अरुण कुमार ( बेगूसराय ) युवा मोर्चा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर गाँव पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एवं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा से मिलकर मंसूरचक प्रखंड की उप प्रमुख डॉ० अंजना कश्यप ने पाँचसूत्री माँगपत्र सौंपा।माँगपत्र के बारे में जानकारी देते हुए उप प्रमुख डॉ० कश्यप ने कहा कि सभी माँग मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के विकास से संबंधित हैं।ओरियामा से मेहदौली तक मुख्य सड़क के दोहरीकरण, प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना,अहियापुर गाँव में रेलवे हॉल्ट का निर्माण,टी.पी.सी. उच्च विद्यालय नवटोल का जीर्णोद्धार एवं मकदमपुर और नवटोल गाँव को चौर के द्वारा जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण माँगपत्र में विशेष रूप से वर्णित हैं।उप प्रमुख ने कहा कि ये सभी माँग मंसूरचक के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए कहीं भी और कभी भी जाने को हमेशा तैयार हूँ।मौक़े पर बेगूसराय के पूर्व विधायक श्रीकृष्ण प्रसाद सिंह,सिने अभिनेता अमिय कश्यप,सरोज कुमार चौधरी,अमरेश शिशिर आदि के साथ कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
गुरुवार, 14 जनवरी 2021

बेगूसराय : सांसद एवं विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी पाँच सूत्री माँगपत्र
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें