दोस्त दुश्मन समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 जनवरी 2021

दोस्त दुश्मन समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी : नीतीश

delay-when-understand-nitish-kumar
पटना : जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन? किस पर भरोसा करें किस पर ना करें? लेकिन जब तक समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीट शेयरिंग को लेकर 5 महीने पहले बात-चीत हो जानी चाहिए थी, लेकिन नहीं हुआ। इसी का नतीजा है कि आज जदयू 43 सीटों पर आकर सिमट गई। सीएम ने कहा कि हारे हुए प्रत्याशी क्षेत्र में विकास की योजनाओं को लागू कराएं और क्रेडिट लें। चुनाव में सब बातें आम लोगों तक नहीं पहुंच सकी। पार्टी के 45 लाख सदस्य हैं, लेकिन जमीनी स्तर तक बात नहीं गई। सरकार के काम को हम जनता तक नहीं पहुंचा सके। हमने कई बार कहा, युवाओं तक बात पहुँचाईये। खैर, इन बातों का चिंता छोड़िए और मजबूत होना है, फिर तो परिवर्तन जरूर होगा। वैसे नीतीश कुमार ने परिवर्तन की बात किस सन्दर्भ में कही है, इसके बारे में राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद ही पता चलेगा। वहीं, बैठक में हारे हुए उम्मीदवार भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला। हारे हुए प्रत्याशियों ने कहा कि भाजपा ने पीठ में छुरा घोंपा। लोजपा ने नहीं भाजपा ने हराया। विदित हो कि मटिहानी के पूर्व विधायक व जदयू नेता बोगो सिंह ने कहा कि भाजपा के साथ नहीं देने कारण जदयू की हार हुई। बोगो सिंह ने कहा कि वे अपने नेता के कहेंगे कि लोजपा से ज्यादा दोषी भाजपा है। भाजपा के समर्थकों का वोट जदयू प्रत्याशियों को नहीं मिला। अगर वोट मिला होता, तो ये हालत नहीं होती। हम राजनीति शौक और सेवा के लिए करते हैं, राजनीति हमारी मजबूरी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: