ग्राम सभा के पास हो लघु वन उपज का स्वामित्व - वनवासी कल्याण परिषद् - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

ग्राम सभा के पास हो लघु वन उपज का स्वामित्व - वनवासी कल्याण परिषद्

  • लघुवनोपज के उत्पाद , उपार्जन संबंधी वर्तमान नीति में जरूरी संसोधन की बैठक में वनवासी कल्याण परिषद् ने दिए सुझाव

trible-need-right-to-jungle
भोपाल - वनवासी कल्याण परिषद मध्य प्रदेश के द्वारा लघु वनोपज के उत्पाद उपार्जन संबंधित वर्तमान नीति में आवश्यक संशोधन के संबंध में आयोजित की गई बैठक में अपनी तरफ से 9 बिंदु प्रस्तुत किये हैं. परिषद् के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को एक पत्र के माध्यम से अपने बिंदु भेजे गए हैं. जिनमें मुख्य रुप से फलिया /टोला/ पाड़ा या बस्ती को ग्राम सभा गठित करने हेतु एक निश्चित प्रक्रिया कराने की बात कही गई है. जिसमें उस गांव के मतदाताओं से प्रस्ताव लिया जाये व कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा विमर्श बैठक ली जाए और गांव की घोषणा राजपत्र में की जाए. MPPRGSA  अधिनियम की धारा 129 -B में इसका  प्रावधान है और मध्य प्रदेश अनुसूचित क्षेत्र ग्रामसभा नियम 1988 के नियम 4(2) व 4(3) में भी यह बात कही गई है, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ. अतः जनजाति विभाग हर फलिया तक यह जानकारी पहुंचाने हेतु प्रचार मुहिम चलाएं और राजस्व विभाग निश्चित समय सीमा में गांव घोषित करने की प्रक्रिया करें. महाराष्ट्र के पेसा नियम अवश्य देखें जिसमें ग्राम वासियों से प्रस्ताव आने के बाद 4 महीने के भीतर राजस्व विभाग को कार्रवाई करनी होती है वरना गांव स्वयं घोषित माने जाते हैं.


वहीँ दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु बताते हुए वनवासी कल्याण परिषद के द्वारा कहा गया है कि सारे लघु वन उपज का स्वामित्व अधिकार ग्राम सभा के पास होना चाहिए. पेसा के साथ वन अधिकार कानून में भी यह अधिकार दिया है और वन अधिकार कानून धारा 2 (i)  में लघु वनोपज की व्याख्या पूरे देश में मान्य है. इसमें तेंदू व बांस भी शामिल है, अतः मध्य प्रदेश तेंदूपत्ता व्यापार विनिमय अधिनियम 1964 मध्य प्रदेश वन उपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 यह दोनों कानून में बदलाव कर इन के दायरे से पूरे अनुसूचित क्षेत्र तथा सामुदायिक वन अधिकार प्राप्त अन्य क्षेत्र को मुक्त करना होगा. वनवासी कल्याण परिषद् ने सुझाव दिया कि लघु वनोपज सहकारी सोसायटी व महासंघ आदि जो पुरानी रचनाएं हैं इनको विसर्जित कर ग्राम सभा तथा वनाधिकार धारकों के सहकारी संघ  बनाकर लघु वनोपज का व्यापार तथा परिवहन की रचना बनानी होगी पुरानी रचना में जिन्हें संग्राहक माना है उन्हें पेसा और वनाधिकार कानून में मालिक माना गया है. वनवासी कल्याण परिषद मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जनजाति मंत्रणा परिषद के सदस्य कालू सिंह मुजाल्दा ने पत्र के माध्यम से अपर मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए निर्धारित समयावधि में पेसा कानून के नियम बनाना आवश्यक है एवं जनजाति समाज के सरल भाषा में अनुवाद करते हुए सभी पंचायतों में जन जागरण हो. वनवासी कल्याण परिषद् ने वनवासीयों के अधिकारों की रक्षा एवं सरकार द्वारा लागु योजनाओं का सीधा लाभ उन तक पहुँचाने के लिए और भी अनेक सुझाव दिए.

कोई टिप्पणी नहीं: