बिहार : आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 का समापान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

बिहार : आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 का समापान

women-achivers-award-2020
पटना। यह सत्य है कि अलग -अलग क्षेत्रों में महिलाएं बेहतर से बेहतर कार्य करके मिशाल पेश कर रहीं।ऐसे हर आम और खास महिलाओं के सम्‍मान के लिए  12th आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 का समापान आज राजधानी पटना स्थित न्यू पटना क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के बीच हो गया।  वीमेंस अचीवर्स अवार्ड के बारे में दिनेश सिंह ने बताया कि 12th आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 का आयोजन आधी आबादी फाउंडेशन, रियल फाउंडेशन और सामुदायिक विकास समिति के द्वारा किया जा रहा है, जो बीते 11 सालों से देश के अलग – अलग राज्‍यों में आयोजित होता रहा है। इस बार इस अवार्ड शो को ऐतिहासिक पटना की धरती पर आयोजित किया गया। उन्‍होंने कहा कि ‘हारे नहीं जो हौसले, तो कम हुए हैं फासले/ कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए’, इसी थीम पर इस अवार्ड का आयोजन किया जाता रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह अवार्ड समाज में हाशिये पर रहने को विवश महिलाओं को मुख्‍य धारा में जोड़ने का एक जज्बा है और इसकी बुनियाद भी यही है। आधी आबादी का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन फिर भी हर आम और खास महिलाएं अपने – अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उनके काम को रेखांकित कर उन्‍हें पहचान देने और सम्‍मानित करने की पहल का नाम है ‘आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड’, जो इस बार पटना की धरती पर आयोजित किया गया ।


अवार्डी सूची

1 मंदिरा बेदी (एक्‍ट्रेस)

2 रूपल पटेल (एक्‍ट्रेस)

3 ऋषिका सिंह चंदेल (एक्‍ट्रेस)

4 पारूल चौधरी (एक्‍ट्रेस)

5 अक्षरा सिंह (एक्‍ट्रेस)

6 रति पांडेय (एक्‍ट्रेस)

7 कल्पितो सिंह (हाउस वाइफ)

8 सुकृति सिंह (इंटरप्रेन्‍योर)

9  ऋदिमा तिवारी (एक्‍टर)

10 जी ऋतु अग्रवाल (यंगेस्‍ट फैशन डिजाइनर 2020)

11 मनु भकेर (इंडियन ओलंपियन एयर गन शूटर)

12 डॉ छाया (डॉक्‍टर)

13 विराली मोदी (डिसएबिलिटी राइट्स एक्‍टीविस्‍ट, मोटिवेशनल स्‍पीकर, मॉडल)

14 अनुजा कपूर (क्रिमिनल साइकलॉजिस्‍ट, एडवोकेट, सोशल एक्टिविस्‍ट)

15 सुर्पणा सरकार (मोटर साइकिल ट्रेनर, मोटिवेशनल स्‍पीकर)

16 प्रोमा चटर्जी (डीजे) अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 12th आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया।


इससे पूर्व आधी आबादी फाउंडेशन, रियल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस अवार्ड शो का विधिवत शुभारम्भ सीता साहू, मेयर पटना नगर निगम और शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ रंजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की होस्टिंग एक्टर मनमोहन तिवारी और RJ निमिषा दीक्षित ने की। वहीं अभिनेत्री सोनिया शर्मा, रिधीमा तिवारी, मिताली नाग और मुकेश चंदेल का स्पेशल पावर पैक परफॉरमेंस पटना की कड़ाके के ठंड में भी सबों को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, प्रसिद्ध निर्माता- निर्देशक दिनेश सिंह ने सबों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बीते 11 सालों से देश के अलग – अलग राज्‍यों में आयोजित होता रहा है। इस बार इस अवार्ड शो को ऐतिहासिक पटना की धरती पर आयोजित हुआ।इस अवसर पर रंजीत कुमार, निदेशक शिक्षा विभाग और प्रसिद्ध टेलिविज़न अभिनेत्री सोनिया शर्मा (तेनाली रामा फेम),मुकेश चंदेल,वॉइस प्रेसिडेंट,प्रोग्राम को-ओर्डिंनेटर रवी भूषण बबलू एवम् पीआरओ रंजन सिन्हा-सर्वेश कश्यप भी मौजूद रहें, जिन्‍होंने इस अवार्ड समारोह को लेकर अपनी बातें रखीं।

कोई टिप्पणी नहीं: