बिहार : पार्किंग विवाद को लेकर हुई रूपेश की हत्या : डीजीपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

बिहार : पार्किंग विवाद को लेकर हुई रूपेश की हत्या : डीजीपी

rupesh-murder-for-parking-issue-dgp
पटना : रुपेश सिंह हत्याकांड को लेकर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल ने बड़े संकेत दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या एयरपोर्ट पर पार्किंग विवाद को लेकर हुई है। डीजीपी ने बताया कि एयरपोर्ट पार्किंग को लेकर बड़ा विवाद चल रहा था। सम्भावना है कि इसी विवाद को लेकर रुपेश सिंह की हत्या की गई है। हत्या कॉन्टैक्ट किलर के सहारे की गई है। लॉ एंड आर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार डीजीपी समेत कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि रुपेश सिंह हत्याकांड को लेकर जांच सही दिशा में चल रही है। हमलोग बहुत जल्द मामले को उजाकर करने वाले हैं। डीजीपी ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी ठेकेदारी करते हैं, लेकिन उधर से जुड़ा कोई मसला सामने नहीं आया है। विवाद टेंडर को लेकर ही होने की सम्भावना है। हत्या का तार तस्करी से जुड़े होने के सवाल पर एस के सिंघल ने बताया कि पुलिस तकनीकी इंटेलिजेंस के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ मिलकर काम कर रही है। टेंडर से लेकर ठेकेदारी तक सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जा रही है पुलिस जल्द ही ठोस सबूतों के साथ मामले का खुलासा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: