बेगूसराय : कर्पूरी ठाकुर की ९७वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्ण मनाई गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जनवरी 2021

बेगूसराय : कर्पूरी ठाकुर की ९७वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्ण मनाई गई

celebrate-97-anniversiry
अरुण कुमार ( बेगूसराय ) आज बेगूसराय शहर के बीचो-बीच नौरंगा फूल स्थित डॉ० लोहिया कपूर आश्रम में शहीद सुखदेव सिंह समुंद्र समिति के तत्वधान में गुदड़ी के लाल जन नायक कर्पूरी ठाकुर की ९७ वीं जयंती मनाई गई,जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव महादेव साहू ने कहा कि कपूरी ठाकुर जन जन के नेता ही नहीं सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।वे समाज के बीच रहकर उनकी समस्याओं को अपनी समस्याएं  मानते थे। उन पर डॉक्टर लोहिया का पूर्ण प्रभाव था यही कारण है कि कर्पूरी ठाकुर गांधीजी के संपर्क में आए और उनके मार्गदर्शक और आदर्शवादी विचार से ओतप्रोत हो बिहार प्रदेश के जन नायक बने ऐसे महान नेता को शत शत नमन करता हूँ।इस अवसर पर  सीताराम शास्त्री ने कहा कि आज हम जिस महापुरुष के प्रति आस्था अर्पित की है वे एक सच्चे समाजवादी नेता और  विश्व मानव के रूप में उभरकर आए थे।जन नायक कपूरी ठाकुर को सौ सौ बार साष्टांग दण्डवत प्रणाम अर्पित करता हूँ।इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहां की जन नायक कपूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को हुआ था 1962 के तृतीय आम चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते और 1957 बिहार के मुख्यमंत्री बनाए गए उन्होंने कहा कि मेरे पिता के साथ व्यक्तिगत लगाव था, उन्होंने देश के हित के लिए और जनता के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।आज उनके विचारों  और कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। कपूरी ठाकुर से मेरा व्यक्तिगत लगाओ 77 से पिताजी के कारण रहा, ऐसे महान व्यक्ति को मेरा शत-शत नमन। इस अवसर पर डॉ चंद्र शेखर चौरसिया, सुधीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजल, सीता राम साहू पूर्व जिला अध्यक्ष होमगार्ड, राजेंद्र महतो अधिवक्ता, अशोक गुप्ता, अनेकों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण की।

कोई टिप्पणी नहीं: