मधुबनी : भाकपा ने नेताजी के 125 वी जयंती पर दिया श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जनवरी 2021

मधुबनी : भाकपा ने नेताजी के 125 वी जयंती पर दिया श्रद्धांजलि

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 23 जनवरी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक , महान स्वतंत्रता सेनानी , नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125 वी जयंती के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,मधुबनी द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । पार्टी जिला कार्यालय मधुबनी से पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा , किसान नेता लक्ष्मण चौधरी , महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण , राज्य अपरिषद सदस्य अरविंद प्रसाद , बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार ,शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा ,सत्यनारायण राय के नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ता शहर के सुभाष चौक स्थिति नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा प्रगतिशील विचारधारा रखने वाले नेता जी सुभाषचंद्र बोष देश के आजादी के आंदोलन में भी वामपक्ष का नेतृत्व करते थे । "तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आजादी दूंगा " के  नारे के साथ देश को आजादी दिलाने का सपना  लिए नौजवानों के हुजूम का नेतृत्व मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी भोगेन्द्र झा कर रहे थे । भोगेन्द्र झा के आमंत्रण पर नेता जी एक बार मधुबनी आये एवं कॉम तेजनारायण झा , द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत , कॉम भोगेन्द्र झा द्वारा सुनाया गया ।  आज जब हम नेता जी के 125 वी  जयंती पर उन्हें याद करते भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे , देश की हालात नाजुक दौर से गुजर रहा है । देश की आजादी एवं  संविधान दोनो ख़तरा में है ।  अंग्रजों  का दूसरा रूप पूंजीवादी ताकत ले चुकी है । किसानों , श्रमिकों एवं नौजवानों के खिलाफ जन विरोधी नीति को लागू करने में आमादा केंद्र सरकार के कारण अभिव्यक्ति की आजादी को समाप्त करने,लोकत्रांतिक मूल्यों हनन करने एवं साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने का काम हो रहा है ।  नेता जी सुभाषचंद्र बोस को याद करते हुए उनके देश प्रेम के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेकर वामपंथी आन्दोल  को मजबूत करने की जरूरत है ।

कोई टिप्पणी नहीं: