पटना : महाधर्मप्रांत के 6 धर्मप्रांतों में मोसेनियर की नियुक्ति नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

पटना : महाधर्मप्रांत के 6 धर्मप्रांतों में मोसेनियर की नियुक्ति नहीं

पल्ली पुरोहित, संत जेवियर हाई स्कूल के प्राचार्य आदि पदों पर कार्य किये.

no-mosoniyer-in-patna
पटना. पटना महाधर्मप्रांत में पटना,बक्सर,मुजफ्फरपुर, बेतिया,पूर्णिया और भागलपुर धर्मप्रात है.इसमें आजतक किसी फादर को मोसेनियर नहीं बनाया. इसके लिए बेतिया पल्ली के फादर लौरेंस पास्काल उपयुक्त थे.तब कोलकाता से लाकर मोसेनियर जोवाकिम ओस्ता को बेतिया में बैठा दिया.जब बेतिया के बिशप बनने का अवसर आया तो रायपुर से विक्टर हेनरी ठाकुर को बेतिया का बिशप बना दिया.इस तरह एक बिहारी प्रताड़ित होते रहा. पटना महाधर्मप्रांत के क्षेत्र से बाहर हुए बेतिया धर्मप्रांत को सन् 1998 में घोषित किया.बेतिया  धर्मप्रात के प्रथम धर्माध्यक्ष हैं विक्टर हेनरी ठाकुर. 27 जून 1998 को  बेतिया धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष नियुक्त हुए थे.पटना महाधर्मप्रांत के क्षेत्र से बाहर हुए बेतिया धर्मप्रांत को सन् 1998 में घोषित किया.13 जुलाई 2013 को बेतिया से धर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर का स्थानांतरण रायपुर में हुआ और वहाँ वे रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बनें. 13 जुलाई 2013 से बेतिया धर्मप्रात में धर्माध्यक्ष का पद खाली था.बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक के रूप में फादर लौरेंस पास्काल को पद स्थापित कर दिया गया था.बेतिया धर्मप्रात को नया धर्माध्यक्ष पीटर सेवास्टियन गोबियस 22 जुलाई 2017 को मिला. फादर लौरेंस पास्काल 4 साल से अधिक समय तक बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक रहे.मगर मोसेनियर नहीं बनाया गया.पटना धर्मप्रांत को विभक्त कर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत 1980 में बनाया गया.अगर उस समय फादर लौरेंस पास्काल बिशप बनते तो नौजवान 33 साल के रहते.42 साल बिशप रहते और 2022 में 75 साल होने पर रिटायर होते. मुजफ्फरपुर धर्मप्रात को विभक्त कर 1998 में बेतिया धर्मप्रांत बनाया गया.उस समय फादर लौरेंस पास्काल 51 साल के थे. 24 साल बिशप के पद पर रहते.2022 में रिटायर होते.बेतिया धर्मप्रात के प्रशासक 2013 में न बनाकर बिशप 66 वर्ष में बिशप बनते तो 9 साल के बाद 2022 में रिटायर करते.2017 में बेतिया धर्मप्रात के बिशप 70 साल में बनते तो 5 साल बिशप रहकर 2022 में रिटायर करते.

कोई टिप्पणी नहीं: