सक्रिय मामलों की दर ढायी फीसदी से नीचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जनवरी 2021

सक्रिय मामलों की दर ढायी फीसदी से नीचे

covid-active-case-less-then-2.5-percent
नयी दिल्ली 02 जनवरी, देश में कोरोना के नये मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या जहां एक करोड़ के करीब पहुंच गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर ढायी फीसदी से नीचे आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19,079 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख पांच हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 22,926 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99.06 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.12 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 4071 घटकर 2.50 लाख रह गये और इनकी दर 2.43 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 224 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,218 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।


केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 143 घटकर 65,238 हाे गये है। वहीं मृतकों की संख्या 3095 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.97 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलाें में 814 की गिरावट आयी है और इनकी संख्या 53,231 रह गयी है। वहीं 18.32 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 59 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,580 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 153 कम होकर 5358 रह गयी। वहीं 21 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,557 हो गयी है। दिल्ली में 6.10 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,077 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,096 हो गया है तथा अब तक करीब 8.97 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3238 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7108 लोगों की मौत हुई है और 8.72 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 429 कम होकर 13,831 रह गये। इस महामारी से 8379 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.64 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।


तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8380 रह गयी है तथा अभी तक 12,135 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.98 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 2257 रह गयी है, वहीं करीब 3.25 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1876 हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 244 घटकर 5571 रह गये हैं और 1546 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.79 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 11,616 रह गये हैं और 9738 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.31 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 168 कम होकर 3517 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.57 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5349 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 9222 रह गयी है तथा अब तक 2.29 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3618 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 11,344 रह गये हैं। राज्य में 2.65 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं चार और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3375 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले 9663 रह गये हैं तथा 4309 लोगों की मौत हुई है और 2.31 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 75 बढ़कर 4945 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1400 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2911, राजस्थान में 2700, जम्मू-कश्मीर में 1884, उत्तराखंड में 1515, असम में 1049, झारखंड में 1030, हिमाचल प्रदेश में 936, गोवा में 739, पुड्डुचेरी में 633, त्रिपुरा में 385, मणिपुर में 356, चंडीगढ़ में 318, मेघालय में 139, सिक्किम में 128, लद्दाख में 127, नागालैंड में 79, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: