बिहार : चिराग ने कहा फोन नहीं उठाते डीजीपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

बिहार : चिराग ने कहा फोन नहीं उठाते डीजीपी

dgp-not-picking-phone-chirag
पटना : इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार बिहार पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रूपेश सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहार के डीजीपी पर गहरा आरोप लगाया है। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश सरकार और बिहार पुलिस को राज्य के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में खड़ा किया है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के डीजीपी मालूम नहीं किसका फोन उठाते हैं क्योंकि जब मैंने उनको रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड की जानकारी देने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन उठाया ही नहीं। उन्होंने कहा कि डीजीपी राजधानी में रहते हैं, घटनास्थल के आसपास रहते हैं उसके बावजूद पुलिस काम नहीं कर रही है। वहीं रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मिलने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में लगातार इस प्रकार की घटना होती रहेगी तो वह दिन दूर नहीं जब कोई भी बिहारी बिहार में सुरक्षित नहीं रहेगा। जहां प्रशासनिक अधिकारी से लेकर राज्य के बड़े-बड़े राजनेता रहते हो फिर भी इतनी बड़ी घटना हो जाती है तो राज्य के अन्य जगहों को कैसे सुरक्षित महसूस किया जाए। इसके आगे उन्होंने कहा कि यदि मैं अपराध को लेकर बोलूंगा तो लोग कहेंगे कि चिराग इस मामले का राजनीतिकरण कर रहा है। लेकीन सोचने वाले बात यह है कि अभी 8 दिन बीतने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। पुलिस वाले को इस पहलू को भी देखना चाइए की वहां का सीसीटीवी क्यों काम नहीं कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: