विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन दुर्गापुर में सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन दुर्गापुर में सम्पन्न

  • शोषण मुक्त समाज के लिए विधिक जानकारी आवश्यक- श्री दिनेश खटीक न्यायाधीश

litracy-camp-durgaur
बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों से परिचित कराने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वदेश ग्रात्मोथान समिति दतिया के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  दुर्गापुर, दतिया में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश खटीक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में मुख्यअतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश खटीक द्वारा बच्चों को सहज और सरल ढंग से उनके कानूनी अधिकार बताते हुए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, लैंगिक हिंसा से बालकों का संरक्षण अधिनियम- 2012 व किशोर न्याय अधिनियम- 2015 के कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए सम्पत्ति में बेटी-बेटा के समान अधिकार की जानकारी दी उन्होंने कहा कि विधिक जानकारी से शोषण मुक्त समाज बनेगा। न्यायाधीश श्री खटीक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं व सहायताओं के बारे में बताया। जिसमें निशुल्क विधिक सहायता, निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराना व कानून के बारे में समुदाय को जागरूक करने आदि के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक, पीएलव्ही रामजीशरण राय द्वारा सम्मान अभियान व बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए 1098 एवं 1090 हेल्पलाइन के बारे में बताया साथी गुड और बैड टच के बारे में जानकारी दी। हिंसा होने पर तुरंत उक्त नंबरों पर शिकायत करने की अपील की। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र तोमर द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन का संचालन वरिष्ठ शिक्षक ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा दिया गया व आभार व्यक्त करते हुए आशा कार्यकर्ता खुशबू यादव ने निपी कार्यक्रम की जानकारी दी। आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्राधिकरण से विजेन्द्र सिंह राजपूत,  विद्यालय से सुरेंद्र दीक्षित, महेश यादव, सुमित सोनी, श्रीमती रीता खरे, मनीष जाटव, अमित राय, श्रीमती प्रफुल्ला टोप्पो आदि शिक्षकगण व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं। उक्त जानकारी डीसीआरएफ सदस्य बलवीर पांचाल द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: