गया : जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जनवरी 2021

गया : जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा

meeting-on-jeevika-gaya
गया। जिला स्तरीय सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी बैंक को निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए व्यक्तियों को ऋण प्राथमिकता देकर उपलब्ध कराएं। जिला पदाधिकारी ने डीपीएम जीविका को कहा कि शेष बचे हुए ग्राम संगठनों को प्रारंभिक निवेश निधि अविलंब उपलब्ध कराया जाए। जीविका के बीपीएम कोच एवं बीपीएम टिकारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम संगठनों को खाद्य सुरक्षा निधि 15 फरवरी के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने प्रभावती अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल टिकारी एवं गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम प्रेतशिला में दीदी की रसोई प्रारंभ करने हेतु सिविल सर्जन को अति शीघ्र स्थल/जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने डीपीएम जीविका को निर्देश दिया कि फूड फोर्टीफाइ यूनिट (बिटामिक्स) जो बोधगया में संचालित है, विटामिक्स के प्रोडक्ट को हाउसहोल्ड के अलावा अन्य जगह पर इसका बृहद स्तर पर विपणन हो सके इसके लिये कार्यवाही करें। जिला पदाधिकारी ने जीविका द्वारा जहां पर बकरी पालन भेड़ पालन किया जा रहा है उन सभी संबंधित लाभार्थियों को मनरेगा योजना के तहत पशु शेड उपलब्ध कराने के लिए निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार को निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने पशुपालन विभाग एवं जीविका को निर्देश दिया कि दोनों आपस में समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 2500 अनुसूचित परिवारों को चयनित करा कर मुर्गी पालन योजना को प्रारंभ कराया जाए। सभी बैंकों को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जीविका जिस तरह से कार्य कर रही है, इनके आवेदनों को बैंकों द्वारा समयावधि में निष्पादित करें। पूरे बिहार में जीविका दीदी द्वारा एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: