झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी

अवेध शराब बेचने वालो पर पुलिस ने कि कार्यवाही, 163 लिटर शराब जप्त कर नष्ट कि ताडी


jhabua news
पारा । प्रदैश के मुरेन मे हुवे शराब हादसे के बाद जिले के पुलिस प्रशासन ने भी अवेघ शराब बेचने वालो पर कारर्यवाही कर नकेल कसना शुरु कर दिया हे। पारा क्षेत्र मे गत तीन दिनो मे पुलिस ने अवेध शराब विकेता पर कार्यवाही करके 163 लिटर शराब जप्त की वही सेकडो लिटर ताडी सडक पर बहाकर नष्ट कि। पारा पुलिस चैकि प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि शुक्रवार को पारा नगर के बोरी रोड मच्छली बजार होली चोक बखतपुरा रातीमाली आदी कई इलाको मे अवेघ शराब व्यवसाय कि सुचना पर दबीश दीगई। जहा से कई जगह पर ताडी मिली जिसे मोके पर ही तुरंत ढुलवाया गया। वही पांच स्थानो पर से करिब 60 लिटर के लगभग देशी महुवे कि शराब मिली जिसे जप्त कर प्रकरण पंजिबद्ध किया गया हे। लगातार चल रही इस कार्यवाही शनिवार व रविवार को ग्राम नरवाली, नरसिहपुरा व दोलतपुरा म भी कार्यवाही की गई । नरवाली मे अवेध शराब के दो प्रकरण नरसिह पुरा एक प्रकरण व दोलतपुरा मे दो प्रकरण अवेध शराब के पंजिबद्ध किए गए इस प्रकार गत तीन दिनो मे अवेध शराब बेचने वालो पर पारा पुलिस द्वारा कि गई इस कार्यवाही मे कुल 8 प्रकरण पंजिबद्ध किए गए व 163 लिटर देशी महुआ कि शराब जप्त कि  गई वही सेकडो लिटर ताडी भी मोके पर ही नष्ट करवाई। पारा पुलिस द्वारा कि गई इस कार्यवाही मे चोकि प्रभारी श्याम कुमावत, एएसआई रमेश गेहलोत, प्रधान आरक्षक प्रेमसिह परमार, भैरुसिह भुरिया, व लालसिह । आरक्षक ललीत कटारा, राजेन्द्र चैहान, प्रदिप अहाकरीया, सुरज जमरा व उमेश कनेश शामील थे।  पुलिस चैकि पारा द्वारा कि गई इस कार्यवाह मे सभी 8 अवेघ शराब विकेताओ के विरुद्ध धारा 34 अ आबकारी एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्ध किया गया हे। इस प्रकार कि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी व अवेध शराब के नेटवर्क को ध्वस्जत्रत किया जायेगा।


जिले में तीन दिनांे में 483 कोरोना वाॅरियर्स को लगाए गए कोविड से रोकथाम हेतु टीके, जिला चिकित्सालय में कोविड कमांड सेंटर में पदस्थ डाॅ. रिंकू को भी लगा वेक्सीन

तहसीलदार, सीएमएचओ, सिविल सर्जन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने प्रदान किया प्रमाण-पत्र

jhabua news
झाबुआ। भारत विष्व का पहला देष बन चुका है, जहां कोरोना से रोकथाम की वेक्सीन का इजात हो चुका है। जिसका विधिवत् शुभारंभ बीती 16 जनवरी को देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संपूर्ण देष में लाईव प्रसारण के माध्यम से किया है। जिसके बाद देषभर मंे पहले दौर में कोरोना वारियर्स के रूप मंे प्रथम भूमिका का निर्वहन करने वाले अर्थात कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है। जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि जिले मंे भी 16 जनवरी, शनिवार को शुभारंभ होने के बाद 4 स्थानों, जिला चिकित्सालय के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला पर टीके लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले दिन शनिवार को 303 स्वास्थ्यकर्मियों को वेक्सीन लगाए गए। रविवार को अवकाष रहा। सोमवार को 180 कोरोना वाॅरियर्स को टीके लगाने का कार्य हुआ। इस प्रकार अब तक कुल 483 कोरोना वाॅरियर्स को टीके लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। डाॅ. गणवा ने बताया कि आॅनलाईन पोर्टल पर दर्ज संख्या के अनुसार पहले दौर में जिले में कुल 7 हजार 658 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाया जाना है। आगामी जैसे उच्च स्तर से निर्देष प्राप्त होंगे, उस अनुसार वेक्सीन लगाने का कार्य सत्त जारी रहेगा।


कोविड सेंटर पर सेवाएं देने वाली डाॅ. रिंकू को लगा वेक्सीन

इसी क्रम में 18 जनवरी, सोमवार को दोपहर जिला चिकित्सालय के सामने बनाए गए कोविड कमांड संेटर में पदस्थ डाॅ. रिंकू को भी वेक्सीन लगाया गया, चूंकि कोरोना मरीजों में उपराचार्थ उनकी सेवाएं महत्वपूर्ण होने से उन्हें वेक्सीन लगाने का कार्य कु. शाहिन फातिमा मंसूरी, पायल राणे, वेरीफायर साधना बघेल, वीसीसीएम योगेष माली ने किया। बाद डाॅ. रिंकू को प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपालसिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बीएस बघेल तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने प्रदान किया।


पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर सोमी डावर ने लगाया वेक्सीन

इसी प्रकार सोमवार को ही प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र पिटोल पर भी यह प्रक्रिया आॅनलाईन आरंभ होते हुए केंद्र पर पदस्थ श्रीमती सोमी डावर को टीका लगने के बाद तहसीलदार झाबुआ हर्षल बहरानी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा, बीएमओ डाॅ. बीएस डावर, एमओ डाॅ. अंतिम बड़ोले ने सर्टिफिकेट प्रदान कर सराहना की।


कोविड 19 टीकाकरण के दूसरे दिन लगे 66 टीके


jhabua news
थांदला। कोरोना से जंग जीतने की कवायद में अग्रसर भारत मे स्वास्थ्यकर्मियों के अभूतपूर्व योगदान के लिए प्राथमिक चरण में देश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। इसी तारतम्य में झाबुआ जिले के थांदला नगर में कोविड वैक्सिनेशन के दूसरे चरण में एसएमएस के जरिये बुलाये गए 100 कर्मचारियों में से उपस्थित 66 को टीका लगाया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए बीएमओ अनिल राठौड़ व डेटा इंट्री ऑपरेटर शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन के पहले चरण में 72 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया जो सफल रहा व उन्हें किसी भी प्रकार के कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नही मिलें है वही दूसरे चरण में एसएमएस व लिस्ट के आधार पर फोन कॉल करके स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया गया व उनकी सहमति से टीकाकरण किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी एस एस गड़रिया, ज्योतिबाला झणीया, बसंती धाकिया, हलीमा शेख, शोभना मुणिया, संगीता कटारा, जॉन खराड़ी, मनोहर पटेल, कालूसिंह परमार, बसंती अड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा।


रो. अनिता बसंल फिजियोथैराॅपी सेंटर को वरिष्ठ रोटेरियनस ने दीप प्रज्जवलन कर पुनः किया प्रारंभ, रोटरी क्लब ‘मेन’ के वरिष्ठ रोटेरियनस को नए दायित्व मिलने पर किया गया स्वागत


jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा संचालित रो. अनिता बंसल फिजियोथैराॅपी सेंटर को स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी में शनि मंदिर के पीछे पुनः प्रारंभ किया गया है। शुभारंभ वरिष्ठ रोटेरियनस यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, नुरूद्दीनभाई बोहरा, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सेंटर के मुख्य संचालक तथा रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ रोटेरियनस को हाॅल ही में मंडल 3040 में मिले नए दायित्व के लिए उनका स्वागत भी किया गया। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन एवं संचालन करते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ सचिव कार्तिक नीमा ने बताया कि विगत वर्ष 2020 में मार्च माह से फैले कोरोना महामारी के अत्यधिक प्रकोप के कारण इस सेंटर को बंद किया गया था। बाद क्लब की पिछले दिनांे आयोजित बैठक मंे सर्व-सम्मति से निर्णय लिया गया कि झाबुआ शहरवासियों की मांग पर यह सेंटर पुनः संचालित किया जाए। इस सेंटर पर अत्यंत कम शुल्क पर लोगांे की फिजियोथैराॅपी सुप्रसिद्ध फिजियाथैरापिस्ट विषेषज्ञ डाॅ. खूषबू दवे द्वारा सेवाएं प्रदान करते हुए की जाएगी। यह सेंटर प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा।


सेंटर का किया अवलोकन

शुभारंभ बाद अतिथियों द्वारा फिजियोथैराॅपी सेंटर का अवलोकन भी किया गया एवं इसमें विषेष सेवाएं देने वाली डाॅ. खूषबू दवे का भी पुष्पामाला पहनाकर स्वागत कर उनसे सेंटर में लगी मषीनों और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सेंटर के मुख्य संचालक अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि केंद्र में अन्य समस्त व्यवस्थाएं भी चाॅक-चैबंद की जाएगी। आगामी दिनांे में केंद्र पर फिजियोथैॅरापी के लिए आने वाले लोगों के लिए ब्लड पे्रषर, ब्लड शुगर, ईसीजी एवं चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी विचार-विमर्ष कर निर्णय लिया जाएगा।


प्रथम रोगी भगवंती गोस्वामी ने करवाया उपचार

कंेद्र के शुभारंभ बाद प्रथम मरीज के रूप से भगवंती गोस्वामी का पिछले दिनों वाहन दुर्घटना में  पैर फ्रेक्चर होने पर उन्होंने विषेषज्ञ डाॅ. खूषबू दवे से अपने पैर की फिजियोथैराॅपी करवाई। बाद केंद्र पर नियमित आने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘मेन’ मीडिया प्रभारी एवं रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी भी उपस्थित रहे।


नए दायित्व मिलने पर किया गया स्वागत

कार्यक्रम के दौरान ही पिछले दिनांे रोटरी मंडल 3040 में ब्लड डोनेषन में चेयरमेन का दायित्व वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष यषवंत भंडारी, वर्तमान सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना को रिजनल चेयरमेन तथा रोटरी क्लब ‘मेन’ के पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन को डिस्ट्रीक्ट 3040 में ज्वाईंट सेकेट्री (संयुक्त सचिव) बनाए जाने पर उनका स्वागत क्लब की ओर से अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा ने पुष्पामाला पहनाकर किया।


जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ की वर्ष की प्रथम बैठक का हुआ आयोजन, विभिन्न खेलों हेतु पंजीयन की प्रक्रिया 25 जनवरी से


झाबुआ। जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ में वर्ष 2021 की प्रथम बैठक का आयोजन 17 जनवरी, रविवार को किया गया। यह बैठक संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं मोहनभाई माहेष्वरी के मार्गदर्षन मंे आयोजित हुई। जिसमें व्यायाम शाला के वार्षिक केलेंडर, संस्था में रंग-रोगन, नवीनीकरण कार्य, खेल आयोजन एवं प्रषिक्षण आदि पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला खेल अधिकारी प्रकाष चैहान, ललित शर्मा एवं नरेष डोषी ने संस्था हित में निःषुल्क पंजीयन के स्थान पर न्यूनतम शुल्क लेकर पंजीयन किए जाने का प्रस्ताव रखा, चूंकि वर्षों से व्यायाम शाला व्यायाम, खेल प्रषिक्षण हेतु निःषुल्क सेवाएं प्रदान करती आ रहंी है। वर्तमान परिदृष्य को देखते हुए खेलों, खिलाड़ियांे को उत्कृष्ट प्रषिक्षण, पोषिक आहार व्यवस्थाएं भविष्य में सुचारू रूप से जारी रखने हेतु उक्त प्रस्ताव पारित किया गया। 25 जनवरी से खिलाड़ियों द्वारा अपना पंजीयन चयनित खेल अनुसार व्यायाम शाला में संपर्क कर करवाया जा सकता है।


आगामी दिनांे में होगा प्रषिक्ष वर्ग एवं प्रतियोगिता का आयोजन

आगामी दिनों में बाॅड़ी बिल्डिंग, पाॅवर लिफटींग, वेट लिफटींग, कुष्ती, स्ट्रोंग मेन एवं बाॅक्सिंग के खिलाड़ियांे का पंजीयन किया जाकर जिले में खिलाड़ियों का प्रषिक्षण वर्ग एवं प्रतियोगिता का आयोजन जीम संचालक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी सुषील वाजपेयी तथा अन्य सहयोगियों के मार्गदर्षन में किया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ द्वारा वर्षों से विभिन्न खेलों का खिलाड़ियों को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जााकर होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ियांे को तैयार कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा रहा है। इस हेतु शाला परिवार को मनोज मेहता, प्रेमसिंह उस्ताद, किषोर खलीफा, उमंग सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, चंदू खलीफा, मनीष व्यास, दिनेष सक्सेना, यषवंत भंडारी, वीरसिंह भूरिया, पंकज इंदरमल कोठारी, सौरभ सोनी आदि ने शुभकामनाएं दी है।


गुरू सप्तमी पर्व पर विष्व पूज्य दादा गुरूदेव का 194वां जन्मदिवस एवं 114वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी, झाबुआ के पांचों जिनालयों पर भगवान एवं गुरूदेव के दर्षन-पूजन का चलेगा क्रम

  • देष के प्रसिद्ध मोहनखेड़ा तीर्थ पर इस वर्ष कोविड के कारण नहीं लगेगा मेला एवं नहीं होंगे सामूहिक भव्य कार्यक्रम

झाबुआ। गुरू सप्तमी पर्व पर विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा का 194वां जन्मदिवस एवं 114वीं पुण्यतिथि शहर के पंाचांे जिनालयांे मंे मनाई जाएगी। इस दिन मंदिरों में विभिन्न आयोजन के साथ मुख्य रूप से दिनभर भगवान एवं गुरूदेव के दर्षन-वंदन एवं पूजन के लिए समाजजनों एवं अनुयाईयों का आना-जाना लगा रहेगा। देष के प्रसिद्ध मोहनखेड़ा तीर्थ पर इस वर्ष कोविड के प्रकोप के कारण मेला एवं सामूहिक कार्यक्रम निरस्त किए गए है, लेकिन फिर भी तीर्थ को दर्षनार्थियों के लिए कोविड के नियमों का पालन करते हुए खुला रखा जाएगा। श्वेतांबर जैन श्री संघ के सह-सचिव रिंकू रूनवाल ने बताया कि गुरू सप्तमी पर विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 20 जनवरी, बुधवार को सुबह 5 बजे ब्रम्ह मुर्हुत में मंदिर के पट खोले जाएंगे। बाद भगवान एवं गुरूदेवजी का अभिषेक, केसर-पूजन, भक्तामर स्त्रोत पाठ, गुरू गुण इक्कीसा का पाठ, स्नात्र पूजन, आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की महाआरती, दोपहर में सामायिक एवं शाम को पुनः गुरूदेव की आरती का आयोजन होगा। इसके साथ ही सुबह एवं शाम को प्रतिक्रमण भी होगा। संपूर्ण आयोजन श्वेतांबर जैन श्री संघ द्वारा किए जाएंगे। इसी प्रकार शहर के श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर मंे श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर समिति, महावीर बाग पर महावीर बाग समिति, श्री नाकोड़ा पाष्र्वनाथ मंदिर, अतिप्राचीन दादावाड़ी, समीपस्थ रंगपुरा स्थित जैन तीर्थ, देवझिरी स्थित आदिनाथ मणिभद्र जैन मंदिर पर भी इस दिन दिनभर दर्षन-पूजन के साथ विभिन्न आयोजन होंगे। श्री राज हेमेन्द्र आयमिल पुष्प खाता भवन पर भी गुरू सप्तमी पर्व मनाते हुए दादा गुरूदेवजी के चित्र पर धूप-दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया जाएगा।


तीन दिवसीय सामूहिक सामायिक का आयोजन

गुरू सप्तमी पर्व के उपलक्ष में श्रीमती शकुंतला रूनवाल परिवार द्वारा तीन दिवसीय सामूहिक सामायिक का आयोजन 19, 20 एवं 21 जनवरी को दोपहर 2 से 3 बजे तक श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के गुरू मंदिर हाॅल में रखा गया है। जिसमें रूनवाल परिवार द्वारा सभी श्राविकाओं से उपस्थित रहने हेतु अपील की गई है।


मोहनखेड़ा तीर्थ पर नहीं लगेगा मेला, दर्षनार्थियों के लिए खुला रहेगा तीर्थ

झाबुआ श्री संघ के वरिष्ठ एवं महावीर स्मारक समिति के ट्रस्टी संतोष जैन ‘नाकोड़ा’ ने बताया कि झाबुआ से 45 किलोमीटर दूर श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी मसा की प्रतिवर्ष गुरु सप्तमी महा-महोत्सव वार्षिक पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस वर्ष गुरु सप्तमी महा-महोत्सव 20 जनवरी को मनाया जाना तय था, पर इस वर्ष कोरोना काल के तहत सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट मंडल ने गुरु सप्तमी को महा-महोत्सव ओर मेले के रूप में नहीं मनाने का निर्णय लिया है। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी मसा की पाट परंपरा के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी मसा के मार्गदर्शन में गुरुदेव प्रभु श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा का 194वां जन्मदिवस एवं 114वीं पुण्यतिथि दिवस 20 जनवरी को मनाया जाएगा।


यह लिया गया निर्णय

श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि तीर्थ की पावन पुण्य भूमि पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मप्र शासन द्वारा प्रदत्त सरकारी गाईड लाईन के तहत दर्शनार्थियों के लिए दर्शन, वंदन, आवास एवं भोजन व्यवस्था रहेगी। 65 वर्ष की उम्र से अधिक के श्रद्धालु एवं बच्चों को साथ में नहीं लाया जाए। इस वर्ष गुरु सप्तमी मेले का कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है आगंतुक दर्शनार्थियों की सूचना ईमेल पर प्राप्त होगी। उसी अनुसार आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। आगंतुक अतिथियों को कोविड-19 के तहत् मास्क पहनना एवं सेनेटाईजर का उपयोग करना जरूरी होगा। किसी भी प्रकार की सार्वजनिक पूजा अर्चना बंद रखी गई है। गुरु सप्तमी के दिन किसी भी प्रकार का मंच कार्यक्रम, मंचीय संगीत भक्ति, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा । आगन्तुक यात्रियों को अपना आधार कार्ड साथ लाना जरुरी होगा ।


समाधान आनलाइन तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए : श्री जैन


jhabua news
झाबुआ। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री जैन ने इस बैठक में समाधान आनलाइन के चयनित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और इन शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की 300 दिवस से अधिक अवधि की शिकायतों की शिकायतवार तथा विभागवार समीक्षा की और इन शिकायतों का व्यक्तिगत रूची लेकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री जैन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की और जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे इन शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। श्री जैन ने जिले में राजस्व तथा अन्य मदों की बकाया राशि की वसूली की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा की और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वसूली कार्य में और अधिक सुधार लाए।


जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन ने इस बैठक में 20 जनवरी को झाबुआ में स्थित शासकीय पोलेटेक्नीक काॅलेज में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारियों की सघन समीक्षा की और मेला स्थल पर समतलीकरण, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में रोजगार मेले में जनपद पंचायतवार पंजीयन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री जैन ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायतों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चिित कराए। ग्रामीण क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार कराए ताकि जरूरतमंद युवक-युवतियां इस रोजगार मेले का लाभ उठा सकें। श्री जैन ने इस रोजगार मेले में कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए सेनेटाईजर की व्यवस्था करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का उपयोग करने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।


गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन ने इस बैठक में 26 जनवरी के मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सौंपे गए दायित्व समय पर पूर्ण करें। उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झाकियों की थीम पर विचार विमर्श किया और थीम पर अंतिम निर्णय लिया गया। 26 जनवरी को मुख्य समारोह में लगभग 18 विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की झाकी निकाली जावेगी। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डाॅ0 अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन झाबुआ में 20 जनवरी को होगा


झाबुआ, 18 जनवरी 2021। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में 20 जनवरी 2021 को शासकीय पोलेटेक्नीक महाविद्यालय परिसर झाबुआ में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जावेगा। जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 15 से अधिक निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो कि 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक किसी भी विषय में आईटीआई, पोलेटेक्नीक एवं इंजीनियरिंग उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हैं, ऐसे आवेदक रोजगार मेले में उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं।


छोटे कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिये 20 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन


झाबुआ। संचालनालय उद्यानिकी के निर्देशानुसार अतिरिक्त प्रावधानों को जोड़कर आवेदन आमंत्रित किए गए है। शासन स्तर पर लिये गये निर्णय अनुसार केवल शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) टाईप-1 स्थापना के लिए विकासखण्ड स्तर पर 1000 मी.टन एवं उद्यानिकी क्लस्टर में 500 मी.टन के आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है। माॅडल विकासखण्डों के लिए आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी। जिनकी सूची एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक कृषक उद्यमी को आॅनलाईन आवेदन हार्डकाॅपी 20 जनवरी 2021 तक आवेदन (परियोजना प्रस्ताव डीपीआर) बैंक द्वारा ऋण देने के लिए सहमति पत्र तथा चार्टर्ड इंजीनियर द्वारा हस्ताक्षरित बेसिक डाटाशीट, डिजाईन या तकनीकी डाटा सहित संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, भोपाल कार्यालय में जमा करना होगा एवं एमचीएफएसटीएस पोर्टल पर भी पंजीयन कराना होगा। कोल्ड स्टोरेज बनाने वाले प्रति लाभार्थी ऋण संबंध बैंक एण्ड सब्सिडी के आधार पर निर्धारित लागत का 35 प्रतिशत एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्टेªक्चार फंड एआईएफ अंतर्गत लाभार्थी को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर सकते है। 1000 और 500 मीट्रिक टन के छोटे कोल्ड स्टोरेज लगाने की योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी से बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई है। पूर्व में आवेदन प्रस्तुत करने वाले आवेदकों को पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: