बेगूसराय : तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 जनवरी 2021

बेगूसराय : तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

drama-training-workshop
अरुण कुमार ( बेगूसराय ) आज दिनांक 11 जनवरी 2021 रोज सोमवार भरत नाट्य कला केंद्र " भनक " ने 30 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का श्रीगणेश किया।विश्व हिन्दी दिवस पर होनेवाले इस उद्घाटन समारोह का आगाज किया आकाशवाणी पूर्णियाँ के कार्यक्रम प्रधान श्री श्रीनिवास सहाय,पूर्णियाँ महाविद्यालय के प्राचार्य, साहित्यकार डॉ० प्रो० मो० कमाल साहब,महिला महाविद्यालय पूर्णियाँ के प्राचार्य, साहित्यकार श्री संजय कुमार सिंह,आकाशवाणी पूर्णियाँ के पूर्व निदेशक श्री विजयनन्दन प्रसाद,कथाकार श्री शंकर पुर्वोत्तरी, पूर्व प्रधानाध्यापक भारत स्काउट और गाइड पूर्णियाँ के जिला मुख्य आयुक्त श्री विनय कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री संजय कुमार सिंह, "भनक" के अध्यक्ष,भिखारी ठाकुर सम्मान प्राप्त राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक श्री मिथिलेश राय और भनक के सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश आदित्य ने मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ नाट्यकर्मी श्री अखिलेश अखिल,कस्बा सांस्कृतिक मंच के सचिव श्री एस के रोहिताश्व,रंगकर्मी गोविन्द कुमार,सुधांशु लोक कला केन्द्र के सचिव श्री अमित कुँवर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार सिंह,संयोजक, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ पूर्णियाँ ने किया।भरत नाट्य कालय केन्द्र के स्तंभ श्री किशोर कुमार सिन्हा,शशिकान्त प्रसाद, अमित कुमार वर्मा,रामभजन,संजय कुमार,श्वेता स्वराज, आदित्य कुमार,विपुल कुमार,दीपक कुमार,विशाल कुमार और आनन्द कुमार की उपस्थिति कार्यक्रम के दौरान लागातार बानी रही।दिनांक 11 जनवरी 2021 से लागातार 10 फरवरी 2021 तक चलनेवाली इस नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में तैयार नाटकों का मंचन कार्यशाला के उपरान्त प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यशाला का निर्देशन श्री मिथिलेश राय और इमेश आदित्य करेंगे।संचालन में मुख्य भूमिका किशोर कुमार सिन्हा,शशिकान्त और अमित कुमार वर्मा की होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: