झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

सभी व्यापारी खिलाड़ी अनुषासित तरीके से वीपीएल-2021 का ले आनंद -ः सांसद गुमानसिंह डामोर, सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने राजवाड़ा मंच पर किया वीपीएल-2021 की ट्राफियों का अनावरण


jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शहर के व्यापारियों को व्यवसाय के साथ-साथ शारीरिकं स्फूर्ति लाने और उनके भरपूर मनोरंजन के लिए वीपीएल-2021 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमंे भाग लेने वाले सभी व्यापारी खिलाड़ी अनुषासित तरीके से इस खेल का भरपूर आनंद ले। इससे व्यापारियों मंे छुपी हुई खेल प्रतिभा खुलकर सामने आएगी। झाबुआ मंे प्रतिभाआंे की कमी नहीं है। क्रिकेट विष्व का सर्वश्रेष्ठ खेल होकर युवाआंे में इस खेल को लेकर विषेष उत्साह रहता है। यहां उपस्थित युवा व्यापारियों में भी वहीं उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है। उक्त बात शहर के राजवाड़ा पर सकल व्यापारी संघ द्वारा 24 जनवरी, रविवार को दोपहर 11 बजे  आयोजित बालाजी मोटर्स व्यापारी प्रीमियर लीग-2021 की ट्राफियों एवं प्रतीक चिन्हों के अनावरण कार्यक्रम मंे क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहीं। उन्हांेने वीपीएल खेल रहे सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस खेल को पूरे उत्साह और उमंग के साथ खेलने हेतु प्रेरित किया। आयोजित कार्यक्रम मंे अन्य अतिथियांे के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, ट्राफियों के संयोजक सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना, वीपीएल के मुख्य संयोजक अषोक शर्मा, नुरूद्दीनभाई बोहरा, रमेष डोषी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर उपस्थित थे।


ट्राफियांे का किया अनावरण

प्रारंभ में सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष का पुष्पामालाआंे से स्वागत सकल व्यापारी संघ की ओर से वरिष्ठ अषोक सकलेचा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, सह-कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, अमित जैन, अंकुष कांठी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, हार्दिक अरोरा आदि ने किया। बाद अतिथियांे ने सामूहिक रूप से मंच पर आतिष्बाजी के बीच ट्राफियां और प्रतीक चिन्हों का अनावरण किया।


2 फरवरी तक चलेगा वीपीएल

संचालन करते हुए सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि सभी ट्राफिया रोटरी के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना की ओर से एवं प्रतीक चिन्ह पशुपतिनाथ मार्बल्स के दर्षन शुक्ला की ओर से रखे गए। इसके अलावा प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार रोटरी क्लब आजाद के संजय कांठी की ओर से 31 हजार रू. एवं द्वितीय पुरस्कार दिव्या फनिर्चर मार्ट के विकाष शाह की ओर से 21 हजार रू. रखा गया है। वीपीएल 27 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। अनावरण अवसर पर सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ वीपीएल की टीमांे के कप्तान और खिलाड़ी बड़ी संख्या मंे उपस्थित थे। अंत में आभार संजय कांठी ने माना।


संस्कार भारती द्वारा ‘एक शाम, शहीदांे के नाम’’ कार्यक्रम 25 जनवरी को आजाद चैक पर, वरिष्ठ साहित्यकार और रचनाकारों के साथ युवा गायक राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देंगे


झाबुआ। संस्कार भारती इकाई झाबुआ द्वारा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी शाम 6.30 बजे से स्थानीय आजाद चैक पर ‘एक शाम शहीदांे के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गैल काॅलोनी के सुरक्षा प्रमुख एवं पूर्व सैनिक चन्दसिंह उपस्थित रहंेेगे। अध्यक्षता रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा करेंगे। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ साहित्यकार और रचनाकारों के साथ युवा कलाकार देषभक्ति कविताओं, रचनाआंे, गीतों और नृत्य से समां बाधेंगे। जानकारी देते हुए संस्कार भारती कीं महामंत्री श्रीमती स्मृति भट्ट ने बताया कि आयोजन शाम ठीक 6.30 बजे से आरंभ होगा, जो 2 घंटे 8.30 बजे तक चलेगा। वरिष्ठ साहित्यकारों में पं. गणेषपसाद उपाध्याय, प्रकाषचन्द्र त्रिवेदी, महेन्द्रकुमार खुराना, गीतकार अखिलेष, प्रवीण सोनी राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कविताओं और रचनाओं का पाठ करेंगे।ै वहीं युवा गायक निहाली चैहान अपने समुधर कंठ से देषभक्ति गीतांे से माहौल को राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत करने के अतिरिक्त इस दौरान नायडू सिस्टर्स की दो मातृ शक्तियों द्वारा देषभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।


200 दीपकों से होगी भारत माता की आरती

अंत में 200 दीपकों से भारत माता की भव्य आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं परामर्षदाता शरत शास्त्री करेंगे। संस्कार भारती के समस्त पदाधिकारी-सदस्यांे ने उक्त देषभक्ति से ओत-प्रोत आयोजन का शहरवासियांे से अधिक से अधिक संख्या मंे पधारकर आनंद लेने की अपील की है।


थांदला नगर परिषद आपके घर आपके द्वार योजना तहत कर रही समस्याओं का त्वरित निदान

नायक बने बंटी डामोर के कार्यों की कार्य शैली की हो रही प्रसंशा

jhabua news
थांदला। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश स्तर पर नाम कमाने वाली नगर परिषद अपना आकलन स्वयं करने के लिए आपकी परिषद आपके द्वार कि योजना चला रही है। जिस प्रकार नायक फिल्म में अनिल कपूर ने एक दिन का सीएम बनकर जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया था बस उसी तरह नगर के प्रथम नागरिक बंटी डामोर ने नगर की समस्याओं के लिए उनके द्वार पर ही जाने की योजना बनाई। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश की एक मात्र नगर परिषद है जो अपना पूरा विभाग जनता के समक्ष उनके द्वार पर ले गई जिसके तहत राशन कार्ड, नल कनेक्शन, सड़क नाली की सफाई के साथ शासन की महती योजना आयुष्मान भारत कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची आदि का भी निदान कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाया।


वार्ड क्रमांक 9 के रहवासियों ने बताई समस्या हुआ निदान

आपकी परिषद आपके द्वार योजना के अंतर्गत परिषद का पूरा अमला नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, सीएमओ अशोक चैहान के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 9 की अयोध्या बस्ती, दयाल नगर, लक्ष्मीबाई मार्ग (ढोली गली), शांति कालोनी, फखरी कॉलोनी आदि में पहुँचा व वार्डवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निराकरण किया। अयोध्या बस्ती में सीसी रोड़, हैंडपंप की स्वीकृति सहित समस्त वार्डों में कुल 54 समस्या  वार्ड वासियों द्वारा बताई गई जिसे अध्यक्ष बंटी डामोर व सीएमओ अशोक सिंह चैहान द्वारा मौके पर ही 42 समस्या का तत्काल निराकरण कर सड़क व नाली निर्माण, हैडपम्प खनन जैसी समस्याओं का बारिश पूर्व माह जून तक निराकरण करने का आश्वासन दिया। नगर परिषद के कार्यों की सर्वत्र प्रसंशा होने लगी है यदि वे कथनी करनी में भेद किये बिना उक्त कार्यशैली की निरंतरता लाती है तो निश्चित यह एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में सर्वोच्च शिखर पर बनी रह सकती है।


यह विभागीय कर्मचारी रहे मौजुद

नगर परिषद कि ओर से लेखापाल शीतल जैन, इंजीनियर पप्पू बारिया,  स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह, यशदीप अरोड़ा, जल प्रदाय योजना के विजय गिरी, धार्मिक आचार्य, विद्युत आपूर्ति से गौरव, रमेश, गोपाल, शब्बीर बोहरा, राशन कार्ड प्रभारी श्रीमती सुनीता मेडा, उर्मिला प्रजापत, हिना शेख, दिलीप, महबूब, राजू, दीपक सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।


अभा लबाना समाज द्वारा क्रिकेट प्रीमीयर लीग का किया जा रहा आयोजन, आजाद क्लब गडूली ने सेमलटोड़ी को हराकर जीत दर्ज की


jhabua news

झाबुआ। जिले के रंभापुर में अखिल भारतीय लबाना समाज द्वारा क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 23 जनवरी, शनिवार रात्रि आजाद क्लब गडूली ओर सेमलटोड़ी के बीच मैच हुआ, जो काफी रोमांचक रहा। जिसने सेमलटोड़ी ने 96 रन बनाए और आजाद क्लब ने 4.4 ओवर में सारे रन बनाकर जीत दर्ज की। आजाद क्लब के बॉलर विवेक नायक ने 3 ओवर में 3 विकेट लिए। आजाद क्लब ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।


झाबुआ के विवेकानंद काॅलोनी में उमापति महादेव मंदिर समिति महिला मंडल ने राम मंदिर हेतु समर्पण निधि प्रदान की, जय श्री राम के सभी ने लगाए घोष


झाबुआ। शहर के विवेकानंद काॅलोनी में श्री उमापति महादेव मंदिर समिति महिला मंडल से जुड़ी मातृ शक्तियांे ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण के लिए आगे हाथ बढ़ाए। मंडल से जुड़ी सभी महिलाआंे ने मिलकर राषि जमाकर संग्रहण समिति को प्रदान की। इस दौरान सभी ने आनंदपूर्वक भगवान श्री राम के जयघोष भी लगाए। विवेकानद काॅलोनी में उमापति महादेव मंदिर समिति महिला मंडल की अध्यक्ष गीता नीमा, प्रेमलता माहेष्वरी, कांता माहेष्वरी, श्रीमती व्यास के नेतृत्व में मंडल की सभी सदस्याओं ने अपनी ओर से उमापति महादेव मंदिर के नाम से निकाली वाली राषि का संग्रहण कर एक बड़ी राषि एकत्रित कर 24 जनवरी, रविवार शाम 4.30 बजे श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र निर्माण महाभियान समिति को मंदिर बुलवाकर प्रदान की।


अपने-अपने घरांे से भी सहयोग प्रदान किया

इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ डाॅ. वैभव सुराना, नगर कार्यवाह विवेक दुबे, सतीष माहेष्वरी, योगेष्वर कहार, गोपी बुंदेला, अक्षय लोढ़ा ने उपस्थित होकर महिला मंडल से समर्पण निधि प्राप्त की। इस दौरान महिला मंडल से जुड़ी महिलाओं ने अपने-अपने घर से भी राम काज हेतु स्वेच्छा से सहयोग दिया। समिति के वरिष्ठ डाॅ. वैभव सुराना एवं नगर कार्यवाह विवेक दुबे ने समस्त मातृ शक्तियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।


राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ निर्माण के लिए सहयोग राषि की भेंट, पद्मजा गौषाला में गौ-माताओं को करवाया आहार


jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की जिला इकाई द्वारा 24 जनवरी, रविवार को दोपहर शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज (झाबुआ) स्थित पद्मजा गौषाला पर कार्यक्रम का आयोजन कर श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए महा-अभियान समिति को सहयोग राषि भेंट की गई। इस अवसर पर सभी गौ-माताओं को आहार भी करवाया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेष अध्यक्ष एवं शारदा विद्या मंदिर की संचालक श्रीमती किरण शर्मा तथा रोटरी क्लब आजाद के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती किरण शर्मा एवं अजय रामावत ने आरजीएसएस के श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण में दिए जा रहे सहयोग कार्य की प्रसंषा करते हुए कहा कि भगवान श्री राम पर विष्व के करोड़ों भक्तों की आस्था एवं श्रद्धा है। झाबुआ जिले में भी राम भक्तों का उत्साह देखने लायक है। लोग स्वेच्छा से समिति के पदाधिकारी-सदस्यांे को बुलाकर तीर्थ निर्माण हेतु अपनी-अपनी क्षमता अनुसार समर्पण निधि भेंटकर इस अभियान में सहभागी बन रहे है। अयोध्या में विषाल राम मंदिर का निर्माण होना है। जिसको लेकर संपूर्ण भारतवासियांे में उत्साह और उमंग है।


सहयोग राषि की भेंट

बाद श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण महाअभियान समिति के नगर कार्यवाह विवेक दुबे, दीपक माहेष्वरी, योगेष्वर कहार, अजय डामोर (अमरू भाई) को अतिथियों एवं आरजीएसएस के जिला संगठन मंत्री राकेष शाह, जिलाध्यक्ष राजेष चैहान, अन्य जिला पदाधिकारियों में रितेष शर्मा, देवेन्द्र व्यास, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, जिला कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा जायसवाल आदि द्वारा समर्पण निधि प्रदान की गई। इस हेतु समिति ने आभार प्रकट किया।


गौ-आहार करवाया

24 जनवरी को एकादषी के उपलक्ष में राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ द्वारा पद्मजा गौषाला में सभी गौ-माताओं और बछड़ों को ताजी सब्जियां भी खिलाई गई एवं पुण्य लाभ अर्जन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरजीएसएस के जिला सह-सचिव सतीष लाखेरी ने किया एवं आभार संस्था प्राचार्या डाॅ. कंचन चैहान ने माना।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी


झाबुआ,।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रोजश कुमार गुप्ता ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशों के परिपालन में जिले के अधीनस्थ न्यायालयों में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी न्यायालयों में समस्त प्रकृति के प्रकरण सुनवाई में लिए जाएगें। समस्त न्यायालय नियम एवं आदेश में दिए गए समय अनुसार कार्य करेंगे। पीठासीन अधिकारी प्रतिदिन नियत किए जाने वाले प्रकरणों की संख्या को इस प्रकार निश्चित करेंगे कि सुनवाई के दौरान न्यायालय में भीड़ एकत्रित न हो। वर्तमान में जिले में कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए नियमित भौतिक सुनवाई तथा वीडियों कान्फ्रेंसिंग दोनों के माध्यम से सुनवाई की जावेगी। प्रत्येक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी प्रत्येक दिवस सुनवाई में लिए जाने वाले प्रकरणों की काॅज लिस्ट तैयार कर सूचना पटल पर चस्पाकर काॅज लिस्ट अनुसार प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। अधिवक्ता, पक्षकार एवं साक्षीगण की उपस्थिति के संबंध में आदेश पत्रिका में उल्लेख किया जावेगा किन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ता पक्षकार एवं साक्षीगण के आदेश पत्रिका पर हस्ताक्षर, जहां कानून के अनुसार अनिवार्य है, को छोड़कर नहीं लिए जावेंगे। अदालत के समक्ष अभियुक्त की भौतिक उपस्थिति विशेष कारण से निर्देशित किए जाने पर आवश्यक होगी अन्यथा वीडियों कान्फ्रेंसिंग या हाजरी माफी आवेदन के माध्यम से उपस्थिति स्वीकार की जावेगी। विचाराधीन बन्दी के मामले में प्रकरण में प्रथम रिमांड के दौरान न्यायाधीश के समक्ष अभियुक्त की भौतिक उपस्थिति आवश्यक होगी तथा पश्चात में अन्य रिमांड वीडियों कान्फे्रंसिंग के माध्यम से दी जा सकेगी। समस्त न्यायिक अधिकारी समन जारी करने की सामान्य प्रक्रिया के अलावा सी.आई.एस.एन.सी. 3.2 में दी गई सुविधा का उपयोग करके संदेश के माध्यम से समन की सेवा का उपयोग करेंगे, जो समन की सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रदान किया गया है। जिला मुख्यालय तथा तहसील न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पक्षकार तथा स्टाॅफ के प्रवेश एवं निकासी के लिए सभी ऐहतियाती उपाय किए जावेगें और न्यायालय में जन समूह को सीमित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएगें। न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पक्षकार तथा स्टाॅफ के सदस्य जिनकों क्वारेंटीन या आईसोलेट किया गया है का न्यायालय परिसर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मध्यपान, गुटखा, पान, तम्बाकू खाकर न्यायालय में परिसर में थूकना पूर्णतः वर्जित रहेगा और कोई व्यक्ति ऐसा करता पाए जाने पर केन्द्र/राज्य शासन द्वारा जारी विधि व निर्देशानुसार अभियोजन व दण्ड के भागी होंगे। न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण तथा स्टाॅफ के सदस्य न्यायालय में तर्क के दौरान तथा साक्ष्य लेखबद्ध किए जाते समय तथा अन्य समय न्यायालय परिसर में फैशमास्क का उपयोग इस तरह करेंगे की नाॅक एवं मुंह ढका रहे। सभी प्रवेश द्वार जहां से न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण तथा स्टाॅफ के सदस्य प्रवेश करते हैं, वहां पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उनकी थर्मल स्कैनर से स्क्रीनिंग, स्क्रीनिंग कार्य के लिए नियुक्ति किए गए स्टाॅफ द्वारा आवश्यक रूप से की जावेगी। कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे बुखार अथवा सर्दी जुकाम जैसे लक्षण हो उसे न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि स्टाॅफ का कोई सदस्य बुखार तथा सर्दी जुखाम जैसे लक्षणों से ग्रसित हो उसे तत्काल इस बात की सूचना अपने पीठासीन अधिकारी/ जिला न्यायाधीश को देनी होगी। यदि किसी अधिवक्ता को बुखार अथवा सर्दी जुखाम के लक्षण हो तो वह तुरन्त इसकी जानकारी संबंधित अधिवक्ता संघ एवं जिला न्यायाधीश को देगा। जिला न्यायालय झाबुआ सहित तहसील न्यायालयों के क्षेत्र में कफ्र्यू, लाॅक डाउन, कन्टेंनमेंट जोन घोषित होने पर उस क्षेत्र के न्यायालय का कार्य बन्द रहेगा, किन्तु अतिआवश्यक प्रकृति के प्रकरणों में कार्यवाही उच्च न्यायालय जबलपुर को सूचित करते हुए की जाएगी। केवल ऐसे पक्षकारगण तथा उनके अधिवक्तागण को ही न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। जिनके मामलें सुनवाई के लिए नियत हो, इसके लिए न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार पर पर्याप्त स्टाॅफ की व्यवस्था की जाए, जो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उन्ही अधिवक्तागण, पक्षकारगण को प्रवेश दिया जाए जिनके मामले उस दिन सुनवाई के लिए नियत हों। न्यायालय परिसर में भीड़ एकत्रित न हो इसको देखते हुए न्यायालय परिसर में स्थित केन्टीन एवं फोटो काॅफी की दुकाने बंद रहेगी। अभिभाषक कक्ष, अधिवक्तागण के चेम्बर तथा बार लायबे्ररी तभी खोली जाएगी जबकि अभिभाषक संघ द्वारा कोविड-19 सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हो। अध्यक्ष अभिभाषक संघ यह सुनिश्चित करेंगे की कोविड-19 की सुरक्षा के सभी उपाए एवं सैेनेटाईजेशन किया गया हो तथा अभिभाषक कक्ष में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। न्यायालय परिसर जैसे न्यायालय कक्ष, न्यायाधीश कक्ष, आॅफिस, शौचालय एवं अन्य अनुभागों में समूचित सैनेटाईजेशन कराया जाए तथा मुख्य प्रवेश द्वार शौचालय एवं न्यायालय के बरामदों में हैण्डवास एवं सैनेटाईजर की व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति न्यायालय कक्ष/न्यायालय परिसर में हाथ धोए अथवा हाथों को सैनेटाईजन किए बगेर प्रवेश न कर सकें। न्यायालय कक्ष में केवल उन्हीं अधिवक्ता व पक्षकारों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी पुकार न्यायालय द्वारा लगाई गई हो तथा अन्य अधिवक्तागण एवं पक्षकार न्यायालय के बारह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने प्रकरण की सुनवाई के लिए पुकार लगने तक इंतजार करेंगे। न्यायालय परिसर एवं न्यायालय कक्ष में प्रवेश करने वाले न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण एवं स्टाॅफ के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। एक समय में न्यायालय कक्ष में अधिकवक्ता, पक्षकार, साक्षीगण सहित 10 से अधिक व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। पीठासीन अधिकारी न्यायालय में पर्याप्त स्थान को देखते हुए अधिवक्ता, पक्षकार को न्यायालय में प्रवेश करने की अनुमति देंगे। पीठासीन अधिकारी प्रकरणों की सुनवाई एक-एक करके करेंगे तथा अगले प्रकरण की सुनवाई से पहले दो मिनिट का अन्तराल होगा जिसमें न्यायालय में सैनेटाईजेशन किया जाएगा। न्यायालयकक्ष में कुर्सी व बैंचो को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रखा जाएगा तथा न्यायालय व आॅफिस में स्टाॅफ की बैठक व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की जावेगी। किसी भी परिस्थिति में न्यायालय कक्ष, बरामदा, गैलरी व परिसर में अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होगी। न्यायालय कक्ष के बाहर लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड सुचारू रूप से कार्यरत रखे जाएगें तथा न्यायालय की काॅज लिस्ट संबंधित अधिवक्ता व पक्षकारगण की सुविधा के लिए डिस्प्लेबोर्ड में प्रदर्शित की जाएगी। न्यायालय द्वारा पारित आदेश तथा जजमेंट एवं प्रकरणों की अगली सुवाई की तिथि को वेबसाईड में जल्द से जल्द अपलोड किया जावे। समस्त अधिवक्तागण प्रकरण से संबंधित अपने फाईल संधारित करेंगे एवं प्रकरण की सुनवाई पश्चात तत्काल न्यायालय कक्ष छोड़ देगें। शासन के निर्देशानुसार 65 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों का मूवमेंट कम से कम किया जाना है इसलिए जो अधिवक्ता/ सीनियर अधिवक्ता जिनकी आयु 65 वर्ष या उससे अधिक है से अपेक्षा की गई है कि यदि वे न्यायालय परिसर में प्रवेश करते हैं तो समस्त सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए प्रवेश करे अन्यथा वे वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। इन दिशा निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करने के लिए तथा दिन प्रतिदिन  वस्तु स्थिति को सुपरवाईज एवं माॅनीटर कर जिला न्यायाधीश को अवगत कराए जाने के लिए कमेटियां गठित की गई है। जिला मुख्यालय झाबुआ की कमेटी में श्री महेश कुमार शर्मा विशेष न्यायाधीश ;ेबध्ैज् च्व्। ।बजण्द्ध झाबुआ, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ झाबुआ, श्री दिनेश जैन प्रशासनिक अधिकारी झाबुआ, तहसील पेटलावद की कमेटी में श्री जे.सी.राठौर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पेटलावद, अध्यक्ष अभिभाषक संघ पेटलावद, नायब नाजिर तहसील न्यायालय पेटलावद, तहसील थांदला की कमेटी में श्री नदीमखान व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 थांदला, अध्यक्ष अभिभाषक संघ थांदला तथा नायब नाजिर तहसील न्यायालय थांदला को रखा गया है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाए। कोई अधिवक्ता व पक्षकार उक्त निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो इसकी सूचना जिला न्यायाधीश द्वारा बार काउसिल मध्य प्रदेश तथा संबंधित बार एसोसिएशन को देते हुए उच्च न्यायालय को उचित कार्यवाही किए जाने के लिए अवगत कराया जाएगा। उच्च न्यायालय द्वारा इस परिपत्र के प्रभावशील होने की दिनांक से आगामी आदेश तक के लिए यूनिट मापदण्ड में 50 प्रतिशत की छुट दी गई है। यूनिट मापदण्ड के संबंध में पूर्व परिपत्र की प्रभावशीलता इस परिपत्र के प्रभावित रहने तक के लिए बढाई गई है।


मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा 25 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर श्री सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे


झाबुआ।  मध्य प्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माह जनवरी 2021 के  अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओ, व्यक्तियों का सम्मान और नवाचारों का शुभारम्भ के साथ ही इस अवसर पर लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कलेक्टर श्री रोहित सिंह को प्रदेश में 25 जनवरी 2021 को मिन्टों हाॅल भोपाल में प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टों एवं शील्ड प्रदान की जावेगी। कार्यक्रम में सभी विभागीय मंत्रीगण, मुख्य सचिव के साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। जिले द्वारा सतत रूप से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। व्हाट्सअप के माध्यम से लोक सेवा गारंटी की चयनित सेवाओं को प्रदान किया जा रहा है। कोरोना काल मेें व्हाट्सअप चैटबाॅट के माध्यम से सेवाएं और शासन की जानकारी प्रदान करने वाला झाबुआ जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। आयुष्मान कार्ड का पंजीयन को अभियान के रूप में प्रदेश स्तर पर क्रियान्वयन में उपलब्धि हासिल हुई है। मुख्यमंत्री हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण में झाबुआ जिला प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही टाॅप 10 में निरंतर स्थान प्राप्त किया गया है। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आधार पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। 38 सेवाओं को समाधान एक दिवस तत्काल सेवा के माध्यम से एक ही दिवस सेवाएं प्रदान की जा रही है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 560 सेवाएं अधिसूचित की जा चुकी है। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से 250 से अधिक सेवाओं को ूूूण्उचमकपेजतपबजण्हवअण्पद एवं ूूूण्सवोमअंण्हवअण्पद के द्वारा प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के द्वारा सतत जमीनी स्तर के प्रयासों के फलस्वरूप आज जिले को सुशासन के निर्धारित पैमाने पर प्रदेश में अलग पहचान बनाई है। उनकी कार्य कुशलता एवं कार्य शैली से जनता के कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा रहा है। साथ ही अपने नवाचार एवं ऊर्जावान कार्य शैली से सभी विभागों के कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति आई है। आम नागरीक शासन की सेवाओं को सरल एवं सुलभ तरीके से प्राप्त कर रहे हैं। इन्ही प्रयासों से झाबुआ जिला प्रदेश में सभी विभागों के कार्यो में अव्वल आया है। मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के संदर्भ में मुख्यमंत्री जन सेवा योजना अंतर्गत नवीन सेवाओं का शुभारम्भ किया जावेगा मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा नागरिकों को वर्तमान में लोक सेवा गारंटी की सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाएं - आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी 181 पर काॅल के माध्यम से प्रदाय की जा रही है। इस सेवा का विस्तार करते हुए तीन और सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाएं खसरा, खतोनी एवं नक्शे की प्रतिलिपि सीएम जनसेवा ;ठमजं टमतेपवदद्ध के माध्यम से प्रदाय किया जावेगा। कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश के लिए व्हाट्सअप चैकबाॅट सर्विस का शुभारम्भ किया जावेगा। मान्य अनुमोदन सेवा (समय सीमा में अनुमोदन नहीं होने पर स्वतः निराकरण) का शुभारम्भ किया जावेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा हितग्राहियों से चर्चा भी की जावेगी।


वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विक्रेताओं का प्रशिक्षण दिया गया


jhabua news
झाबुआ,। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में इंदौर संभाग के सभी जिलों के उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक झाबुआ के सभा कक्ष में वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ।म्च्क्ै के द्वारा च्व्ै मशीन किये जाने वाले वितरण के संबंध में ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग में खाद्य विभाग के प्रमुख  सचिव श्री फेज अहमद किदवई, संचालक श्री तरुण पिथोड़े एवं उप संचालक उपस्थित थे। सर्व प्रथम संचालक द्वारा विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और शासन की मंशा तथा विक्रेताओं से अपेक्षा के संबंध में बताया गया । प्रमुख सचिव  द्वारा बताया गया कि वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत पूरे भारत मे कोई पात्र हितग्राही कही से भी अपने हक का खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। इसके लिए सभी हितग्राहियों के आधार अपडेट किये जाने के लिए विक्रेताओं को बताया। इसके पश्चात स्लाइड के माध्य्म से ंमचके के सभी बिन्दुओ पर विस्तृत जानकारी दी गयी एवं अंत मे सभी जिलों के विक्रेताओं को आने वाली समस्याओं के बारे विक्रेताओं से वन टू वन चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और उनका निराकरण किया। प्रशिक्षण के दौरान सभी विक्रेताओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।


गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का पूर्व अभ्यास


jhabua news
झाबुआ। प्रभारी कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने रविवार को यहां शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर 26 जनवरी के मुख्य समारोह का अंतिम रिर्हसल किया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, संयुक्त परेड की सलामी, परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह ईस्क्या, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आर.जी. शाक्य, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडियार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजयसिंह चैहान, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक सुश्री गीता दुबे, श्री लोकेन्द्र सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: