दरभंगा : डीएम को जल-नल योजना की स्थिति से अवगत कराया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जनवरी 2021

दरभंगा : डीएम को जल-नल योजना की स्थिति से अवगत कराया गया

  • सदर प्रखंड के नल-जल योजना की हुई समीक्षा

dm-darbhanga-inspact-nal-jal
दरभंगा। समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में नल-जल योजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर ने पंचायतवार एवं वार्डवार जल-नल योजना की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 295 वार्डों में योजना पूर्ण हो गया है। दुलारपुर के वार्ड नंबर -03 में वार्ड सचिव के नहीं आने के कारण योजना पूर्ण नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि योजना पूर्ण होने के उपरांत भी कई वार्डों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कहीं-कहीं लीकेज हो जाने के कारण पानी नहीं चलाया जाता हैं।  जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं लीकेज है, तो वार्ड क्रियान्वयन समिति को उसे ठीक कराना है और इसके लिए राशि भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि राशि की निकासी और एम.बी में अंतर नहीं रहनी चाहिए। बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त ने कहा कि जब जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया जा चुका है कि प्रत्येक शुक्रवार को तकनीकी सहायक, लेखापाल एवं पंचायत सचिव संयुक्त रुप से बैठकर अभिलेख एवं एमबी को अद्यतन करेंगे तो इसमें विलंब क्यों हो रहा है। बैठक में बताया गया कि सोलर लाइट लगाने हेतु किए जाने वाले सर्वेक्षण का कार्य भी धोइ, कलसी, लोआम एवं बलहा पंचायत में अपूर्ण है।जिलाधिकारी द्वरा इसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित दरभंगा सदर प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: