पटना : बिहार की इतिहास में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए कराया जाएगा। राज्य सरकार के तरफ से पंचायती राज विभाग ईवीएम से चुनाव करवाने के लिए अपनी सहमति दे दी है। पंचायती राज विभाग ने इसके संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम से चुनाव करवाने को कहा है। जानकारी हो कि राज्य में अप्रैल और मई के महीनों में ढाई लाख से अधिक प्रतिनिधियों के पदों पर चुनाव होने हैं। वहीं आयोग के तरफ से यह तैयारी की जा रही है की पंचायत चुनाव एक चरण में ही समाप्त हो जाए। इसको लेकर आयोग का यह मकसद है कि जिलों में अधिक दिनों तक आचार संहिता ना लगा रहे। गौरतलब है कि ईवीएम से चुनाव कराने के लिए 15 हजार कंट्रोल यूनिट तथा 90 हजार बैलेट यूनिट की खरीद की जाएगी। मालूम हो कि ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी को लेकर छह पद होते हैं। जिसमें मुखिया,वार्ड सदस्य ,पंच , सरपंच,पंचायत समिति सदस्य ,जिला परिषद सदस्य के पद होते हैं। इसलिए 90 हजार बैलेट यूनिट की खरीद की जा रही है।
रविवार, 17 जनवरी 2021

बिहार : ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव, विभाग का आयोग को पत्र
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें