नयी दिल्ली 14 जनवरी, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने से कोई व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित नहीं हो जाता है। डॉ हर्षवर्धन ने आज सिलसिलेवार कई ट्वीट करके कोरोना वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने से कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हो जाता है। कोरोना का टीका लेने के बाद आये हल्के बुखार को कोरोना वायरस का लक्षण नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने पर कुछ व्यक्तियों को हल्का बुखार, इंजेक्शन लेने की जगह पर दर्द और शरीर में दर्द हो सकता है। यह कुछ अन्य टीकों के लेने के बाद होने वाले सामान्य लक्षण हैं। ये सभी समस्यायें कुछ समय बाद खुद ही खत्म हो जाती हैं। केंद्रीय मंत्री ने फिर दोहराया कि लोग इन अफवाहों पर ध्यान न दें कि कोरोना वैक्सीन लेने से पुरुषों और स्त्रियों में बांझपन की समस्या हो जाती है।
गुरुवार, 14 जनवरी 2021
वैक्सीन लेने से नहीं होगा कोरोना संक्रमण :डॉ हर्षवर्धन
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें