास विभाग एवं जिला पंचायत कार्यालय झाबुआ की झांकी और तीसरे स्थान पर नगरपालिका परिषद् झाबुआ और महिला बाल एवं विकास विभाग की झांकी रहीं। इस बार सभी विभागो ंमंे अपने-अपने विभागों की योजनाओं, कार्यों और गतिविधियों संबंधी झांकीयांे का प्रदर्षन करने में विषेष रूझान देखने को मिला। विभागो द्वारा झांकियांे को सुंदर एवं आकर्षक रूप से सजाने के साथ झाकियां के आगे भगोरिया नृत्य, आदिवासी नृत्य, जूड़ो-कराते जैसा भी प्रदर्षन किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाली कुल 5 झांकीयों को पुरस्कार का वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आषुतोष गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।


कोविड वेक्सीन लगाने के साथ भारत आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर

जिला स्वास्थ्य विभाग की झांकी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपालसिंह ठाकुर के मार्गदर्षन और जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी कोमल राठौर के नेतृत्व में तैयार की गई। जिसमें विषेष सहयोग जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजाराम खन्ना एवं जिला टीकाकारण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा का भी रहा। इस झांकी में मुख्य रूप से कोविड वेक्सीन का देष के प्रधानमंत्री द्वारा लाचिंग, भारत आयुष्मान कार्ड बनने के बाद गंभीर बिमारियों से ग्रसित रोगियों के निरंतर होते स्वास्थ्य मंे परिवर्तन, मिषन चिरंजीवी का शानदार प्रस्तुतिकरण रहा। झांकी मंे आगे ट्रेनिंग नर्सेस द्वारा तिरंगा ध्वज लेकर चलने के साथ पीछे 108 एंबुलेंस और झांकी के माध्यम से विषेष रूप से ‘‘जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना’’ का संदेष दिया गया।


सफाई फायटरों ने गणवेष में किया सुंदर सफाई नृत्य

नगरपालिका परिषद् झाबुआ की झांकी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्षन में एवं स्वारस्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैषी, सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल तथा सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व मंे आकर्षक रूप से तैयार की गई। जिसमें आगे ढोल पर स्वच्छता शाखा की सफाई टीम द्वारा निर्धारित गणवेष में सफाई नृत्य और पीछे ट्रेक्टर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 का सुंदर संदेष, सबसे पीछे गीला और सूख कचरा अलग-अलग डिब्बों में फैंकने तथा गौ-माता को रोटी अलग से बाॅक्स में डालने का संदेष देता सफाई वाहन, सभी को काफी पंसद आया। अतिथियों सहित जिलेभर से आए लोगों ने इन दोनो झांकीयों की जमकर प्रसंषा की।


72वें गणतंत्र दिवस की संध्या पर झाबुआ के युवाओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, महापुरूषों और क्रांतिकारियों को किया नमन


jhabua news
झाबुआ। 72वे गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी की संध्या को झाबुआ के देषभक्त ओर जागरूक युवाओं ने पूरे शहर में तिरंगा वाहन यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता कर दो पहिया वाहनों पर गगनभेदी देषभक्ति नारे लगाते हुए पूरे शहर को गूंजायमान किया। यह तिरंगा यात्रा शहर के राजगढ़ नाका से आरंभ होकर डीआरपी लाईन तिराहा, नेहरू मार्ग, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, राजवाड़ा, बस स्टेड गांधी चैराहा, यात्री प्रतिक्षालय सहित शहर के अन्य विभिन्न मार्गों स होकर निकली। यात्रा में सम्मिलित युवाओं ने आजाद चैक पर शहीद चन्द्रषेखर आजाद, बस स्टेंड फव्वारा चैक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं बस स्टेंड यात्री प्रतिक्षालय मंे क्रांतिकारी टंट्या भील की पतिमा पर भी नमन किया गया।


देशभक्ति नारे लगाए

इस दौरान देषभक्त युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, युवा शक्ति जिंदाबाद ,आजाद अमर रहे, महात्मा गांधी अमर रहे, टंट्या मामा अमर रहे जैसे नारे भी लगाए। तिरंगा यात्रा का आयोजन मुख्य रूप से हरिश माहेश्वरी, गुफरान कुरैशी, लोकेंद्र बिलवाल, चेतन सोनी, प्रियांश चैधरी, रईस, लवदीप, जसवंत, हर्ष, दिलीप, अवि मकोडिया, आशीष,रुमाल आदि द्वारा किया गया एवं बताया कि प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर शहर के युवाओं द्वारा देषभक्ति का परिचय देते हुए इस तरह की वाहन रैली और यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।


धर्म रक्षा दल के केंद्र संगठन मंत्री योगेष जैन 28 जनवरी को झाबुआ में, कार्यालय का उद्घाटन, वाहन रैली, संभाग स्तरीय बैठक के साथ शोभायात्रा का होगा आयोजन


झाबुआ। धर्म रक्षा दल के केंद्र संगठन मंत्री योगेष जैन 28 जनवरी, गुरूवार को झाबुआ के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से वे शहर में संगठन के कार्यालय का उद्घाटन, वाहन रैली, संभाग स्तरीय बैठकों के साथ शाम को शोभा यात्रा में सहभागिता करेंगे। जानकारी देते हुए धर्म रक्षा दल के प्रदेष सह-संयोजक विरेन्द्रसिंह चैहान ने बताया कि केंद्र संगठन मंत्री श्री जैन इस दिन दोपहर 11 बजे संगठन के कार्यालय का उद्घाटन बाद उनके मार्गदर्षन में यहां से दो पहिया वाहन रैली निकाली जाएगी। बाद संभाग स्तरीय बैठक को केंद्र संगठन मंत्री संबोधित करते हुए आवष्यक मार्गदर्षन देंगे। यह बैठक 4 सत्रांे मंे संपन्न होगी। इस दौरान श्री जैन का प्रथम बार झाबुआ आगमन पर उनका धर्म रक्षा दल की ओर से भव्य स्वागत एवं सम्मान भी किया जाएगा। शाम को शोभा यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्षन होगा। अंत में सभी के सहभोज का आयोजन रखा गया है। उक्त आयोजनों में जिले के हिन्दू संगठनों, हिन्दू संप्रदाय के लोगों, विभिन्न धार्मिक संगठनों, गौ-सेवा संगठनों के पदाधिकारी-सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील धर्म रक्षा दल से जुड़े आरेख शर्मा, चल समारोह आयोजक समिति के प्रमुख अमित माली एवं राधेष्याम मंडलोई आदि ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं: