बिहार : दीघा सिक्स लेन पर अंडर पास की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

बिहार : दीघा सिक्स लेन पर अंडर पास की मांग

digha-under-pass-demand
पटना. पटना में हजारों लोग रोजाना बेली रोड के रास्ते ही दीघा पहुंचते थे और इस दौरान उन्हें बोरिंग रोड पर भीषण जाम का सामना करना होता था, जिसके बाद पथ निर्माण विभाग ने आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन रोड बनाने का फैसला किया. पिछले साल मार्च में इस पर काम शुरू हुआ था. खरमास खत्म हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 जनवरी को उद्घाटन करेंगे. आर ब्लॉक से दीघा तक पथ का नाम अटल पथ रखा गया है. इस सिक्स लेन के चालू हो जाने के बाद दीघा से आर ब्लॉक और आर ब्लॉक से दीघा पहुंचना आसान हो जाएगा. जिन लोगों को आर ब्लॉक से अगर उत्तर बिहार भी जाना होगा तो उन्हें बोरिंग रोड का रास्ता पकड़ने की जररूत नहीं होगी.  दीघा से आने वाले मुसाफिर सीधा आर ब्लॉक होते हुए कंकड़बाग,राजेंद्र नगर और पटना जंक्शन पहुंच सकेंगे. आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन बन जाने के बाद बड़े स्कूल और कुर्जी पहुंचना भी आसान होगा. इस कार्य से लोग काफी खुश हुए थे.लोगों का कहना है कि महेश नगर के पास पहले यू टर्न बोर्ड लगाया गया था. यहां यू टर्न या गोलंबर बनाने का प्रस्ताव था. नक्शे में भी इस बात का जिक्र था, लेकिन यहां से U टर्न हटा दिया गया.इसके कारण सदमे में चले गये.उसके बाद लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने लगे.यहां के लोगों का कहना है कि शिवपुरी के बाद तीन किलोमीटर तय करके राजीव नगर तक जाने पर ही यू टर्न होने से करीब दो लाख की आबादी प्रभावित हो रहे हैं. पटेल नगर, इंद्रपुरी, महेश नगर, AG कॉलोनी, CDA कॉलोनी, आर्दश नगर, बाबा चौक सहित एक दर्जन मुहल्लों के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल पहले से करते आ रहे हैं. यू टर्न हटा देने से करीब 2 लाख की आबादी प्रभावित हो रहे हैं. ए.एन.कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बिहारी सिंह की अध्यक्षता में दीघा सिक्स लेन पर अंडर पास की  मांग को लेकर निर्णायक बैठक की गयी.इसमें महेश नगर, पटेल नगर, शिवपुरी आदि जगहों के लोग शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर समस्या का समाधान करवाएंगे.जन प्रतिनिधियों से सहयोग लेंगे.हड़ताली स्थल पर जाकर धरना देंगे.इस पर भी बात नहीं बनने पर माननीय पटना उच्च न्यायालय में लोकहित याचिका दायर करेंगे.इस बात की जानकारी विख्यात समाजसेवी विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा और राकेश जी ने दी है.

कोई टिप्पणी नहीं: