बिहार : नवनियुक्त आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा के नेतृत्व में मिस्सा पूजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

बिहार : नवनियुक्त आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा के नेतृत्व में मिस्सा पूजा

  • * नववर्ष 2021 के अवसर पर 01.01.2021 को पहला मिस्सा सुबह सात बजे से होगा.इस मिस्सा में फेयर फील्ड कॉलोनी, बाँसकाेठी, मखदुमपुर, हमीदपुर, संत माइकल कॉलोनी व बुजुर्ग दीघा के लोग शामिल होंगे.
  • * दूसरा मिस्सा सुबह साढ़े आठ बजे से होगा.इसमें पल्ली के बीमार और बुजुर्गों लोगों काे प्राथमिकता देते हुए और छुटे हुए लोगाें के लिए मिस्सा होगा.

missa-puja-patna
पटना. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 ए है प्रेरितों की रानी ईश मंदिर.  कुर्जी पल्ली के भक्तगण शाम में ईश मंदिर में आकर ईश्वर को धन्यवाद दिये कि 2020 में विभिन्न तरह की चुनौतियों का सामना करने में मदद किये.  आराधना और दुआ के दरम्यान बताया गया कि यहां 38 बच्चों का जन्म हुआ. इसमें 20 लड़के व 18 लड़कियां थीं. अबोध बच्चों के साथ अन्य 44 लोगों को बपतिस्मा मिला.16 लोग दाम्पत्य बंधन बंधे( विवाह) और 65 लोग मोक्ष प्राप्त किये.फादर राजेश के नेतृत्व में येसु नाम...येसु नाम...येसु नाम...सुख में लेता येसु नाम..दुख में लेता येसु नाम ..कितना प्यारा येसु नाम..प्यारा नाम.. सुंदर नाम..भजन प्रस्तुत किया. बताया गया कि वैश्विक कोरोना के कारण मोहल्लों को विभक्त कर प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में मिस्सा पूजा की गयी. नूतन वर्ष की पूर्व संध्या पर दो बार मिस्सा पूजा की गयी. प्रथम मिस्सा पूजा में फादर जुनास,फादर पायस,फादर जोनसन,फादर राजेश थे.इसका नेतृत्व फादर रेमीज ने किया.इसमें बालूपर, शिवाजी नगर, गंगा विहार काॅलाेनी के श्रद्धालु भाग लिये.इसके बाद दूसरा मिस्सा आर्चबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा के नेतृत्व में किया गया.इस मिस्सा पूजा में कुर्जी क्रिश्चियन काॅलोनी, मगध काॅलाेनी, आर.बी. आई. बैंक काॅलाेनी, विकास नगर व काेठिया के भक्तगण शामिल हुए.  पोप फ्रांसिस के द्वारा सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप घोषित किये थे.पूर्व में आर्चबिशप विलियम डिसूजा का सहायक थे सेबेस्टियन कल्लूपुरा. कुर्जी पल्ली में  नवनियुक्त आर्चबिशप  सेबेस्टियन कल्लूपुरा का प्रथम आगमन था.आर्चबिशप के रूप में सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने प्रथम बार  प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में मिस्सा पूजा अर्पित किये.इस अवसर पर आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि पोप फ्रांसिस ने बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पटना महाधर्मप्रांत का आर्चबिशप  09 दिसंबर 2020 को घोषित किया. आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा का जन्म 14 जुलाई 1952 को केरल के पलाई डायोसेज़ के टेकोय में हुआ.उनका पुरोहिताभिषेक 14 मई 1984 में हुआ.उनको संत पापा ने 07 अप्रैल 2009 को बक्सर का बिशप घोषित किये. 21 जून 2009 को पदभार ग्रहण किये.पूर्व आर्चबिशप विलियम डिसूजा का कोदजुटोर 29 जून 2018 को घोषित हुए.कोदजुटोर का पदभार 10 अगस्त 2018 ग्रहण किये.09 दिसंबर, 2020 को पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप घोषित हुए. 29 दिसम्बर 2020 को पदभार ग्रहण कर लिये.

कोई टिप्पणी नहीं: