ट्विटर पर अमिताभ के प्रशंसक 45 मिलियन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 जनवरी 2021

ट्विटर पर अमिताभ के प्रशंसक 45 मिलियन

big-b-45-million-followers-on-twitter
मुंबई, 09 जनवरी, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों की 45 मिलियन होने पर खुशी व्यक्त की है। उनके एक प्रशंसक ने युवा बच्चन की, कवि पिता हरिवंश राय बच्चन का पैर छूते हुए एक श्याम-श्वेत तस्वीर ट्विटर पर साझा किया जिस पर उन्होंने उसे 'धन्यवाद दिया। यह वह तस्वीर है जब फिल्म कुली के सेट पर चोट लगने के बाद में अस्पताल से घर वापस लौटे थे। श्री बच्चन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वर्ष 1982 में बेंगलुरु में कुली के सेट पर घायल होने के बाद वह अस्पताल में भर्ती थे और काल के मुंह से वापस लौटने के बाद पिता का आशिर्वाद ले रहे थे। उन्होंने लिखा है कि उस समय उन्होंने अपने पिता को सबसे अधिक दुखी देखा था। उस तस्वीर में अभिषेक बच्चन बहुत छोटे नजर आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: