नयी दिल्ली 31 जनवरी, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को घोषणा की कि एक फरवरी से देश भर के सिनेमा हॉल कोरोना से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। श्री जावड़ेकर ने सिनेमा हॉल और थियेटरों के लिए कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों पर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की। सरकार के निर्णय की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, लेकिन लोग सिनेमा हॉल एवं थिएटरों के अंदर दुकानों से खाद्य सामग्री खरीद सकते हैं। श्री जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा,“सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर। आज, फिल्म प्रदर्शनी के लिए संशोधित एसओपी जारी किया गया, एक फरवरी से सिनेमाघरों में 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी, लेकिन सभी कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।” हालांकि एसओपी में यह भी कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने आकलन के अनुसार अतिरिक्त उपाय प्रस्तावित करने पर विचार कर सकते हैं। एसओपी कहता है कि सिनेमा हॉल के अंदर सौ प्रतिशत बैठने की क्षमता की अनुमति है। एसओपी स्पष्ट करता है कि परिसर के अंदर सभी कोरोना संबंधित सुरक्षा उपायों का पालन किया जाना चाहिए।
रविवार, 31 जनवरी 2021

एक फरवरी से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल : जावड़ेकर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें