बिहार : 30 जनवरी की मानव शृंखला में माले महासचिव लेंगे भाग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

बिहार : 30 जनवरी की मानव शृंखला में माले महासचिव लेंगे भाग

  • कल 29 जनवरी को पहंचेंगे पटना

dipankar-will-join-human-chain
पटना 28 जनवरी, तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और बिहार में एपीएमसी एक्ट लागू करने की मांग पर महागठबंधन के दलों पर आहूत मानव शृंखला में 30 जनवरी को माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य पटना में आयोजित मानव शृंखला में भाग लेंगे. मानव शृंखला में भाग लेने के लिए माले महासचिव कल सुबह 29 जनवरी को पटना पहुंच रहे हैं. इस बीच, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 30 जनवरी को पूरे राज्य में ऐतिहासिक मानव शृंखला होने वाली है. भाजपा के लोग अभी से भयभीत हो चुके हैं और वे कार्यक्रम पर अनाप-शनाप बयानबाजी शुरू कर चुके हैं. बिहार की जनता उनकी हर एक चाल को समझती है. मानव शृंखला में किसानों के साथ-साथ व्यापक पैमाने पर खेत मजदूरों, बटाईदार किसानों और आम नागरिकों की भागीदारी होगी. हमने गैर एनडीए सभी दलों, गैर राजनीतिक-नागरिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 30 जनवरी की होने वाली मानव शृंखला में अपनी हिस्सेदारी निभाएं. शृंखला में मजदूर वर्ग, छात्र-नौजवानों, आशा कार्यकर्ताओं, रसोइया-आंगनबाड़ी आदि तबकों की भी भागीदारी होगी कहा कि भाजपा चल रहे किसान आंदोलन को जितना बदनाम करने की कोशिश कर ले, वह अपने नापाक मकसद में कभी कामयाब नहीं होने वाली है. देश की जनता अच्छे से समझ चुकी है कि भाजपा के लोग देश बेचने वाले लोग हैं और वे देश में कंपनी राज थोपना चाहते हैं. मानव शृंखला चल रहे किसान आंदोलन में एक मील का पत्थर साबित होगी

कोई टिप्पणी नहीं: